backup og meta

17 हफ्ते के बच्चे की देखभाल के लिए आपको किन जानकारियों की आवश्यकता है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Priyanka Srivastava द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/10/2021

    17 हफ्ते के बच्चे की देखभाल के लिए आपको किन जानकारियों की आवश्यकता है?

    विकास और व्यवहार

    मेरे 17 हफ्ते के बच्चे का विकास कैसा होना चाहिए?

    अब आपका शिशु  17 सप्ताह का हो गया है और इस उम्र में शिशु भाषा और शब्दों को समझने लगता है। लगभग 6 महीने की उम्र तक वह कुछ शब्दों का उच्चारण करना भी शुरू कर देता है, जैसे कि “मम्मी” और “पापा” आदि। कुछ बाल विशेषज्ञों का कहना है कि शिशु अपनी उम्र के हिसाब से कुछ शब्दों का उच्चारण करना तो सीख जाते हैं लेकिन, इन शब्दों का मतलब समझने में उन्हें थोड़ा समय लगता है। इसके अलावा, जब भी आपका शिशु कुछ कहता है, तो उस पर हंसकर अपनी प्रतिक्रिया दें। आप इस सप्ताह में अपने शिशु में कुछ अन्य बदलाव भी देख सकती हैं, जैसे कि;

    • वह लेटे हुए अपना सिर 90 डिग्री तक उठा सकता है।
    • वो जोर से हंस सकता है।
    • कुछ शब्दों को बिना अर्थ समझे बोल सकते हैं।

    मुझे 17 हफ्ते के बच्चे के विकास के लिए क्या करना चाहिए?

    आप  शिशु को कुछ सरल शब्दों का उच्चारण करना सिखाएं और उसे बोलने के लिए प्रोत्साहित करें। जो शब्द आप उन्हें सिखाना चाहते हैं, उस शब्द को बार-बार उनके सामने बोलें। इससे आपका शिशु भी आपके साथ उसे दोहराएगा। जब शिशु उन शब्दों को दोहराए, तो हसंकर उस पर अपनी प्रतिक्रिया दें। इससे आपके शिशु को भाषा और उन शब्दों के महत्त्व को समझने में मदद मिलती है।

    यह भी पढ़ें : Carpal Tunnel Syndrome : कार्पल टनल सिंड्रोम क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

    स्वास्थ्य और सुरक्षा

    मुझे डॉक्टर से अपने 17 हफ्ते के बच्चे को लेकर क्या चर्चा करनी चाहिए?

    हर डॉक्टर का शिशु के इलाज करने का अपना एक तरीका होता है। शिशु के टेस्ट और उसका इलाज यह शिशु की जरूरत के अनुसार भिन्न हो सकते हैं। आप आपके डॉक्टर से कुछ जानकारियां साझा कर सकती हैं जैसे कि;

  • डॉक्टर को बताएं  कि आपके 17 हफ्ते के बच्चे की दिनचर्या क्या है, जैसे कि उसका खाना, सोना, खेलना, रोना इत्यादि। फिर डॉक्टर  शिशु के विकास का मूल्यमापन कर सकता है ।
  • मुझे 17 हफ्ते के बच्चे की किन बातों की जानकारी होनी चाहिए?

    यहां कुछ चीजें हैं, जिनकी जानकारी आपको होनी चाहिए, जैसे​ कि-

    17 हफ्ते के बच्चे के कानों का संक्रमण

    कानों के संक्रमण को एक्यूट ओटिटिस मीडिया भी कहा जाता है। यह तब होता है, जब वायरस या बैक्टीरिया और तरल पदार्थ ईयर ड्रम के पीछे फंस जाते हैं। इस संक्रमण के कारण कान में सूजन, दर्द और कई बार बुखार की शिकायत भी हो सकती है। इसके लक्षण कुछ इस प्रकार हैं, जैसें कि

    • जब भी आपका शिशु कुछ खाता या पीता है, उसे दर्द महसूस हो सकता है।
    • 38 से 40 सेल्सियस का बुखार।
    • अचानक सर्दी का होना ।
    • कान से पानी या पस का बहना ।

