शिशुओं में ऑटिज्म (Autism in babies) की बीमारी गर्भ से हो सकती है। शिशुओं में ऑटिज्म (Autism in babies) जैसी बीमारी क्यों होती है इसका सटीक कारण आज भी नहीं जाना जा सका है। हालांकि, कहीं ना कहीं हमारे जींस को इसके लिए दोषी माना जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि अगर जन्म देने वाली मां प्रेग्नेंसी के दौरान किन्हीं खास तरह के कैमिकल्स के संपर्क में आ जाती है, तो भी शिशुओं में ऑटिज्म की परेशानियां के साथ पैदा होता है। वहीं कई वैज्ञानिकों का मत है कि जींस के साथ-साथ हमारे वातावरण का संयुक्त असर बच्चे के ऑटिस्टिक होने का प्रमुख कारण हैं।