
कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए भारत सरकार और विभिन्न राज्य सरकार हरसंभव प्रयास करती नजर आ रही हैं। लेकिन, सरकार के सामने सबसे बड़ी दिक्कत लोगों को घरों से बाहर न निकलने के लिए मनाने की आ रही है। क्योंकि, भारत में कंप्लीट लॉकडाउन (Complete Lockdown) के बाद भी लोग घरों से बेवजह बाहर आने से नहीं रुक रहे हैं, जिस वजह से कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और इसके मामले भारत में एक हजार से भी ज्यादा पहुंच गए हैं। लोग पुलिसबल तैनात होने के बाद भी घरों में रुकने को तैयार नहीं है, जिस वजह से महाराष्ट्र सरकार राज्य में भारतीय सेना तैनात करने पर विचार कर सकती है। इसके दूसरी तरफ कोविड- 19 (COVID- 19) को हराने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन नमस्ते की शुरुआत की है।
कोरोना वायरस से जंग कैसे लड़ेगी भारतीय सेना (Coronavirus and Indian Army)
महाराष्ट्र सरकार के डेप्यूटी सीएम (Maharashtra Deputy CM) अजीत पवार (Ajit Pawar) ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर लोग कंप्लीट लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं करते हैं, तो उन्हें भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को घरों में रहने पर मजबूर करने के लिए भारतीय सेना को तैनात करवाना होगा। क्योंकि, अब भी देखा जा रहा है कि लोग घरों से बेवजह बाहर निकल रहे हैं और एक-दूसरे से मिल रहे हैं, जिसकी वजह से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है। आपको बता दें कि पवार ने यह चेतावनी उन रिपोर्टों के सामने आने के बाद दी है, जिनमें किसी व्यक्ति के पुलिस द्वारा न रुकने पर मोटरसाइकिल से पुलिसकर्मी को चोटिल करने की खबर सामने आई है।
निर्देशों का पालन नहीं कर रहे लोग
राज्य में लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है, लेकिन लोग फिर भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसलिए, कोरोना वायरस से जंग को जीतने के लिए भारतीय सेना की मदद ली जा सकती है। भारतीय सेना के तैनात होने के बाद लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से सख्ती की जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी एमरजेंसी स्थिति के बिना घर से बाहर न निकलें।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस आउटब्रेक : वुहान से पूरी दुनिया तक ऐसे फैला ये वायरस, ले ली 19 हजार जान
कोरोना वायरस से जंग : भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन नमस्ते’ (Operation Namaste)
कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन नमस्ते’ (Operation Namaste) की शुरुआत की है। इसका ऐलान आर्मी चीफ जनरल मनोज नरवणे (Army Chief General Manoj Naravane) ने किया है। उन्होंने कहा कि, सेना ने अतीत के सभी अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है और ऑपरेशन नमस्ते को भी सफलतापूर्वक अंजाम दिया जाएगा। आपको बता दें कि, सेना ने साउथर्न कमांड, ईस्टर्न कमांड, वेस्टर्न कमांड, सेंट्रल कमांड, नॉर्थन कमांड, साउथ कमांड और दिल्ली मुख्यालय में कोरोना हेल्प लाइन सेंटर भी बनाया है, जिसके नंबर शुक्रवार को जारी कर दिए गए थे। इस हेल्पलाइन से महामारी से जुझ रहे लोगों की मदद की जाएगी और जानकारी दी जाएगी।
इस तरह से होगा ऑपरेशन नमस्ते
कोरोना वायरस से जंग के लिए भारतीय सेना के ऑपरेशन नमस्ते में दो लक्ष्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिसमें सबसे पहले नोवेल कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सिविल अथॉरिटी को मदद दी जाएगी, जिसमें पुणे हेडक्वार्टर को महाराष्ट्र सरकार के कहने पर तुरंत फोर्स भेजना भी शामिल है। इसके साथ ही, भारतीय जल, थल और वायु सेना देशभर में 15 क्वारेंटाइन फेसिलिटी देने के लिए तैयार है। ऑपरेशन का दूसरा लक्ष्य सेना के भीतर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। जिसमें लोगों को अभिवादन करने के लिए हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करना होगा। इसी से इस अभियान का नाम ऑपरेशन नमस्ते रखा गया।
यह भी पढ़ें- शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाकर कोरोना वायरस से करनी होगी लड़ाई, लेकिन नींद का रखना होगा खास ध्यान
कोरोना वायरस अपडेट (latest news on corona)
कोरोना वायरस से जंग के लिए भारतीय सेना की तैयारी के अलावा जानते हैं कि कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े कहां तक पहुंच गए हैं। वर्ल्ड ओ मीटर के मुताबिक 30 मार्च 2020 को दोपहर 2.25 बजे तक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,24,565 हो गई है और इस खतरनाक बीमारी से जान गंवाने वालों की तादाद 34,017 हो गई है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,52,076 पहुंच गई है। इसके अलावा, अमेरिका 1,42,735 मरीजों के साथ सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज वाला देश बन गया है।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से सावधानी : क्या करें, क्या न करें? एक्सपर्ट ने दिया आपके हर सवाल का जवाब
कोरोना वायरस से जंग : भारत में मरीज (How many cases of coronavirus in India?)
भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 30 मार्च 2020 को सुबह 10.30 तक देश में 942 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान कर ली गई है। जिसमें से 99 का इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई है, वहीं 29 लोगों की जान जा चुकी है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक भारत में संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या केरल में हो गई है, जहां 194 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसके बाद महाराष्ट्र 193 मामले और कर्नाटक 80 केस का नंबर आता है।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस वैक्सीन को विकसित होने में इतना समय क्यों लग रहा है? कैसे बनती है कोई वैक्सीन
कोरोना वायरस से सावधानी
भारत सरकार ने लोगों के लिए कुछ सलाह दी है। इन एहतियात रूपी सलाह को फॉलो करने से आप कोरोना वायरस संक्रमण से काफी हद तक बच सकते हैं।
- हाथों को अच्छे से साफ करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हाथों की सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
- कुछ काम हो तभी घर से बाहर निकलें। कहीं भी भीड़ न लगाएं।
- आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें।
- छींकते या खांसते समय अपने मुंह और नाक को किसी टिश्यू पेपर या फिर कोहनी को मोड़कर ढकें।
- अगर आपको बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से मिलें।
- अपने हेल्थ केयर प्रोवाइडर की हर सलाह मानें और पूरी जानकारी प्राप्त करते रहें।
- अपने मुंह और नाक को मास्क से अच्छी तरह कवर करें कि उसमें किसी भी तरह का गैप न रहे।
- एक बार इस्तेमाल किए गए मास्क को दोबारा इस्तेमाल न करें।
- मास्क को उतारते समय पीछे से उतारें।
- मास्क का इस्तेमाल करने के बाद मास्क को डस्टबिन में फेंक दें।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें।
और पढ़ें :
इलाज के बाद भी कोरोना वायरस रिइंफेक्शन का खतरा!
क्या प्रेग्नेंसी में कोरोना वायरस से बढ़ जाता है जोखिम?
….जिसके सेवन से नहीं होगा कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस से बचाव संबंधित सवाल और उनपर डॉक्टर्स के जवाब
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है