    कानों का संक्रमण समय के साथ ठीक भी हो जाता है। लेकिन, आपका डॉक्टर संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए या शिशु को तकलीफ से बचाने के लिए कुछ दवाएं लिख सकता है। दवाइयां लेने के बाद दो दिन के अंदर यह संक्रमण गायब हो जाता है। इस संक्रमण से बचने के लिए कुछ कदम उठाए जा सकते हैं। अपने शिशु को किसी भी प्रकार के धुएं से दूर रखें। साथ ही अपने शिशु को स्तनपान कराती रहें। शोध बताते हैं कि स्तनपान करने वाले शिशुओं में संक्रमण की संभावना काफी कम होती है।

    इसके साथ इस बात का भी ख्याल रखें कि पेसिफायर का इस्तेमाल कम करें।

    अपने 17 हफ्ते के बच्चे को उठकर बैठने में मदद करें

    अगर शिशु उठकर न बैठ पाता हो, तो आप बैठने में उसकी मदद करें। नवजात शिशु को जबरदस्ती पकड़कर बैठाने की कोशिश न करें, क्योंकि उनकी मांसपेशियां बेहद नाजुक होती हैं। तीन से चार महीने के शिशु को आप उठाकर बैठाने में मदद कर सकती हैं।

    17 हफ्ते के बच्चे के शिशु का गोल मटोल होना

    शिशु का गोल मटोल होना मतलब मोटा होना नहीं होता। जब शिशु खेल-कूद करता है, तो उसकी लंबाई बढ़ती है और वजन अपने आप घटने लगता है। नीचे लिखे कुछ उपाय शिशु के बढ़ते वजन को रोकने में आपके काम आ सकते हैं;

  • शिशु को भूख लगने पर ही स्तनपान कराएं ।
  • भूख से ज्यादा पानी पिलाएं ।
  • अपने शिशु को लंबे अंतराल में अन्न प्राशन कराएं ।
  • यह भी पढ़ें : Asthalin : अस्थलीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    महत्वपूर्ण बातें

    मुझे 17 हफ्ते के बच्चे को लेकर किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?

    कई बार आपका शिशु स्तनपान करने से मना कर देता है। ऐसा यूं ही नहीं होता है, इसके कुछ कारण होते हैं, उनमें से कुछ इस प्रकार हैं, जैसे कि—

    • आपके शिशु को सर्दी या कफ की समस्या होने पर।
    •  वैसे तो शिशु को पांच से छह महीने में दात निकलना शुरू होते हैं, लेकिन कुछ शिशुओं में यह पहले भी हो सकता है। एक-दो दांत निकलने के बाद स्तनपान करते समय शिशु के मसूड़ों पर जोर पड़ता है, जिसके कारण वह स्तनपान नहीं कर पाते हैं।
    • शिशु के मुंह में छालों का होना।
    • स्तनों से कम दूध का आना।
    • इसके अलावा यह कुछ तरीके भी आपकी मदद कर सकते हैं।
    • अपने शिशु को ब्रेस्ट मिल्क के अलावा कोई अन्य दूध न पिलाएं।
    • दूध को बोतल में डालकर पिलाएं।
    • अपने शिशु को धीरे-धीरे आहार खिलाएं।

    अगर इसके बाद भी वह स्तनपान न करें तो अपने डॉक्टर से परामर्श ले।

    चार से सात महीने के बीच बच्चों के व्यवहार में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। इस समय बच्चे अपने लिए खाने, नींद और दूसरों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए रोना या आवाजे निकालना शुरू कर देते हैं। साथ ही वे अपने हाथों को भी हिलाना शुरू कर देते हैं। अचानक से आप इस समय यह भी महसूस कर सकते हैं कि बच्चे इस समय तक अपने आस-पास हो रही गतिविधियों की ओर आकर्षित होने लगते हैं। इसके अलावा वे हर चीजें को छूकर महसूस करने की भी कोशिश करने लगते हैं और वे खुद से ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो वे चिल्ला कर आपको यह बताने की कोशिश करने लगते है कि उन्हें वह चीज चाहिए। साथ ही कई बार देखने को मिलता है कि जब बच्चों को कोई चीज चाहिए होती है, तो वे पहले से अपने पास मौजूद चीज को फेंक देते हैं।

    उम्मीद करते हैं कि आपको 17 हफ्ते के बच्चे से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में 17 हफ्ते के बच्चे से संबंधित अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Priyanka Srivastava द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/10/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement