और पढ़ें : सी-सेक्शन के फैक्ट्स पर आप भी तो नहीं करते भरोसा?
बच्चे को सक्रिय रहने में करें मदद
सेरेब्रल पाल्सी डिसऑर्डर (Cerebral Palsy disorder) से पीड़ित तीन बच्चों में से एक चलने में असक्षम होता है। हो सकता है कि आपका बच्चा अपने साथियों के साथ खेल न सके लेकिन, उसे अपनी क्षमता के साथ मूव करना जरूरी है। इसलिए, उसे चलने में मदद करें (अगर वह चल सकता है), उसके साथ जितना संभव हो सके खेलें। उसे नए कौशल सिखाएं, इससे हो सकता है वह अपनी मांसपेशियों को नए तरीकों से इस्तेमाल करना सीखें। बच्चे के सक्रिय होने से उसकी मांसपेशियां (Muscles) मजबूत होंगी। सेरेब्रल पाल्सी डिसऑर्डर (Cerebral Palsy disorder) से ग्रसित लोग जितना सक्रिय रहते हैं, उन्हें स्वास्थ्य समस्याएं कम होती हैं। वहीं बच्चे की मानसिक मंदता (Mental retardation) के इलाज के लिए आप घर पर ही एक प्रैक्टिस (Practice) कर सकती हैं। बच्चे को म्यूजियम (Musium) ले जाएं, एक-साथ आर्ट प्रोजेक्ट्स बनाएं या संगीत (Music) सुनें।
और पढ़ें: जानें क्या है सोशल फोबिया (Social Phobia) के लक्षण और उपचार

डायट (Diet) पर ध्यान दें
सेरेब्रल पाल्सी डिसऑर्डर (Cerebral Palsy disorder) वाले कुछ बच्चों की हड्डियां कमजोर हो सकती हैं। यह उन बच्चों में अधिक होता है जो चलने-फिरने में सक्षम नहीं होते हैं। ऐसे में बच्चे को स्वस्थ भोजन (Healthy Diet) देना उनकी हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद कर सकता है। डॉक्टर से आप कैल्शियम सप्प्लिमेंट्स (Calcium supplements) के बारे में भी सलाह ले सकते हैं।
और पढ़ें : बच्चे के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है परिवार
सपोर्ट ग्रुप या अन्य लोगों की मदद लें
बच्चों की मानसिक या शारीरिक विकलांगता (Physical disability) को किस तरह और बेहतरी से समझा जा सके। इसके लिए माता-पिता जब भी बच्चे को थेरिपिस्ट या डॉक्टर के पास ले जायें, तो वहां मौजूद अन्य पेरेंट्स से उन्हें बात करें। उनसे आप सलाह-मशवरा कर सकते हैं कि वे अपने बच्चे के साथ कैसे डील कर रहे हैं। हो सकता है उनसे आपको कुछ पॉजिटिव सुझाव मिल जाएं। इसके साथ ही कई ऐसे सेरेब्रल पाल्सी डिसऑर्डर (Cerebral Palsy disorder) से जुड़े हुए सपोर्ट ग्रुप्स भी हैं, जिनसे आपको काफी मदद मिल सकती है। आप चाहे तो इन सपोर्ट ग्रुप को जॉइन कर सकते हैं।
और पढ़ें : बच्चे के लिए डे केयर चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान
अपना नजरिया सकारात्मक रखें
कई बार पेरेंट्स बच्चों की मानसिक या शारीरिक विकलांगता को लेकर काफी निराश हो जाते हैं, उन्हें लगने लगता है मेरा बच्चा वह सब कुछ नहीं कर सकेगा जो दूसरे बच्चे कर सकते हैं। लेकिन, पेरेंट्स को इससे परेशान नहीं होना चाहिए। बच्चे की लिमिटेशन पर फोकस होने की बजाय, उन सभी चीजों को प्रोत्साहित करें जो वह खुद कर सकता है।