नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2015 में 46 मिलियन महिलाएं ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) की समस्या से पीड़ित थीं और ऐसा माना जा रहा है कि ये आंकड़े आने वाले वक्त में और ज्यादा बढ़ सकते हैं। ऑस्टियोपोरोसिस की वजह से हड्डियां (Bone) कमजोर होने लगती हैं। वहीं अगर बात मेनोपॉज (Menopause) की करें, तो हर महिलाओं को 50 साल की उम्र के बाद मेनोपॉज की समस्या का सामना करना ही पड़ता है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो बदलती जीवनशैली की वजह से कई महिलाओं में मेनोपॉज की समस्या 50 साल की उम्र से पहले ही होने लगती है। ऐसी स्थिति में महिलाओं को ऑस्टियोपोरोसिस और मेनोपॉज (Osteoporosis and Menopause) को एक साथ समझना बेहद जरूरी हो जाता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में ऑस्टियोपोरोसिस और मेनोपॉज का आपस में क्या है तालमेल, यह समझने की कोशिश करते हैं।