अनेक कारणों की वजह से इनफर्टिलिटी (Infertility) की समस्या हो सकती है। जिसके कारण किसी भी जोड़े को बच्चे की खुशी के लिए इंतजार करते रहना पड़ सकता है। पूरा परिवार बनाने का सपना रुक सकता है। इसी सपने को फिर से जीवित करने के लिए मेडिकल फील्ड में IUI और IVF ट्रीटमेंट मौजूद है। आइए, जानते हैं कौन सा बेहतर है IUI या IVF?
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें