16 महीने के शिशुओं में ऑटिज्म के लक्षण (Symptoms of autism in 16 months old infants)
प्रेग्नेंसी और ऑटिज्म का सीधा प्रभाव बच्चे पर पड़ता है। लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान भ्रूण में बच्चे में ऑटिज्म के पता लगाने का कोई सटीक तरीका नहीं है। ऐसे में ऑटिज्म के साथ बड़े हो रहे बच्चों में कई लक्षण देखने को मिलते हैं। वहीं 16 महीने तक के ऑटिज्म से ग्रसित बच्चे को खुद को व्यक्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वे खुद की जरूरतों को भी पेरेंट्स को व्यक्त नहीं कर पाते हैं। साथ ही ऐसे में बच्चों को बोलने में परेशानी हो सकती है।
और पढ़ें: नवजात शिशु की मालिश के लाभ,जानें क्या है मालिश करने का सही तरीका
दो साल के शिशुओं में ऑटिज्म के लक्षण (Symptoms of autism in two-year-old infants)
जब बच्चे दो साल के करीब हो चुके हों और ऑटिज्म के जूझ रहे हो, तो ऐसे में वे कई बार एक ही शब्द को बार-बार दोहराते हैं।
शिशुओं में ऑटिज्म के खतरे को कम करने के लिए टिप्स (Tips to reduce the risk of autism in infants)
महिलाएं प्रेग्नेंसी और ऑटिज्म के खतरे को कम करने के लिए कुछ कदम उठा सकती हैं। प्रेग्नेंट महिलाएं भ्रूण में पल रहे अपने बच्चे को ऑटिज्म के खतरे से बचाने के लिए पहले ही कदम उठाए तो ही बेहतर होगा क्योंकि किसी भी तरीके से प्रेग्नेंसी के दौरान इसका पता लगाने का कोई तरीका नहीं है। महिलाएं प्रेग्नेंसी और ऑटिज्म के खतरोंं को कम करने के लिए कुछ टिप्स:
स्वस्थ जीवन जिएं (Live healthy life)
स्वस्थ जीवन जीना ऑटिज्म से बचने का एक प्रभावी तरीका है। खासकर जन्म देने वाली मां को समय-समय पर अपना और बच्चे का चेकअप कराना चाहिए। ध्यान रहे कि आप और आपका परिवार संतुलित आहार लेता हो और अपने स्वास्थ्य का ठीक तरह से ख्याल रखता हो। प्रेग्नेंट महिलाओं को अल्कोहल यानी शराब से बिल्कुल दूर रहना चाहिए।
और पढ़ें: बच्चों की आंखो की देखभाल को लेकर कुछ ऐसे मिथक, जिन पर आपको कभी विश्वास नहीं करना चाहिए
वायु प्रदूषण से बचें (Avoid air pollution)
प्रेग्नेंसी के दौरान वायु प्रदूषण ऑटिज्म का खतरा बढ़ा सकता है। हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की शोध में पाया गया कि जो माएं प्रदूषित वायु के संपर्क में ज्यादा थीं उनके बच्चों में ऑटिज्म होने का खतरा दोगुना था। वायु प्रदूषण से बचने से ज्यादा ट्रैफिक के वक्त बाहर निकलने से बचना चाहिए।
जहरीले कैमिकल्स से बचकर रहें (Stay away from toxic chemicals)
प्रेग्नेंसी के दौरान कई तरह के टॉक्सिट कैमिकल्स से संपर्क भी बच्चे को ऑटिज्म का शिकार बना सकता है। हाल ही में हुई एक रिसर्च के मुताबिक, कैमिकल्स और खास तौर पर कई तरह के धातुओं से संपर्क ऑटिज्म का खतरा बढ़ाते हैं। किन किन केमिकल्स से ये खतरा होता है ये जानना बेहद कठिन है इसलिए डॉक्टर्स प्रदूषित वातावरण से बचने की सलाह देते हैं। इसके अलावा कैन में पहले पैक किए भोजन, डिओडरेंट्स और एल्युमिनम और प्लास्टिक में पैक पानी से बचने की सलाह दी जाती है।
और पढ़ें: बच्चे का मल कैसे शिशु के सेहत के बारे में देता है संकेत
जन्म के बाद डॉक्टर बच्चे की जांच के बाद ही बता सकते हैं कि बच्चे में कुछ समस्या है या फिर बच्चा स्वस्थ्य पैदा हुआ है। आपको बिना परेशानी के बच्चे की जांच समय पर जरूर करानी चाहिए। आप डॉक्टर से ऑटिज्म के बारे में अधिक जानकारी लें।
उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में शिशुओं में ऑटिज्म (Autism in babies) से जुड़ी हर मुमकिन जानकारी देने की कोशिश की गई है। यदि आपका इससे जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हम अपने एक्सपर्ट्स द्वारा आपके सवालों का उत्तर दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको अपनी समस्या को लेकर कोई सवाल है, तो कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श लेना ना भूलें।