और पढ़ें: स्टडी: टाइप 2 डायबिटीज में डायस्टोलिक प्रेशर पर पड़ सकता है प्रभाव!
डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर को कम करने के तरीके (Ways to Lower Diastolic Blood Pressure): कैफीन और एल्कोहॉल से बचें
कैफीन वो स्टीमुलेंट हैं जिसके कारण ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। अगर आपको हायपरटेंशन की समस्या है, तो इन्हें कम मात्रा में या बिलकुल भी न लें। खासतौर पर अगर ऐसी एक्टिविटीज से पहले जिनसे ब्लड प्रेशर बढ़े जैसे एक्सरसाइज आदि। अधिक एल्कोहॉल से भी ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। इसे सीमित मात्रा में लेना ही फायदेमंद है। इसे आपको कितनी मात्रा में लेना है इसके बारे में डॉक्टर से बात करें। इसके साथ ही ऐसे फूड्स का सेवन करने से बचें जिनमें एडेड शुगर हो। इसलिए ऐसे फूड्स और ड्रिंक्स का सेवन करने से बचें, जिनमें चीनी और स्वीटनर हों जैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स, केक और कैंडीज।
वजन को सही रखें (Maintain right weight)
डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर को कम करने के तरीके (Ways to Lower Diastolic Blood Pressure) में अगला पॉइंट है अपने वजन को सही रखना। अगर आपका वजन अधिक है तो उसे कम करने से आपको डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर (Diastolic Blood Pressure) को लो करने में मदद मिल सकती है। लार्ज वेस्टलाइन से आपमें हार्ट डिजीज का जोखिम बढ़ सकता है। ऐसे में आपको अपनी वेस्टलाइन पर भी नजर रखनी चाहिए और उसे कम करने के उपायों के बारे में सोचना चाहिए। अपने वजन और वेस्टलाइन को कम करने के लिए सही आहार का सेवन करें और व्यायाम करें। अधिक समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

और पढ़ें: क्रॉनिक डायस्टोलिक हार्ट फेलियर : यह बीमारी है सामान्य हार्ट फेलियर से अलग
एक्टिव रहें (Stay active)
एक्टिव रहना न केवल सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर को कम करने और कई मानसिक व शारीरिक समस्याओं को कम करने में मददगार साबित हो सकता है। न केवल नियमित एरोबिक एक्टिविटीज और एक्सरसाइज से आपका वजन कम हो सकता है बल्कि ब्लड प्रेशर भी कम हो सकता है। रोजाना कम से कम तीस मिनटों तक व्यायाम करें।
डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर को कम करने के तरीके (Ways to Lower Diastolic Blood Pressure) : स्ट्रेस को नजरअंदाज करें (Reduce stress)