फ्रैक्चर जिसे सामान्य भाषा में हड्डी का टूटना कहते हैं। हड्डियों का टूटना किसी भी उम्र में होने वाली समस्या है। हालांकि कई बार बढ़ती उम्र या किसी मेडिकल कंडिशन जैसे कैल्शियम की कमी की वजह से भी हड्डियां टूट जाती हैं, लेकिन हड्डियों का टूटना (Bone fracture) यानी फ्रैक्चर भी कई अलग-अलग तरह से होते हैं। आज इस आर्टिकल में स्पायरल फ्रैक्चर (Spiral Fracture) से जुड़ी पूरी जानकारी आपसे शेयर करेंगे।