महिलाएं इम्प्लांटेशन क्रैम्प्स के साथ ही कुछ दूसरे लक्षण भी महसूस कर सकती हैं। ये भी इम्प्लांटेशन क्रैम्पिंग की तरह ही अर्ली प्रेग्नेंसी के संकेत हैं। बता दें कि इस बात की भी पूरी संभावना है कि कुछ प्रेग्नेंट महिलाएं नीचे बताए गए इन सभी लक्षणों को महसूस करें वहीं कुछ महिलाएं हॉर्मोनल चेंजेस और दूसरी कंडिशन के चलते भी इन लक्षणों को महसूस कर सकती हैं।
पीरियड मिस होना (Missed Period)
पीरियड मिस होना प्रेग्नेंसी का पहला अर्ली साइन हैं। अगर आपके पीरियड्स हमेशा रेग्युलर रहते हैं और इस बार पीरियड लेट हो चुका है तो संभावना है कि आप प्रेग्नेंट हैं।
ब्रेस्ट टेंडरनेस (breast tenderness)
आप नोटिस करेंगी कि ब्रेस्ट पर सूजन है और छूने पर आपको दर्द का एहसास हो सकता है। ऐसा हॉर्मोनल चेंजेस के कारण होता है। इसे भी अर्ली प्रेग्नेंसी संकेत माना जाता है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में टीकाकरण की क्यों होती है जरूरत ?
ब्लोटिंग (bloating)

हालांकि ब्लोटिंग पीरियड के पहले होना कॉमन है, लेकिन यह प्रेग्नेंसी का भी साइन है। किसी भी प्रकार के हॉर्मोनल चेंजेस ब्लोटिंग का कारण बन सकते हैं।
मूडीनेस (Moodiness)
आप खुद हमेशा से ज्यादा इमोशनल महसूस करेंगी। इसके लिए भी हॉर्मोनल चेंजेस जिम्मेदार होते हैं।
कब्ज (constipation)
हॉर्मोनल चेंजेस के चलते आपका डायजेस्टिव सिस्टम डाउन हो जाता है जो कि कब्ज का कारण बनता है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान कितना होना चाहिए नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल?
नेजल कंजेशन (nasal congestion)
हॉर्मोन्स नाक की म्यूकस मेम्ब्रेन पर स्वेलिंग का कारण बनते हैं। जिससे रनी और स्टफी नोज का एहसास होता है। आपको नोज ब्लीडिंग भी हो सकती है।
इनके साथ ही आप गंध के प्रति बेहद संवेदनशील (खासतौर पर फूड स्मेल के लिए) हो सकते हैं। इम्प्लांटेशन क्रैम्पिंग के साथ महिलाओं में जी मिचलाना, चक्कर आना और थकान आदि लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं।
इम्प्लांटेशन के लक्षण कब दिखाई देते हैं? (When to expect implantation symptoms)
जब ब्लाटोसिस्ट महिला की यूटेराइन वॉल में इम्प्लांट हो जाता है तब। ऐसा गर्भधारण के 6 से 10 दिनों के भीतर होता है। इस समय यूटेराइन में एस्ट्रोजन कम हो रहा होता है और प्रोजेस्टेरोन यूटेराइन वॉल को इम्प्लांटेशन के लिए तैयार कर रहा होता है। अगर ब्लास्टोसिस्ट यूटेराइन वॉल में इम्प्लांट होता है तो बॉडी प्लेसेंटा का निमार्ण शुरू कर देती है। दो सप्ताह के भीतर बॉडी में पर्याप्त ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन ( Human Chorionic gonadotropin) (एचसीजी) हार्मोन मौजूद होगा जो पॉजिटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट का कारण बनता है। दूसरे ऊपर बताए गए अर्ली प्रेग्नेंसी साइन सक्सेसफुल इम्प्लांटेशन के तुरंत बाद दिखाई दे सकते हैं।