खूबसूरत या अच्छा दिखना आजकल की जरूरत बन चुका है। पहले केवल कुछ जोड़ी कपड़ों से ही काम चल जाता था। लेकिन अब ऑफिस के लिए अलग कपड़े चाहिए, तो किसी पार्टी के लिए अलग। शादी या किसी अन्य अवसर के अलग कपड़े रखे जाते हैं। वहीं, अगर आप जिम जाते हैं, तो आपको अपने कलेक्शन में जिम वियर भी शामिल करें।