दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को 81 साल की उम्र में निधन हो गया। वेे लंबे समय से दिल की बीमारी से लड़ रही थीं। फोर्टिस हॉस्पिटल द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया कि उन्हें सीने में तकलीफ के बाद ओखला स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 जुलाई की सुबह शीला दीक्षित को कार्डिएक अरेस्ट की गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल लाया गया था।