backup og meta

चाइल्ड वैक्सीनेशन के बारे में इन मिथ्स और फैक्ट्स के बारे में क्या यह सब जानते हैं आप?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Sayali Chaudhari · फार्मेकोलॉजी · Hello Swasthya


AnuSharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 31/12/2021

    चाइल्ड वैक्सीनेशन के बारे में इन मिथ्स और फैक्ट्स के बारे में क्या यह सब जानते हैं आप?

    वैक्सीनेशन यानी टीकाकरण के फायदों की जानकारी हम सभी को है। वैक्सीनेशन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से राहत मिल सकती है। हेल्थ ऑर्गनाइजेशंस, डॉक्टर, साइंटिस्ट्स आदि सभी यह मानते हैं कि वैक्सीन्स सुरक्षित और प्रभावी हैं। इसके बाद भी कई माता-पिता ऐसे हैं, जो अपने बच्चों का वैक्सीनेशन करना सही नहीं समझते। इसका कारण हैं वैक्सीनेशन के बारे में फैले हुए भ्रम। आज हम बात करने वाले हैं चाइल्ड वैक्सीनेशन के बारे में मिथ्स और फैक्ट्स (Myths Facts about child vaccination) के बारे में। चाइल्ड वैक्सीनेशन के बारे में मिथ्स और फैक्ट्स (Myths Facts about child vaccination) के बारे में बात करने से पहले वैक्सीन्स के बारे में विस्तार से।

    वैक्सीन्स किन्हें कहा जाता है और इनके क्या हैं लाभ? (Vaccines and its benefits)

    वैक्सीन्स उन प्रोडक्ट्स को कहा जाता है, जिन्हें आमतौर पर बचपन में दिया जाता है ताकि गंभीर और डेडली डिजीज से बचाव हो सके। शरीर के नेचुरल डेफेंसेस को स्टिमुलेट करके यह वैक्सीन्स शरीर को बेहतर तरीके से डिजीज से लड़ने के लिए तैयार करती हैं। वैक्सीन्स हमारे इम्यून सिस्टम (Immune system) को इंफेक्शन से लड़ने में भी मदद करती है। वैक्सीनेशन के बाद, यदि भविष्य में कभी भी वायरस या बैक्टीरिया आपके शरीर पर आक्रमण करते हैं, तो आपके इम्यून सिस्टम (Immune system) को पहले से ही पता चल जाएगा कि इससे कैसे लड़ना है।

    चाइल्ड वैक्सीनेशन के बारे में मिथ्स और फैक्ट्स (Myths Facts about child vaccination) से पहले आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि वैक्सीन्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं। यही नहीं, वैक्सीन्स बच्चों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इससे उनका जीवन सुरक्षित होता है। इससे बच्चों को उन डिजीज से बचने में मदद मिलती है, जो गंभीर हानि पहुंचा सकती हैं या मृत्यु का कारण बन सकती हैं। खासतौर पर नवजात शिशुओं में जिनका इम्यून सिस्टम अभी विकसित हो रहा होता है। बच्चों का टीकाकरण कराना बेहद जरूरी है।

    अगर ऐसा नहीं होता है, तो वो गंभीर बीमारियों जैसे खसरा (Measles), डिप्थीरिया (Diphtheria) और पोलियो (Polio) आदि का जल्दी शिकार हो सकते हैं। अब जानते हैं चाइल्ड वैक्सीनेशन के बारे में मिथ्स और फैक्ट्स (Myths Facts about child vaccination) के बारे में।

    और पढ़ें: Hexaxim vaccine: हेक्साक्सिम वैक्सीन का क्यों किया जाता है इस्तेमाल, जानिए इससे जुड़ी सावधानियां!

    चाइल्ड वैक्सीनेशन के बारे में मिथ्स और फैक्ट्स (Myths Facts about child vaccination)

    जैसा की पहले ही बताया गया है कि वैक्सीनेशन और इम्यूनाइजेशन बच्चों को हेल्दी बनाए रखने का सबसे जरूरी तरीका है। यह न केवल सुरक्षित होती हैं बल्कि इसके गंभीर साइड-इफेक्ट्स भी दुर्लभ होते हैं। वैक्सीनेशन के बाद सिकनेस या डिस्कम्फर्ट होना माइनर और टेम्पररी होते हैं जैसे इंजेक्शन साइट पर दर्द या माइल्ड फीवर आदि। इसके साथ ही आपका चाइल्ड वैक्सीनेशन के बारे में मिथ्स और फैक्ट्स (Myths Facts about child vaccination) के बारे में जानना भी जरूरी है। आइए जानें कुछ मिथ्स और फैक्ट्स के बारे में।

    और पढ़ें: वरिलिरिक्स वैक्सीन : चिकनपॉक्स की इस वैक्सीन से जुड़ी सभी जरूरी बातें क्या जानते हैं आप?

    मिथ 1: अधिकतर डिजीज गंभीर नहीं होती हैं।

    फैक्ट: अधिकतर डिजीज गंभीर नहीं होती हैं, यह एक मिथ है। सच तो यह है कि जिन भी बीमारियों से बचने के लिए बच्चों को वैक्सीनेशन लगाई जाती है, वो गंभीर होती हैं। इनके कारण कोई गंभीर समस्या, कॉम्प्लीकेशन्स और यहां तक ही मृत्यु भी हो सकती है। यही नहीं, कई मामलों में बेस्ट मेडिकल केयर के बाद भी कुछ डिजीज का कोई इलाज नहीं है, जैसे:

    चाइल्ड वैक्सीनेशन के बारे में मिथ्स और फैक्ट्स (Myths Facts about child vaccination) के बारे में यह जानकारी होना बेहद जरूरी है। अब जानते हैं अन्य मिथ्स और फैक्ट्स के बारे में।

    चाइल्ड वैक्सीनेशन के बारे में मिथ्स और फैक्ट्स का मिथ 2: जीवन के शुरुआत में यानी नवजात शिशु को टीकाकरण की जरूरत नहीं होती है।

    फैक्ट: वैक्सीनेशन जिन बीमारियां से बचाव करती हैं, वो नवजात शिशुओं के लिए सबसे घातक होती हैं। यही वजह है कि इन्हें लेने की सलाह कम उम्र में ही दी जाती है। बच्चों के बड़े होने तक वैक्सीनेशन में देरी करने से आपके बच्चे को कई जानलेवा डिजीज होने का जोखिम बढ़ जाता है जैसे खसरा, काली खांसी (Pertussis) आदि

    और पढ़ें: पेंटाक्सिम वैक्सीन: जानिए क्या हैं इस वैक्सीन के फायदे और साइड इफेक्ट्स?

    मिथ 3: वैक्सीन्स उन बीमारियों का कारण बन सकती हैं, जिन बीमारियों से बचाव के लिए इन्हें बनाया जाता है।

    फैक्ट: चाइल्ड वैक्सीनेशन के बारे में मिथ्स और फैक्ट्स (Myths Facts about child vaccination) में से इस मिथ के बारे में सच तो यह है कि वैक्सीन्स किसी भी बीमारी का कारण नहीं बन सकती हैं क्योंकि इसमें एक्टिव वायरस नहीं होते हैं। वैक्सीन्स को इम्यूनाइजेशन भी कहते हैं। क्योंकि वे हमारे इम्यून सिस्टम (Immune system) को स्टिमुलेट करती हैं, ताकि हमें प्रोटेक्ट करने के लिए आवश्यक एंटीबॉडी का उत्पादन कर सकें, यानी बीमारियों से सुरक्षा हो सकें। एंटीबायोटिक्स के प्रोड्यूस करने की इस प्रोसेस के कारण कई बार रोगी को लो फीवर (Fever) या माइनर सूजन (Minor inflammation) हो सकती है, लेकिन इससे कोई बीमारी नहीं हो सकती है।

    मिथ 4: वैक्सीन्स में असुरक्षित टॉक्सिन्स होते हैं।

    फैक्ट: यह सच है कि वैक्सीन्स में फॉर्मलडिहाइड (Formaldehyde), पारा(Mercury) और एल्युमिनियम (Aluminum) कुछ मात्रा में होते हैं। हालांकि, यह नाम सुनने में खतरनाक लग सकते हैं। लेकिन, यह एडिटिव्स असल में वैक्सीन्स को सुरक्षित बनाते हैं। यह सुनिश्चित करते हैं कि वैक्सीन स्टेराइल है या यह अपना कार्य प्रभावी ढंग से करने में सक्षम है। यह टॉक्सिक केवल तभी हो सकते हैं, जब इन्हें जरूरत से अधिक डोज में दिया जाए।

    चाइल्ड वैक्सीनेशन के बारे में मिथ्स और फैक्ट्स

    और पढ़ें: Avaxim vaccine: किस बीमारी से सुरक्षा प्रदान करती है ये वैक्सीन, जानिए इससे जुड़ी सावधानियां!

    मिथ 5: वैक्सीन्स आटिज्म का कारण बन सकती हैं।

    फैक्ट: चाइल्ड वैक्सीनेशन के बारे में मिथ्स और फैक्ट्स (Myths Facts about child vaccination) में यह पॉइंट बेहद महत्वपूर्ण है। असल में सच यह है कि वैक्सीन और आटिज्म में कोई भी संबंध नहीं है। इसके बारे में कोई भी साइंटिफिक एविडेंस मौजूद नहीं हैं। मीजल्स (Measles), मम्प्स (Mumps),और रूबेला (Rubella) की वैक्सीन यानी MMR वैक्सीन को आटिज्म से जोड़ा जाता है। असल में आटिज्म के लक्षण शिशुओं में उसी उम्र में नजर आते हैं जब बच्चे को MMR वैक्सीन दी जाती है। इसलिए अधिकतर लोग ऐसा मानते हैं कि यह वैक्सीन आटिज्म (Autism) का कारण बन सकती है। लेकिन,यह सच नहीं है। इसके बारे में कोई भी सुबूत मौजूद नहीं हैं।

