हार्ट इन्फेक्शन : यह समस्या दिल में बैक्टीरिया या वायरस के कारण होने वाले इन्फेक्शन के कारण होती है। इस इंफेक्शन के कारण धमनियों को नुकसान पहुंचता है और हृदय ठीक ढंग से पूरे शरीर में ब्लड सप्लाय नहीं कर पाता।
यह सभी समस्याएं हार्ट डिजीज कहलाती हैं। ऐसी स्थिति में आपको अपने खानपान का खास ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। हार्ट डिजीज में कैफीन का उपयोग (Caffeine in Heart Disease patients) के बारे में आगे जानने से पहले आइए जानते हैं ह्रदय रोग से जुड़े लक्षणों के बारे में। आइए अब जानते हैं ह्रदय रोग से जुड़े लक्षण कौन से हो सकते हैं।
और पढ़ें: पुरुष हार्ट हेल्थ को लेकर अक्सर करते हैं ये गलतियां

क्या हैं हार्ट डिजीज के लक्षण? (Symptoms of Heart disease)
जब आपको दिल की समस्या होने लगती है, तो कुछ लक्षणों पर आपको ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यदि व्यक्ति इस समस्याओं को नजरअंदाज करता है, तो उसे आगे चलकर हार्ट डिजीज (Heart disease) की समस्या झेलनी पड़ सकती है। कई बार यह समस्या इतनी गंभीर होती है कि व्यक्ति की मौत हो सकती है। आइए अब जानते हैं हार्ट डिजीज से जुड़े लक्षणों के बारे में –
- चेस्ट पेन होना
- सीने में जकड़न महसूस होना
- गले, पेट और बाजुओं में दर्द होना
- दिल की धड़कन में अनियमितता
- सांस लेने में तकलीफ होना
- हाथों और पैरों का सुन्न हो जाना
- चक्कर आना
- थकान होना
- उल्टी की समस्या होना
और पढ़ें: हार्ट पेशेंट्स ट्राय करेंगे यह डेजर्ट्स, तो उनकी सेहत को नहीं होगा कोई नुकसान!
यह सभी लक्षण हार्ट डिजीज (Heart disease) की ओर इशारा करते हैं। इसलिए इन्हें समझकर आपको हार्ट डिजीज में सही उपचार लेने की जरूरत पड़ती है। साथ ही साथ आपको आपके आहार में बदलाव लाने की भी जरूरत पड़ती है। आइए जानते हैं हार्ट डिजीज में कैफीन का उपयोग (Caffeine in Heart Disease patients) किस तरह किया जा सकता है और रिसर्च इसके बारे में क्या कहती है।
और पढ़ें: हार्ट ब्लॉकेज में योगा : इस कठिन समस्या का आसान समाधान
कैसे किया जा सकता है हार्ट डिजीज में कैफीन का उपयोग? (Caffeine in Heart Disease patients)
अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (American Heart Association) में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रोजाना दिन में दो कप कैफीनयुक्त कॉफी पीने से हार्ट संबंधित समस्याओं का रिस्क कम किया जा सकता है। खास तौर पर इन समस्याओं में हार्ट फेलियर (Heart failure) का जिक्र किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग कॉफी पीना पसंद करते हैं, उनमें हार्ट फेलियर जैसी समस्या का रिस्क कम हो सकता है। लेकिन यह फायदा उन लोगों को नहीं मिलता, जो डीकैफ कॉफी (decaf coffee) का इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर कॉफी को अच्छी ड्रिंक नहीं माना जाता, खास तौर पर हार्ट से जुड़ी समस्याओं में कैफीन का इस्तेमाल कम करने की सलाह दी जाती है। लेकिन हार्ट फेलियर जैसी समस्याओं में कॉफी के सेवन से फायदे देखे गए हैं। हालांकि कॉफी बनाने के अलग-अलग तरीकों का प्रभाव भी हार्ट डिजीज पर अलग-अलग तरह से देखा जाता है। इसलिए इस पर अब और भी रिसर्च की जरूरत पड़ सकती है। आमतौर पर इस रिपोर्ट के मुताबिक कैफीन युक्त कॉफी आपको हार्ट फेलियर जैसी समस्याओं से बचा सकता है।