सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Centers for Disease Control and Prevention) की मानें तो सेरेब्रल पाल्सी डिसऑर्डर बचपन में होने वाली सबसे आम मोटर डिसेबिलिटी है। सेरेब्रल पाल्सी डिसऑर्डर एक ऐसी विकलांगता है जो आजीवन रहती है और यह दुनियाभर में लगभग 17 मिलियन लोगों को प्रभावित करती है। द ब्रिटिश मेडिकल जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार “विश्वभर में 10% लोग कई कारणों से किसी न किसी तरह की मानसिक या शारीरिक विकलांगता से प्रभावित हैं। जिनमें से भारत में तीन से चार प्रतिशत बच्चे सेरेब्रल पाल्सी से ग्रस्त हैं। इनमें से 15-20% जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं, सेरेब्रल पाल्सी डिसऑर्डर से प्रभावित हैं।