    चाइल्ड वैक्सीनेशन के बारे में मिथ्स और फैक्ट्स में मिथ 6: अगर मां ब्रेस्टफीडिंग करा रही है, तो शिशु किसी भी बीमारी और इंफेक्शन से सुरक्षित है और उसे वैक्सीनेशन की जरूरत नहीं है।

    फैक्ट: इस फैक्ट को समझना बेहद जरूरी है कि ब्रेस्टफीडिंग वैक्सीनेशन का विकल्प नहीं है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि ब्रेस्टफीडिंग कुछ खास इंफेक्शंस से बचाव में मदद मिलती है। खासतौर पर वायरल रेस्पिरेटरी इंफेक्शंस, ईयर इंफेक्शन और डायरिया आदि। लेकिन यह प्रोटेक्शन अधूरी और टेम्पररी है। यदि आपका शिशु बड़ी मात्रा में किसी विशेष जर्म के संपर्क में आता है, तो वो बीमारी पड़ सकता है। मां के दूध के अपने फायदे हैं लेकिन वैक्सीनेशन कराना भी जरूरी है।

    और पढ़ें: Easy five vaccine: ईजी फाइव वैक्सीन किन बीमारियों में दिलाती है राहत?

    मिथ 7: नेचुरल इम्यूनिटी वैक्सीनेशन से प्राप्त होने वाली इम्युनिटी से बेहतर है।

    फैक्ट: चाइल्ड वैक्सीनेशन के बारे में मिथ्स और फैक्ट्स (Myths Facts about child vaccination) में इस मिथ के बारे में आपको जानना जरूरी है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि नेचुरल चीजें अच्छी होती है। लेकिन, यह भी समझें कि नेचुरल हमेशा बेहतर नहीं होता है। वैक्सीन्स जिन कीटाणुओं से हमारी रक्षा करते हैं, वे प्रकृति का हिस्सा हैं, लेकिन वे हानिकारक होते हैं। हमें प्रकृति की बहुत सी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि, आप शायद यह नहीं जानते हैं कि सबसे शक्तिशाली पोइसंस पौधों और बेरीज से मिलते हैं।

    वैक्सीन्स को नेचुरल सोर्सेज से बनाया जाता है। कुछ वैक्सीन्स लाइव जर्म्स से बनाई जाती हैं। जो बदलावों से गुजरती हैं ताकि बीमारी का कारण न बन सकें। कुछ वैक्सीन्स में जर्म्स का कुछ पार्ट होता है, जिसे बाहर निकाला और शुद्ध किया गया होता है। नेचुरल इम्युनिटी के अपने लाभ हैं और वैक्सीनेशन से मिलने वाली इम्यूनिटी के अलग फायदे हैं।

    मिथ 8: शिशु को एक ही समय में एक से अधिक वैक्सीन लगाने से हार्मफुल साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं।

    फैक्ट: साइंटिफिक एविडेंस यह बताते हैं कि बच्चों को एक ही समय कई वैक्सीन्स देने से बच्चे के इम्यून सिस्टम पर नेगटिव इफेक्ट नहीं पड़ता है। बच्चों का इम्यून सिस्टम (Immune system) बहुत अधिक मजबूत होता है और वो वे टीकों से रिसीव होने वाले जर्म्स की तुलना में कहीं अधिक कीटाणुओं को हैंडल कर सकते हैं। वास्तव में वैक्सीन में मौजूद जर्म्स की मात्रा उन जर्म्स की तुलना में बहुत कम है जिससे बच्चों का इम्यून सिस्टम (Immune system) रोजाना डील करता है। अर्थात, इस बात का कोई सुबूत मौजूद नहीं है कि शिशु को एक ही समय में एक से अधिक वैक्सीन लगाने से हार्मफुल साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं।

    और पढ़ें: रोटाटेक ओरल वैक्सीन : छोटे बच्चों को रोटावायरस से जैसे गंभीर इंफेक्शन से बचाने में करती हैं मदद!

    यह तो थी चाइल्ड वैक्सीनेशन के बारे में मिथ्स और फैक्ट्स (Myths Facts about child vaccination) के बारे में जानकारी। फैक्ट यह है कि वैक्सीनेशन लेना बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। लेकिन, इसके बारे में तथ्यों के बारे में जानकारी होना जरूरी है जबकि इसके बारे में फैले मिथ्स पर विश्वास करने से बचें। अगर इसके बारे में कोई भी सवाल है, तो अपने डॉक्टर से इस बारे में अवश्य जानें। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    Sayali Chaudhari

    फार्मेकोलॉजी · Hello Swasthya


    AnuSharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 31/12/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement