backup og meta

मुंहासे के लिए भी सैलिसिलिक एसिड का उपयोग कितना प्रभावी है?

मुंहासे के लिए भी सैलिसिलिक एसिड का उपयोग कितना प्रभावी है?

सैलिसिलिक एसिड स्किन केयर प्रोडक्ट्स में लंबे समय से उपयोग किया जा रहा है। यह बंद हुए पोर्स को खोलने में मदद करने के साथ ही स्किन को एक्फोलिएट करने में मदद करता है। मुंहासे के लिए भी सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid For Acne) का उपयोग किया जाता है। इस आर्टिकल में सैलिसिलिक एसिड, मुंहासे के लिए भी सैलिसिलिक एसिड कैसे काम करता है और यह कितना असरकारक और सुरक्षित है इसके बारे में बताया जा रहा है। सबसे पहले जान लेते हैं कि सैलिसिलिक एसिड होता क्या है?

सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid)

सैलिसिलिक एसिड एक बीटा हायड्रॉक्सी एसिड है जो विलो बार्क (बेंत की तरह पतली लचकदार डाली वाला पेड़) पेड़ से प्राप्त किया जाता है। इसमें एंटी इंफ्लामेटरी और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं। इसके साथ ही यह डेड सेल्स को निकालने में मदद करता है। मुंहासे के लिए बनाए गए कई फेस वॉश और स्किन केयर प्रोडक्ट्स में सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है।

और पढ़ें: जानिए किस तरह होते हैं लेजर ट्रीटमेंट से मुंहासे दूर

मुंहासे के लिए सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid For Acne) काम करता है?

अमेरिकन एकेडेमी ऑफ डर्मेटोलॉजी सैलिसिलिक एसिड से युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग निम्न प्रकार के मुंहासों के लिए करने की सिफारिश करता है।

मुंहासे की समस्या तब होती है जब एक्सेस ऑयल और डेड स्किन त्वचा के अंदर के पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं। बैक्टीरिया भी पोर्स अंदर ब्लॉक हो जाते हैं जो इंफ्लामेशन और पस फिल्ड पिंपल्स का कारण बनते हैं। मुंहासे के लिए सैलिसिलिक एसिड का उपयोग इसलिए किया जाता है क्योंकि यह ब्लॉक पोर्स को खोलने का काम करता है। यह डेड स्किन के बॉन्ड को तोड़ने का काम करता है जिससे वह पोर्स से आसानी से निकल सके। साथ ही ऑयल यानी सीबम को भी ब्रेकडाउन करने में मदद करता है।

मुंहासे के लिए सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid For Acne) का उपयोग कितनी मात्रा में किया जाता है?

डॉक्टर और डर्मेटोलॉजिस्ट व्यक्ति की स्किन टाइप और वर्तमान स्थिति के अनुसार डोज रिकमंड करते हैं। वे मुंहासे के लिए सैलिसिलिक एसिड को 2 या 3 दिनों के लिए रिकमंड कर सकते हैं। साथ ही पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले प्रतिक्रिया का परीक्षण करने के लिए केवल प्रभावित त्वचा के एक छोटे से क्षेत्र में सीमित मात्रा में इसे अप्लाई करके देखना चाहिए। बता दें कि अधिक मात्रा से युक्त सैलिसिलिक एसिड का उपयोग पीलिंग एजेंट के रूप में मुंहासे, मुंहासे के दाग, एज स्पॉट आदि के इलाज में किया जाता है।

और पढ़ें: चेहरे से कील मुंहासों को हटाने के घरेलू उपाय

क्या मुंहासे के लिए सैलिसिलिक एसिड का उपयोग करने से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

हालांकि सैलिसिलिक एसिड को सुरक्षित माना जाता है, लेकिन यह स्किन इरिटेशन का कारण बन सकता है। खासकर पहली बार उपयोग करने पर। साथ ही यह स्किन से बहुत सारा ऑयल निकाल देता है जिसकी वजह से ड्रायनेस की समस्या हो सकती है। इसके दूसरे साइड इफेक्ट्स में निम्न शामिल हैं।

मुंहासे के लिए सैलिसिलिक एसिड का यूज करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? (Precautions to be aware of before using salicylic acid)

भले ही सैलिसिलिक एसिड ओवर द काउंटर उपलब्ध है, आप इसे अपने स्थानीय किराने की दुकान से भी ले सकते हैं, आपको इसका उपयोग करने से पहले निम्न स्थितियों को लेकर अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए।

एलर्जी (Allergy)

अपने डॉक्टर को बताएं कि क्या आपने पहले सैलिसिलिक एसिड या अन्य सामयिक दवाओं के उपयोग से एलर्जी का अनुभव किया है। आपको किसी प्रकार की स्किन एजर्ली है तो उसके बारे में भी डॉक्टर को बताएं। ताकि वे जरूरी सावधानियां बरत सकें।

बच्चों में उपयोग (Use in children)

बच्चों को त्वचा में जलन का अधिक खतरा हो सकता है क्योंकि उनकी त्वचा वयस्कों की तुलना में सैलिसिलिक एसिड को उच्च दर से अवशोषित करती है। 2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सैलिसिलिक एसिड का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

दवाओं का पारस्परिक प्रभाव (Drug interaction)

कुछ दवाएं सैलिसिलिक एसिड के साथ अच्छी तरह से इंटरैक्ट नहीं करती हैं। अपने डॉक्टर को बताएं कि आप वर्तमान में कौन सी दवाएं ले रहे हैं। ताकि वे दवाओं के इंटरैक्शन को टाल सकें।

और पढ़ें: जानिए मुंहासे होने के 6 कारण और उनसे छुटकारा पाने के उपाय

गर्भवती या स्तनपान के दौरान सैलिसिलिक एसिड का उपयोग

अमेरिकन कॉलेज ऑफ ओब्स्टेट्रिशियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट्स ने नोट किया कि गर्भवती होने पर सैलिसिलिक एसिड का उपयोग करना सुरक्षित है। हालांकि, आपको अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए यदि आप सैलिसिलिक एसिड का उपयोग करने पर विचार कर रही हैं और गर्भवती हैं – या स्तनपान करा रही हैं – ताकि आप अपनी स्थिति के लिए विशिष्ट सलाह प्राप्त कर सकें, खासकर अन्य दवाओं के संबंध में जो आप ले रहे हैं या आपकी चिकित्सा स्थितियां अलग हो सकती हैं। गर्भावस्था में डॉक्टर से सलाह लेना ही बेस्ट होता है।

स्तनपान के दौरान सैलिसिलिक एसिड के उपयोग पर 2018 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सैलिसिलिक एसिड के स्तन के दूध में अवशोषित होने की संभावना नहीं है, लेकिन आपको इसे अपने शरीर पर अप्लाई नहीं करना चाहिए क्योंकि यह शिशु की त्वचा या मुंह के संपर्क में आ सकता है।

यदि आपको निम्न में से कोई भी चिकित्सा स्थिति है, तो आपको डॉक्टर को बताना चाहिए, क्योंकि ये सैलिसिलिक एसिड को निर्धारित करने के उनके निर्णय को प्रभावित कर सकते हैं:

  • यकृत रोग (Liver disease)
  • गुर्दे की बीमारी (Kidney disease)
  • रक्त वाहिका रोग
  • मधुमेह (Diabetes)
  • चिकनपॉक्स (चिकनपॉक्स)
  • फ्लू (इन्फ्लूएंजा)

सैलिसिलिक एसिड विषाक्तता (Salicylic acid toxicity)

सैलिसिलिक एसिड विषाक्तता दुर्लभ है, लेकिन यह सैलिसिलिक एसिड के टॉपिकल उपयोग से हो सकता है। अपने जोखिम को कम करने के लिए, इन रिकमंडेशन का पालन करें:

और पढ़ें: डैंड्रफ से लेकर मुंहासे तक के लिए फायदेमंद है लैवेंडर ऑयल

सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें और अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दें तो डॉक्टर से मिलें:

  • सुस्ती
  • सिर दर्द
  • उलझन
  • कानों का बजना (टिनिटस)
  • बहरापन
  • जी मिचलाना
  • उल्टी करना
  • दस्त
  • गहरी सांस लेना
  • जरूरी नहीं है सभी को सैलिसिलिक एसिड के उपयोग से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट्स सभी को।

उम्मीद करते हैं कि आपको मुंहासे के लिए भी सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid For Acne) का उपयोग से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Salicylic Acid Topical/https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a607072.html/ Accessed on 4/02/2022

Salicylic acid as a peeling agent: a comprehensive review/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4554394/Accessed on 4/02/2022

Salicylic Acid (Topical Route)/https://www.mayoclinic.org/drugs-supplements/salicylic-acid-topical-route/description/drg-20066030/Accessed on 4/02/2022

Topical Acne Drug Products for Over the-Counter Human Use/
https://www.fda.gov/files/drugs/published/Topical-Acne-Drug-Products-for-Over-the-Counter-Human-Use–Revision-of-Labeling-and-Classification-of-Benzoyl-Peroxide-as-Safe-and-Effective.pdf/Accessed on 4/02/2022

Salicylic Acid Gel – Uses, Side Effects, and More/
https://www.webmd.com/drugs/2/drug-18-193/salicylic-acid-topical/salicylic-acid-for-acne-topical/details/Accessed on 4/02/2022

Current Version

04/02/2022

Manjari Khare द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

कौन से हैं स्किन के प्रकार और किस तरह से की जा सकती हैं इनकी देखभाल?

सेंसिटिव स्किन की स्थिति में अपनाना न भूलें इन होम रेमेडीज को!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Manjari Khare द्वारा लिखित · अपडेटेड 04/02/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement