क्रैम्प या मांसपेशियों में ऐंठन की समस्या से राहत पाने के लिए घरेलू उपाय में अपने आहार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। इसलिए फूल गोभी, हरे कोलार्ड, पालक, आलू, कद्दू के बीज का सेवन किया जा सकता है। रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार ये खाद्य पदार्थ बेहद लाभकारी होते हैं।
डॉक्टर से कब मिलें?
ऊपर दिए गए उपय करके आप क्रैम्प का दर्द दूर कर सकते हैं। लेकिन यह बार-बार होता है और उपचार से ठीक नहीं होता है, तो आपको तुंरत डॉक्टर को अपनी समस्या बतानी चाहिए। ऐसे मसल क्रैम्प (Cramp) का कारण कोई बीमारी भी हो सकती है।
और पढ़ें : बैक्टीरियल जॉइन्ट इन्फ्लेमेशन! जानिए दर्द और इंफेक्शन से जुड़ी इस तकलीफ को
क्रैम्प से बचना है तो ये है रामबाण
क्रैम्प से बचने का एक बेहद सरल उपाय है खूब पानी पीना। अपने शरीर को हाइड्रेटेड (Hydrate) रखें। ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। इसके अलावा एक्सरसाइज के दौरान पहले वॉर्मअप जरूर करें।
प्रायः उम्र बढ़ने या 50 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों (महिला एवं पुरुष दोनों) में क्रैम्प या मांसपेशियों में दर्द (Muscles pain) की शिकायत शुरू हो सकती है। ऐसा बुजुर्गों में विशेष रूप से मोटर न्यूरॉन्स (Motor neurons) कम होने की वजह से शुरू होने लगती है। इसलिए बढ़ती उम्र में डायट (Diet) का खास ख्याल रखकर इस परेशानी से निजात पाया जा सकता है, लेकिन अगर समस्या ज्यादा है तो डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करना चाहिए।
इलाज के बाद क्रैम्प या मांसपेशियों में दर्द की तकलीफ दूर में कितना वक्त लग सकता है?
अगर क्रैम्प (Cramp) की समस्या सामान्य है, तो यह परेशानी अपने आप ठीक हो जाती है। हालांकि अगर किसी खिंचाव या किसी अन्य कारण से तकलीफ शुरू हुई है, तो ठीक होने में वक्त लग सकता है। वहीँ अगर तकलीफ पुरानी है, तो फिजियोथेरिपी (Physiotherapy) या बोटॉक्स इंजेक्शन (Botox injection) की सहायता से इसे ठीक किया जा सकता है, लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लगता है और स्थिति कितनी गंभीर है इसपर भी निर्भर होता है।
हेल्दी रहने के लिए डायट पर अवश्य ध्यान दें। नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें और एक्सपर्ट से जानें कब और क्या खाना सेहत के फायदेमंद है।