अगर घर में एक नवजात शिशु हैं और आपको उसे हाथ में देर तक उठाना पड़ता है, तो बेबी वियरिंग (Baby wearing) आपके लिए बेहतर विकल्प है। बेबी वियरिंग (Baby wearing) बच्चे के साथ-साथ मां के लिए भी जरूरी है। बेबी वियरिंग (Baby wearing) जहां मां को बच्चे से करीब रखता है यह मां को बच्चे के साथ समय बिताने के लिए पूरी आजदी भी देता है। कुछ बच्चे बेबी वियरिंग में मां को परेशान करते हैं लेकिन ज्यादातर बच्चों को बेबी वियरिंग पसंद होता है। बच्चे बेबी वियरिंग में खुद को काफी कुला-खुला महसूस करते हैं।