backup og meta

क्या हार्ट डिजीज में कैफीन का उपयोग करना सही है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Sayali Chaudhari · फार्मेकोलॉजी · Hello Swasthya


Toshini Rathod द्वारा लिखित · अपडेटेड 03/12/2021

    क्या हार्ट डिजीज में कैफीन का उपयोग करना सही है?

    हार्ट से जुड़ी समस्याएं व्यक्ति के लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। यदि समय पर हार्ट डिजीज का इलाज न कराया जाए, तो यह आपके लिए जान का जोखिम भी खड़ा कर सकती हैं, इसलिए समय रहते इसके लक्षणों को पहचान कर हार्ट डिजीज (Heart disease) की समस्या को सामान्य बनाने की कोशिश करनी चाहिए। हार्ट डिजीज से ग्रसित लोगों को अपने खानपान पर खास ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। किसी भी गलत तरह का आहार आपकी हार्ट डिजीज की समस्या को बदतर बना सकता है, इसलिए खाद्य पदार्थों का चयन हार्ट डिजीज के समस्या में सोच समझकर करने की सलाह दी जाती है। आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे खाद्य पदार्थ की, जो लोगों के बीच काफी फेमस है। हम बात करने जा रहे हैं हार्ट डिजीज में कैफीन का उपयोग किस तरह किया जा सकता है। हार्ट डिजीज में कैफीन का उपयोग (Caffeine in Heart Disease patients) करना सही है या नहीं, यह जानने से पहले आपको हार्ट डिजीज से जुड़ी यह जानकारी होना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं हार्ट डिजीज से संबंधित यह जानकारी।

    क्या है हार्ट डिजीज (Heart disease)? 

    जैसा कि आप सभी जानते हैं, मनुष्य का हृदय एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। जो लगातार शरीर के काम को चलाए रखने के लिए ब्लड पंप करता है और पूरे शरीर में ऑक्सीजन की आपूर्ति करता है। जब दिल के काम में किसी तरह की समस्या उत्पन्न होती है, तो इसे ह्रदय रोग कहा जाता है। हृदय रोग आमतौर पर ब्लड वेसल्स और रक्त संचार प्रणाली से जुड़े होते हैं। कभी कभी हार्ट डिजीज (Heart disease) किसी अन्य तरह की बीमारी से भी जुड़ी होती है। यही वजह है कि आपको हृदय रोग के दौरान खास ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। आइए अब जानते हैं हार्ट डिजीज के प्रकारों के बारे में।

    और पढ़ें :हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट में क्या अंतर है?

    क्या हैं हार्ट डिजीज के प्रकार? (Types of Heart disease)

    जैसा कि हमने पहले जाना हार्ट डिजीज (Heart disease) अलग-अलग तरह की हो सकती हैं। ये समस्याएं आमतौर पर आपकी आर्टरी और रक्त संचार प्रणाली से जुड़ी हो सकती हैं। यही वजह है कि हार्ट डिजीज के प्रकार भी अंदरूनी अंगों से जुड़े हुए होते हैं। हार्ट डिजीज में कैफीन का उपयोग (Caffeine in Heart Disease patients) से पहले आइए जानते हैं हार्ट डिजीज के प्रकार कौन कौन से हैं।

    कोरोनरी आर्टरी डिजीज : यह हार्ट डिजीज (Heart disease) में खतरनाक स्थिति मानी जाती है। इस स्थिति में कोरोनरी आर्टरी में वसा जमा होने लगती है। जिसकी वजह से यह ब्लॉक हो जाती है। समय के साथ वसायुक्त प्लाक कठोर होता चला जाता है, जिसकी वजह से आर्टरी को नुकसान पहुंचता है। यही वजह है कि यह पूरे शरीर में ऑक्सीजन युक्त ब्लड की आपूर्ति नहीं कर पाती और व्यक्ति कोरोनरी आर्टरी डिजीज (Coronary artery disease) से ग्रस्त हो जाता है।

    हार्ट एरिथमिया : दिल से जुड़ी समस्याओं में एक ऐसी समस्या है हार्ट एरिथमिया, जिसमें हृदय की धड़कन अनियमित हो जाती है। उदाहरण के तौर पर जब ह्रदय सामान्य से तीव्र गति से धड़कता है, तो इसे टैकीकार्डिया (Tachycardia) के नाम से जाना जाता है।

    कार्डियोमायोपैथी : इस समस्या में हृदय में मौजूद मांसपेशियां बड़ी और मोटी हो जाती है, जिसकी वजह से ब्लड सप्लाय में तकलीफ होती है। जिसका सीधा प्रभाव आपके शरीर के जरूरी अंगों पर पड़ता है।

    और पढ़ें: हार्ट डिजीज के लिए जड़ी-बूटियों का उपयोग हो सकता है फायदेमंद, जान लीजिए इनके नाम

    एथेरोस्क्लेरोसिस : एथेरोस्क्लेरोसिस (Atherosclerosis) की समस्या में व्यक्ति के दिल की धमनिया सख्त हो जाती हैं और इससे धमनियों को नुकसान पहुंचता है। जिसकी वजह से ब्लड सप्लाय में समस्याएं उत्पन्न होती है।

    हार्ट इन्फेक्शन : यह समस्या दिल में बैक्टीरिया या वायरस के कारण होने वाले इन्फेक्शन के कारण होती है। इस इंफेक्शन के कारण धमनियों को नुकसान पहुंचता है और हृदय ठीक ढंग से पूरे शरीर में ब्लड सप्लाय नहीं कर पाता।

    यह सभी समस्याएं हार्ट डिजीज कहलाती हैं। ऐसी स्थिति में आपको अपने खानपान का खास ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। हार्ट डिजीज में कैफीन का उपयोग (Caffeine in Heart Disease patients) के बारे में आगे जानने से पहले आइए जानते हैं ह्रदय रोग से जुड़े लक्षणों के बारे में। आइए अब जानते हैं ह्रदय रोग से जुड़े लक्षण कौन से हो सकते हैं।

    और पढ़ें: पुरुष हार्ट हेल्थ को लेकर अक्सर करते हैं ये गलतियां

    हार्ट डिजीज में कैफीन का उपयोग (Caffeine in Heart Disease patients)

    क्या हैं हार्ट डिजीज के लक्षण? (Symptoms of Heart disease)

    जब आपको दिल की समस्या होने लगती है, तो कुछ लक्षणों पर आपको ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यदि व्यक्ति इस समस्याओं को नजरअंदाज करता है, तो उसे आगे चलकर हार्ट डिजीज (Heart disease) की समस्या झेलनी पड़ सकती है। कई बार यह समस्या इतनी गंभीर होती है कि व्यक्ति की मौत हो सकती है। आइए अब जानते हैं हार्ट डिजीज से जुड़े लक्षणों के बारे में –

    • चेस्ट पेन होना
    • सीने में जकड़न महसूस होना
    • गले, पेट और बाजुओं में दर्द होना
    • दिल की धड़कन में अनियमितता
    • सांस लेने में तकलीफ होना
    • हाथों और पैरों का सुन्न हो जाना
    • चक्कर आना
    • थकान होना
    • उल्टी की समस्या होना

    यह सभी लक्षण हार्ट डिजीज (Heart disease) की ओर इशारा करते हैं। इसलिए इन्हें समझकर आपको हार्ट डिजीज में सही उपचार लेने की जरूरत पड़ती है। साथ ही साथ आपको आपके आहार में बदलाव लाने की भी जरूरत पड़ती है। आइए जानते हैं हार्ट डिजीज में कैफीन का उपयोग (Caffeine in Heart Disease patients) किस तरह किया जा सकता है और रिसर्च इसके बारे में क्या कहती है।

    और पढ़ें: हार्ट ब्लॉकेज में योगा : इस कठिन समस्या का आसान समाधान

    कैसे किया जा सकता है हार्ट डिजीज में कैफीन का उपयोग? (Caffeine in Heart Disease patients)

    अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (American Heart Association) में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रोजाना दिन में दो कप कैफीनयुक्त कॉफी पीने से हार्ट संबंधित समस्याओं का रिस्क कम किया जा सकता है। खास तौर पर इन समस्याओं में हार्ट फेलियर (Heart failure) का जिक्र किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग कॉफी पीना पसंद करते हैं, उनमें हार्ट फेलियर जैसी समस्या का रिस्क कम हो सकता है। लेकिन यह फायदा उन लोगों को नहीं मिलता, जो डीकैफ कॉफी (decaf coffee) का इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर कॉफी को अच्छी ड्रिंक नहीं माना जाता, खास तौर पर हार्ट से जुड़ी समस्याओं में कैफीन का इस्तेमाल कम करने की सलाह दी जाती है। लेकिन हार्ट फेलियर जैसी समस्याओं में कॉफी के सेवन से फायदे देखे गए हैं। हालांकि कॉफी बनाने के अलग-अलग तरीकों का प्रभाव भी हार्ट डिजीज पर अलग-अलग तरह से देखा जाता है। इसलिए इस पर अब और भी रिसर्च की जरूरत पड़ सकती है। आमतौर पर इस रिपोर्ट के मुताबिक कैफीन युक्त कॉफी आपको हार्ट फेलियर जैसी समस्याओं से बचा सकता है।

    और पढ़ें: क्या है धीमी हार्ट पल्स रेट की समस्या? जानिए इस आर्टिकल के जरिए!

    हार्ट डिजीज में कैफीन का उपयोग कुछ लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकता है, लेकिन यदि आपको हार्ट की समस्याओं से के साथ-साथ अन्य समस्याएं भी हैं, तो आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही कैफीन का इस्तेमाल करना चाहिए। हार्ट डिजीज में कैफीन का उपयोग (Caffeine in Heart Disease patients) आपके लिए सही होगा या नहीं इसकी जानकारी आपको बेहतर रूप से डॉक्टर दे सकते हैं, इसलिए डॉक्टर की सलाह के बाद ही आपको ही सीमित मात्रा में कॉफी का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा आप की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और दी जाने वाली दवाइयों को भी ध्यान रखने की जरूरत पड़ सकती है। जिसके बाद हार्ट डिजीज में कैफीन का उपयोग आप अपनी स्थिति के अनुसार कर सकते हैं।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    Sayali Chaudhari

    फार्मेकोलॉजी · Hello Swasthya


    Toshini Rathod द्वारा लिखित · अपडेटेड 03/12/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement