लिगामेंट्स हमारे शरीर में रेशेदार कनेक्टिव टिश्यू का बैंड है, जो एक बोन से दूसरी बोन को जोड़ते हैं और हमारे जॉइंट्स को सपोर्ट देते हैं। डाउन सिंड्रोम (Down Syndrome) से पीड़ित व्यक्ति में यह लिगामेंट्स लूज हो जाते हैं, जिससे जोड़ों की फ्लेक्सिबिलिटी कहा जाता है। हालांकि, जोड़ों के लचीले होने पर हम अपने पैरों की उंगलियों को छुनें में तो सक्षम हो जाते हैं। लेकिन, यह बढ़ी हुई फ्लेक्सिबिलिटी जोड़ों में चोट का कारण भी बन सकती है। हमारे शरीर में जोड़ों की स्टेबिलिटी और फ्लेक्सिबिलिटी एक दूसरे से विपरीत तरह से जुड़े हुए हैं। इसका अर्थ है कि अगर जोड़ अधिक फ्लेक्सिबल होंगे तो कम स्टेबल होंगे। आज हम बात करने वाले हैं लिगामेनेस लेक्सिटी (Ligamentous Laxity) के बारे में, जो लिगामेंट की बीमारी है। लिगामेंट्स से जुड़ी इस समस्या के बारे में जानें विस्तार से