प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर में एक्सरसाइज की जा सकती है?
प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर में एक्सरसाइज करने के लिए हमेशा कम मेहनत वाली लो-इंटेंसिटी एक्सरसाइज चुनें। यहां बताई गई एक्सरसाइज प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर में की जा सकती हैं:
1. फॉरवर्ड पुल अप्स (Forward Pull Ups)
जिम ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को अक्सर जिम में फॉरवर्ड पुल अप्स करवाया जाता है। प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर में एक्सरसाइज करने के लिए फॉरवर्ड पुल अप्स आसान और लो-इंटेंसिटी एक्सरसाइज है। फॉरवर्ड पुल अप्स करने के लिए सबसे पहले सीधी खड़ी हो जाएं फिर एक पैर को आगे बढ़ाएं, हल्का झुक जाएं और घुटने को हाथ से पकड़ें। अब दूसरे हाथ में सबसे कम वजन का डम्बल उठाकर हाथ सीधा करते हुए अपने कंधे तक लाएं। दूसरे हाथ से भी ऐसा करें। ऐसा 20-20 बार दोनों हाथों से करें।

2. फॉरवर्ड लंजस (Forward Lunges)
सीधी खड़ी हो जाएं और दोनों हाथों को कमर पर रख लें। अब एक पैर आगे बढ़ाएं और बैलेंस बनाते हुए हल्का अपने आपको नीचे की ओर पुश करें। फॉरवर्ड लंजस को दोनों पैर से एक-एक करके करें। फॉरवर्ड लंजस की यह प्रक्रिया आप 25 से 30 बार कर सकती हैं। दूसरे ट्राइमेस्टर में एक्सरसाइज करते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके बेबी बंप पर ज्यादा प्रेशन ना पड़ें। फॉरवर्ड लंजस करना गर्भवती महिलाओं के पैर को स्ट्रॉन्ग बनाता है और उन्हें अंदर से मजबूती देता है।

और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में न करें ये 9 एक्सरसाइज, गर्भवती और शिशु को पहुंचा सकती हैं नुकसान
3. प्रेग्नेंसी में एक्सरसाइज: स्क्वॉट्स (squats)
सीधी खड़ी हो जाएं और दोनों हाथों को सामने लाएं और हाथों की अंगुलियों से स्पर्श करें। दोनों पैरों के बीच थोड़ा गैप दें और बैलेंस बनाते हुए दोनों घुटनों के सहारे शरीर को नीचे की ओर पुश करें। इस एक्सरसाइज को करते वक्त यह ध्यान रखें की आपके घुटने ज्यादा आगे न जाएं। इसे 10 से 15 बार किया जा सकता है। दूसरे ट्राइमेस्टर में एक्सरसाइज करने के लिए स्क्वॉट्स को अपने रूटिन में शामिल करें। यह महिलाओं के लोअर पार्ट को मजबूत बनाता है जिससे उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान कम परेशानी होती है। डिलिवरी को आसान बनाने के लिए दूसरे ट्राइमेस्टर में एक्सरसाइज करना जरूरी होता है। ऐसा करना जहां एक तरफ महिलाओं के स्वास्थ के लिए बेहतर वहीं बच्चों को भी इससे फायदा मिलता है।

4. प्रेग्नेंसी में एक्सरसाइज : अपराइट रो (Upright Row)