घमोरियां मिटाने के नुस्खे – एलोवेरा का करें इस्तेमाल

एलोवेरा तो सैकड़ों समस्याओं का समाधान है तो घमोरियां मिटाने के नुस्खे (Prickly heat) में इसका नाम शामिल न हो, ऐसा नहीं हो सकता। एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। जो त्वचा को ठंडा रखता है और इसके साथ ही घमोरियों को फैलने से रोकता है। साथ ही त्वचा को डिहाइड्रेट होने से बचाता है। गर्मियों में एलोवेरा का प्रयोग दिन में दोबार करें। इससे घमोरियां नहीं होंगी।
मुल्तानी मिट्टी (Multani mitti) से घमोरियों में मिलेगी राहत

घमोरियां मिटाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। तीन से चार चम्मच मुल्तानी मट्टी में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं। इस लेप को घमोरियों से प्रभावित स्थान पर लगाएं। फिर 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धुल दें। मुल्तानी मिट्टी के इस लेप को घमोरियां होने पर रोज लगाएं। लेकिन जब एक बार घमोरियां ठीक हो जाएं तो आप इसे एक दिन छोड़ कर तीसरे दिन लगाएं। मुल्तानी मिट्टी लगाने से त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं और त्वचा को ठंडक महसूस होती है।
और पढ़ें: दांतों से टार्टर की सफाई के आसान 6 घरेलू उपाय
घमोरियां मिटाने के नुस्खे – शहद से दूर भागेंगी घमोरियां

शहद को सीधे घमोरियों से प्रभावित स्थान पर लगाएं। फिर इसे 15-20 मिनट बाद धुल दें। एशियन कल्चर में शहद (Honey) को एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण त्वचा पर इस्तेमाल करने का चलन है। शहद खुजली और जलन को दूर करने में मदद करता है। साथ ही त्वचा को पोषित (Nourish) भी करती है।
खीरे के स्लाइस (Cucumber slices) आंखों के साथ घमोरियों पर भी रखें
खीरे को छील कर उसे पतला-पतला काट लें। इसके बाद इसे घमोरियों से प्रभावित स्थान पर रखें। खीरा त्वचा को ठंडक देने का काम करता है। जिसकी ठंडक से घमोरियां जल्द ही ठीक हो जाती हैं।
प्रिकली हीट टैल्कम पाउडर का करें इस्तेमाल
घमोरियां मिटाने के नुस्खे (Prickly heat) में हर कोई टैल्कम पाउडर (talcum powder) का इस्तेमाल करता है। लेकिन, अगर आपने सिर्फ अच्छी महक वाले टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल किया तो आपको घमोरियों से राहत नहीं मिलेगी। इसलिए रोज सुबह नहाने के बाद और रात में सोने से पहले खासतौर पर घमोरियों के लिए बने टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करें।
नारियल (Coconut) का तेल देगा राहत

नारियल (Coconut) का तेल त्वचा के लिए सबसे बेस्ट तेल माना जाता है। इसलिए घमोरियां होने पर रात में सोने से पहले आप वर्जिन नारियल का तेल लगाएं। नारियल तेल के एंटीबैक्टीरियल गुण हीट रैशेज को जल्द ठीक करने में मदद करेंगे।
कपूर लगाएं (Apply camphor)
घमोरियां मिटाने के घरेलू नुस्खे की लिस्ट में कपूर (Apply camphor) को जरूर शामिल करें। कपूर की एक गोली लें उसे अच्छे से पीस कर पाउडर बना लें। इसमें नीम के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं। जिससे ये एक पेस्ट के रूप में तैयार हो जाएगा। इस लेप को घमोरियों से प्रभावित स्थान पर लगाएं। इसके आधे घंटे बाद कपूर ठंडे पानी से धुल दें। कपूर और नीम तेल के लेप को रोजाना नहीं बल्कि एक दिन छोड़ कर हर तीसरे दिन लगाएं। कपूर में ठंडक देने वाले गुण मौजूद हैं। जिससे यह घमोरियों को ठीक करने में मददगार साबित होता है।