और पढ़ें : Diuretics in Cardiomyopathy: कार्डियोपैथी में डाइयुरेटिक्स के फायदे तो हैं, लेकिन इसके सीरियस साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं!
दाल (Lentils)

हार्ट के लिए प्लांट बेस्ड प्रोटीन में दालें भी शामिल है। लाल या हरी दाल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर और महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं। मसूर और अन्य फलियां (जैसे सेम, मटर, नट, और बीज) में भी पूर्ण प्रोटीन होता है। पैकेज प्रदान करते हैं। इसमें फाइटोन्यूट्रिएंट्स भी मौजूद होता है। हार्ट पेशेंट के लिए यह इसलिए भी फायदेमंद है, क्योंकि इनमें एंटीऑक्सिडेंट की भी भरपूर पॉलीफेनोल्स होते हैं। प्रोटीन के दाल सबसे आसानी से मिलने वाला विकल्प है।
और पढ़ें: जानिए क्या हैं हार्टबीट बढ़ने के अन्य रीजन्स, इन्हें नजरअंदाज करने की गलती न करें!
मूंगफली (Peanut)
दिल के रोगियों के लिए प्लांट बेस्ड प्रोटीन सोर्स में प्रोटीन भी एक अच्छा विकल्प है। मूंगफली प्रोटीन से भरपूर होने के साथ इसमें हेल्दी फेट्स भी पाए जाते हैं। इसके प्रति ½ कप लगभग 20.5 ग्राम प्रोटीन होता है। मूंगफली में आप पीनट बटर भी ले सकते हैं। यूएसडीए के अनुसार इसके दो बड़े चम्मच में लगभग 7 ग्राम प्रोटीन साथ हेल्दी मोनोअनसैचुरेटेड फैट पाए जाते हैं, जो हार्ट के लिए अच्छा होता है।
और पढ़ें : Heartbeat Vector: तेज दिल की धड़कन? कहीं हार्ट बीट वेक्टर की राह में तो नहीं आप!
चीया सीड्स (Chia seeds)
चीया सीड्स भी प्लांट बेस्ड प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स है। यह एक लो कैलोरी डायट है और इसमें हाय प्रोटीन के आलावा फाइबर और ओमेगा -3 फैटी एसिड की भरपूर मात्रा पायी जाती है, जोकि हार्ट के लिए अच्छा माना जाता है। चिया सीड्स प्रोटीन का एक पूर्ण स्रोत है, इसके प्रति चम्मच 2 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। आप इसकी एक स्मूदी भी बनाकर ले सकते हैं। यह वेट लॉस के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है, जोकि कई बीमारियों से बचाता है।
और पढ़ें: दिल की जरूरतों को पूरा कर सकती है पेसमेकर डिवाइस!
नट्स (Nuts)
नट्स भी प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है। नट्स में बदाम और पिस्ता आदि लिया जा सकता है। मेयो क्लिनिक के अनुसार, इसमें प्रोटीन के अलावा, हार्ट के लिए हेल्दी असंतृप्त फैट भी पाया जाता है, जोकि कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी कम करता है। इसमें बादाम, पिस्ता, काजू, अखरोट और हेजलनट्स शामिल हैं, जिसे अपने डायट में शामिल किया जा सकता है। इसे आप सलाद, स्मूदी, या सब्जियों में डालकर ले सकते हैं।
और पढ़ें : Acute Decompensated Heart Failure: जानिए एक्यूट डीकंपनसेटेड हार्ट फेलियर के लक्षण, कारण और इलाज!
ब्लेक बींस (Black Beans)
दिल के रोगियों के लिए प्लांट बेस्ड प्रोटीन सोर्स में ब्लैक बींस भी काफी फायदेमंद है। बींस में ब्लैक के अलावा अन्य तरक के बींस भी लिए जा सकते हैं, जैसे कि आप अपनी पसंदीदा क्रैनबेरी बीन्स, किडनी बीन्स और व्हाइट बींस आदि भी ले सकते हैं। बींस में आपको 20 से अधिक किस्में मिलेंगी और वे सभी आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती हैं। इसमें प्रोटीन के अलावा फाइबर, फोलेट, मैग्नीशियम और आयर की भी अच्छी मात्रा पायी जाती है। यूएसडीए के मुताबिक आधा कप ब्लैक बीन्स में 5 ग्राम प्रोटीन होता है।