backup og meta

जान लीजिए इस गंभीर हार्ट इंफेक्शन के कारण, ताकि समय रहते कर सकें बचाव

जान लीजिए इस गंभीर हार्ट इंफेक्शन के कारण, ताकि समय रहते कर सकें बचाव

बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस (Bacterial endocarditis) एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो हार्ट वॉल्व की आंतरिक परत को प्रभावित करता है। हार्ट में चार वॉल्व होते हैं जो हार्ट के जरिए पूरी बॉडी में ब्लड को फ्लो करते हैं। जब किसी व्यक्ति को बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस होता है तो ये वॉल्व ठीक से काम नहीं करते। इसकी वजह से दिल को अधिक मेहनत करनी पड़ती है। कई बार हार्ट पर्याप्त मात्रा में ब्लड पंप नहीं कर पाता।

बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस (Bacterial endocarditis) बैक्टीरिया का बॉडी में कोशिकाओं और दूसरी चीजों के जुड़ने का कारण बन सकता है। इसे वेजेटेशन vegetation कहा जाता है। ये शरीर के कई हिस्सों में ट्रैवल कर सकते हैं और परेशानियों का कारण बन सकते हैं। वयस्कों में, महिलाओं की तुलना में पुरुषों में बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस अधिक आम है। सामान्य हृदय वाले लोगों में जिनमें कोई रिस्क फैक्टर नहीं है उनमें इस इंफेक्शन (Heart Infections) के होने के चांसेज बेहद कम होते हैं।

बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस के कारण (Bacterial Endocarditis Causes)

बैक्टीरिया बॉडी में कई तरीक़ों से प्रवेश कर सकता है। पहले मौजूद दिल से जुड़ी बीमारियां बैक्टीरिया के द्वारा हार्ट के प्रभावित होने का रिस्क बढ़ा देती हैं। आपके बच्चे को बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस होने का खतरा बहुत ज्यादा होगा अगर उसके साथ निम्न कंडिशन हैं।

  • आर्टिफिशियल हार्ट वॉल्व
  • पहले कभी बैक्टीरियल एंडाकार्डाइटिस हुआ हो
  • कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज
  • हार्ट ट्रांसप्लांट होने के बाद हार्ट वॉल्व ठीक से काम न कर रहे हों

बॉडी में बैक्टीरिया के प्रवेश करने के निम्न कारण भी हो सकते हैं।

बता दें कि सभी प्रकार के बैक्टीरिया इंफेक्शन का कारण नहीं बनते। दो प्रकार के बैक्टीरिया ज्यादातर बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस के लिए जिम्मेदार होते हैं। वे हैं स्टेफिलोकोकी (Staphylococci) और स्ट्रेपटोकोकी (Streptococci)

और पढ़ें: लेफ्ट साइड हार्ट फेलियर के क्या होते हैं लक्षण और किन समस्याओं का करना पड़ता है सामना?

बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस के रिस्क फैक्टर्स (Risk Factors of Bacterial Endocarditis)

बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस का रिस्क उन लोगों को अधिक होता है जिनके हार्ट वॉल्व डैमेज होते हैं या हार्ट वॉल्व में किसी प्रकार की परेशानी होती है। हालांकि यह स्थिति कभी-कभी स्वस्थ हृदय वाले लोगों को भी हो जाती है। आपको बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस का रिस्क हो सकता है अगर निम्न परिस्थितियां हैं।

उम्र का अधिक होना (Older age)

अगर उम्र 60 से ज्यादा है। एंडोकार्डाइटिस 60 से ऊपर उम्र वाले लोगों में ज्यादा देखा जाता है।

आर्टिफिशियल हार्ट वॉल्व (Artificial Heart Valve)

अगर आपका वॉल्व आर्टिफिशियल है। जर्म्स नॉर्मल हार्ट वॉल्व की तुलना में आर्टिफिशियल हार्ट वॉल्व से जल्दी अटैच हो जाते हैं।

बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस

डैमेज्ड हार्ट वॉल्व (Damaged Heart Valve)

