जैसा की सभी पेरेंट्स जानते हैं की बच्चों में खांसी और जुकाम होने पर उनसे डील कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। खासतौर से जब बात किसी नवजात शिशु (New born baby) की हो। 6 महीने से कम उम्र के शिशु आपको यह बता भी नहीं सकते की उन्हें किस प्रकार की समस्या हो रही है। इस स्थिति में आपको खुद ही समस्या का पता लगाना होता है और उसका समाधान ढूंढना होता है। किसी भी पेरेंट्स के लिए यह पता करना सबसे मुश्किल होता है की वह बच्चों की खांसी (Cough in kids) को कम करने के लिए उन्हें क्या खिलाएं और क्या न खिलाएं।