कुछ मेडिकल कंडिशन जैसे कि रूमेटिक फीवर और इंफेक्शन किसी एक या दोनों हार्ट वॉल्व को डैमेज कर सकता है। जिससे इंफेक्शन का रिस्क बढ़ जाता है।

जन्मजात हृदय रोग (Congenital Heart disease)

अगर आप किसी प्रकार के हार्ट डिफेक्ट्स जैसे कि अनियमित दिल की धड़कन या एब्नॉर्मल हार्ट वॉल्व के साथ पैदा हुए हैं तो आपका हृदय इंफेक्शन के प्रति अधिक संवेदनशील होगा।

और पढ़ें: Ventricular septal defect: वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (जन्मजात हृदय दोष) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

इंप्लांटेड हार्ट डिवाइस (Implanted Heart device )

बैक्टीरिया इंप्लांटेड हार्ट डिवाइस जैसे कि पेसमेकर से आसानी से अटैच हो जाते हैं और फिर हार्ट की लाइनिंग पर इंफेक्शन का कारण बनते हैं।

अवैध आईवी ड्रग (IV Drug) का उपयोग

अवैध आईवी ड्रग्स का उपयोग करने वाले लोगों के लिए कन्टैमिनैटेड नीडल और सीरिंज का उपयोग करते हैं जिसमें बैक्टीरिया हो सकते हैं जो एंडोकार्डाइटिस का कारण बनते हैं।

डेंटल हायजीन ना रखना (Dental Hygiene)

हेल्दी मुंह और हेल्दी मसूड़े अच्छी हेल्थ के लिए जरूरी है। अगर आप ब्रश और फ्लॉसिंग रोज नहीं करते तो बैक्टीरिया मुंह के अंदर विकसित होकर मसूड़ों में कट लगने की वजह से ब्लडस्ट्रीम में प्रवेश कर सकते हैं।

कैथेटर (Catheter)

यदि लंबे समय तक आपकी डायलिसिस होती है, तो कैथेटर के माध्यम से बैक्टीरिया ब्लड स्ट्रीम तक पहुंच सकते हैं।

और पढ़ें : राइट साइड हार्ट फेलियर के लक्षणों को न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं जानलेवा

बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस के लक्षण क्या हैं? (Bacterial endocarditis Symptoms)

  • फ्लू जैसे लक्षण जैसे कि बुखार, ठंड लगना, थकान, जॉइंट और मसल्स में दर्द, रात को पसीना आना और सिर दर्द
  • सीने में दर्द
  • यूरिन में खून आना
  • ठंड लगना
  • ज्यादा पसीना आना
  • त्वचा पर लाल चकत्ते होना
  • मुंह में या जीभ पर सफेद धब्बे
  • जोड़ों में दर्द और सूजन
  • मांसपेशियों में दर्द
  • यूरिन का रंग असामान्य होना
  • थकान
  • खांसी
  • सांस लेने में कठिनाई
  • गले में खराश
  • साइनस और सिर दर्द
  • मतली या उलटी
  • वजन घटना

बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस के बारे में पता कैसे लगाया जाता है? (Diagnosis Bacterial Endocarditis)

बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस

डॉक्टर लक्षणों को समझने के साथ ही मेडिकल हिस्ट्री पूछेगा। इसके साथ ही वे कुछ टेस्ट करवाने के लि कह सकते हैं तो जो निम्न प्रकार हैं।

इकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram)

इस टेस्ट के जरिए हार्ट का स्ट्रक्चर और यह कितने अच्छे तरीके से काम कर रहा है इसके बारे में पता किया जाता है। इस टेस्ट में साउंड वेव का उपयोग करके हार्ट और हार्ट वॉल्वस की इमेजेस ली जाती हैं।

कंप्लीट ब्लड काउंट (Complete blood count)

इस टेस्ट के जरिए ब्लड में मौजूद सभी प्रकार की कोशिकाओं का पता लगाया जाता है। जिसमें लाल रक्त कोशिकाएं, सफेद रक्त कोशिकाएं और प्लेटलेट्स शामिल हैं।

ब्लड कल्चर (Blood Culture)

इस टेस्ट के जरिए ब्लड में इंफेक्शन के बारे में बता किया जाता है।

इसके अलावा डॉक्टर कार्डिएक सीटी, यूरिन टेस्ट, ब्रेन की एमआरआई, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी रिकमंड कर सकते हैं।

और पढ़ें: हार्ट फेलियर से बचने के लिए किन आयनोट्रोप्स का किया जाता है इस्तेमाल?

बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस से कॉम्प्लिकेशन क्या हो सकते हैं? (Bacterial endocarditis Complications)

बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस की वजह से निम्न कॉम्प्लिकेशन हो सकते हैं।

  • हार्ट फेलियर (Heart failure)
  • हार्ट वॉल्व डैमेज होना
  • हार्ट ब्लॉक (Heart block)
  • हार्ट अटैक (Heart attack)
  • ब्रेन एबसेसेज
  • मेनिनजाइटिस
  • स्ट्रोक (Stroke)
  • सीजर्स
  • फेफड़ों में ब्लड क्लॉट
  • निमोनिया (Pneumonia)
  • किडनी में इंफेक्शन और डैमेज
  • स्पलीन इंलार्जमेंट और डैमेज
  • डेथ

और पढ़ें: Heart Valve Stenosis: हार्ट वॉल्व स्टेनोसिस के कारण किन समस्याओं का करना पड़ता है सामना?

बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस का इलाज (Treatment of Bacterial Endocarditis) कैसे किया जाता है?

एंटीबायोटिक्स बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस का मुख्य ट्रीटमेंट है। एंटीबायोटिक का प्रकार कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। जिसमें बैक्टीरिया का टाइप और आर्टिफिशियल हार्ट वॉल्व शामिल है। अगर आर्टिफिशियल हार्ट वॉल्व है तो डॉक्टर बेस्ट ट्रीटमेंट प्लान निश्चित करते हैं।

उपचार के दौरान आपको कई हफ्तों तक एंटीबायोटिक्स का सेवन करना पड़ सकता है। एंटीबायोटिक्स आईवी के द्वारा दी जा सकती है। पहले वीक हॉस्पिटल में रहना पड़ सकता है। इसके बाद आप आईवी एंटीबायोटिक्स को घर पर ले सकते हैं। ट्रीटमेंट के आगे के पड़ाव में आप ओरल एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) ले सकते हैं।

अगर हार्ट वॉल्व का डैमेज सीरियस है तो हार्ट सर्जरी की जरूरत हो सकती है। सर्जरी के द्वारा डैमेज हार्ट वॉल्व को रिपेयर या रिप्लेस किया जा सकता है। आपको एंडोकार्डाइटिस को क्लियर करने के लिए भी सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। ऐसा तब होता है जब एंटीबायोटिक्स इंफेक्शन (Infection) पर अच्छी तरह काम नहीं करतीं।

उम्मीद करते हैं कि आपको बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस (Bacterial Endocarditis) संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

[embed-health-tool-heart-rate]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Endocarditis/https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/endocarditis/symptoms-causes/syc-20352576/ Accessed on 6th July 2021

Bacterial Endocarditis/https://www.stlouischildrens.org/conditions-treatments/bacterial-endocarditis/Accessed on 6th July 2021

Bacterial Endocarditis/https://www.cedars-sinai.org/health-library/diseases-and-conditions/b/bacterial-endocarditis-adult.html/Accessed on 6th July 2021

Endocarditis/https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/16957-endocarditis/Accessed on 6th July 2021

Prevention of infective endocarditis/https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/17446442/Accessed on 6th July 2021

endocarditis/https://medlineplus.gov/ency/article/001098.htm/Accessed on 6th July 2021

 

Current Version

21/02/2022

Manjari Khare द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

हार्ट प्रॉब्लम है! आम के सेवन से पहले जानिए क्या कहती है रिसर्च रिपोर्ट्स?

 ब्रैडीकार्डिया : स्लो हार्ट रेट को नजरअंदाज करने की गलती कभी न करें!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Manjari Khare द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/02/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement