backup og meta

Benfomet Plus: बेन्फोमेट प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Benfomet Plus: बेन्फोमेट प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

बेन्फोमेट प्लस टैबलेट (Benfomet Plus Tablet) कैसे काम करती है?

बेन्फोमेट प्लस टैबलेट का इस्तेमाल डायबिटिक और एल्कोहॉलिक न्यूरोपैथी, मसल टाइटनेस, लॉस ऑफ सेंसेशन, आंखों से जुड़ी बीमारी, पांव में दर्द, नर्व डैमेज की बीमारी से निजात दिलाने के लिए किया जाता है। इसे अल्फा लिपोइक एसिड (Alpha-lipoic acid) भी कहा जाता है।

प्राकृतिक तौर पर यह फैटी एसिड  यीस्ट, पालक, गोभी, आलू, मीट के लिवर और किडनी के हिस्से में पाया जाता है। यह न्यूट्रिशनल सप्लिमेंट के साथ एंटीऑक्सीडेंट के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। सिर्फ और सिर्फ डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही इस दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है। वहीं शुरुआती दिनों में इसे हर्बल सप्लिमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था।

बेन्फोमेट प्लस टैबलेट बेनफोटियामीन (Benfotiamine), मेकोब्लामिन (Mecobalamin), अल्फा लिपोइक एसिड (alpha-lipoic acid) और पायरिडोक्सिन (pyridoxine) जैसे तत्वों को मिलाकर तैयार किया जाता है। यही वजह है कि इस दवा का इस्तेमाल ऊपर बताई गईं बीमारियों के साथ ही अपर्याप्त आहार का सेवन करने, हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने सहित अन्य हेल्थ कंडिशन में होता है।

बेन्फोमेट प्लस में पाए जाने वाले तत्व:

  • बेनफोटियामिन 100 एमजी
  • अल्फा लिपोइक एसिड 100 एमजी
  • मेकोब्लामिन 0.5 एमजी
  • पायरिडोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड 50 एमजी

डोसेज

बेन्फोमेट प्लस (Benfomet Plus)  का सामान्य डोज क्या है?

इस दवा को उम्र, वजन, हाइट के साथ मरीज की मानसिक व शारीरिक स्थिति को देखते हुए दिया जाता है। इसलिए जरूरी है कि इस दवा का सेवन करने के पहले डॉक्टरी सलाह लें।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

सुझाए गई दवा से यदि कोई ज्यादा डोज ले लेता है तो उस स्थिति में डॉक्टरी सलाह जरूरी हो जाती है। कई मामलों में मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ सकती है। देखा गया है कि इस दवा का ओवरडोज होने से मरीज को जी मिचलाना, उल्टी, सिर दर्द, सिर चकराना, कंपकंपाना, सीने में दर्द, धड़कन का बढ़ने का अहसास हो सकता है। शरीर में इस प्रकार का लक्षण दिखने पर डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए।

बेन्फोमेट प्लस (Benfomet Plus) की खुराक मिस हो जाए तो क्या करूं?

बेन्फोमेट प्लस टैबलेट का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।

इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टरी सलाह लें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ें : Zerodol Th: जीरोडोल टीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

बेन्फोमेट प्लस (Benfomet Plus) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

वैसे तो दवा का सेवन डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही करें तो बेहतर होगा। खाली पेट यदि सेवन किया जाए तो परिणाम बेहतर मिलते हैं। खाने के करीब एक घंटे पहले या फिर खाने से दो घंटे बाद दवा का सेवन करें तो परिणाम बेहतर देखने को मिलते हैं।

बेन्फोमेट प्लस टैबलेट शरीर में बोन मैरो की मदद से रेड ब्लड सेल्स की मात्रा को बढ़ाने में मदद करती है। यह टैबलेट प्रोटीन, कॉर्बोहाइड्रेड और फैट के मेटाबॉलिज्म के लिए को-एंजाइम के रूप में काम करता है। इसका सेवन करने के बाद शरीर में इंट्राकुलर थायमीन की मात्रा बढ़ती है। यही वजह है कि विभिन्न बीमारियों से निजात पाने के लिए इसे इस्तेमाल में लाया जाता है, जैसे;

और पढ़ें : Astymin Forte: अस्टिमिन फोर्ट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

बेन्फोमेट प्लस (Benfomet Plus) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

बेन्फोमेट प्लस की दवा का सेवन करने से कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। शरीर में यदि साइड इफेक्ट्स दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए, लेकिन ज्यादातर मामलों में इस दवा का सेवन करने से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं दिखाई देता है। बेन्फोमेट प्लस के सेवन से होने वाले साइड इफेक्ट्स:

और पढ़ें : Alerid: एलेरिड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानियां और चेतावनी

बेन्फोमेट प्लस (Benfomet Plus) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

  • इस दवा का सेवन करने के पहले यदि आप पहले से कोई दवा का सेवन करते हैं तो उसके बारे में डॉक्टर को बताना जरूरी होता है। यदि आप किसी भी प्रकार के विटामिन या हर्बल सप्लिमेंट्स का सेवन करते हैं तो उसके बारे में भी ट्रीटमेंट के पहले डॉक्टर को बताना चाहिए।
  • आपको पूर्व में एलर्जी रही हो या वर्तमान में हो, सर्जरी हुई हो या होने वाली हो तो उसके बारे में जरूर डॉक्टर को पहले बताएं।
  • डॉक्टर ने जितनी खुराक का सेवन करने को कहा है उतनी ही खुराक लें। उससे ज्यादा या कम सेवन करना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
  • डोज हमेशा मरीज के कंडिशन पर निर्भर करता है। इसलिए ट्रीटमेंट के दौरान कोर्स पूरा होने तक दवा का सेवन करें।
  • एक्सपायर होने के बाद दवा का सेवन न करें। दवा की एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें।
  • दवा का सेवन करने के बाद यदि आपकी तबियत और बिगड़ती है तो डॉक्टरी सलाह जल्द से जल्द लें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बेन्फोमेट प्लस (Benfomet Plus) को लेना सुरक्षित है?

आप गर्भवती हैं, या प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रही है या शिशु को दूध पिलाती है तो उस स्थिति में बेहतर यही है कि दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें। बिना डॉक्टरी सलाह के इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टरी सलाह लें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

और पढ़ें : Alaspan: एलास्पेन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां बेन्फोमेट प्लस (Benfomet Plus) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

यह दवा अलग-अलग लोगों पर अलग तरीके से रिएक्शन करती है। ऐसे में डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही दवा का उपयोग करना चाहिए।

इन दवाओं के साथ हैं बेन्फोमेट प्लस के रिएक्शन की संभावनाएं

  • सीमेटीडीन (Cimetidine)
  • फेमोटीडीन (Famotidine)
  • क्लोरमफेनिकोल (Chloramphenicol)
  • ओरल कॉन्ट्रासिप्टिव्स (Oral contraceptives)
  • कोलसीशीन (Colchicine)
  • लैनोप्राजोल (Lansoprazole)
  • लीवोडोपा (Levodopa)
  • लीओट्रिक्स (Liotrix)
  • लूप ड्यूरेटिक (Loop diuretics)
  • पोटेशियम सप्लिमेंट्स (Potassium supplements)

क्या बेन्फोमेट प्लस (Benfomet Plus) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?

यदि आप नियमित तौर पर शराब पीते हैं तो सही यही है कि इस दवा का सेवन करने के पूर्व डॉक्टरी सलाह लें। वहीं कोशिश करें कि ट्रीटमेंट के दौरान यदि शराब न ही पिएं तो बेहतर होगा। इस दवा के साथ किसी विशेष डायट का क्या रिएक्शन होगा इस बारे में डॉक्टर से सलाह लें।

 क्या बेन्फोमेट प्लस (Benfomet Plus) हेल्थ कंडिशन को प्रभावित कर सकती है?

  • किसी को स्टमक अल्सर के साथ एक्टिव ब्लीडिंग की समस्या है तो दवा का सेवन न करें।
  • किसी मरीज को पूर्व में लिवर की बीमारी रही हो तो वो इस दवा का सेवन न करें।
  • क्रॉन डिजीज या अल्सरेटिव कोलाइटिस की बीमारी से यदि कोई ग्रसित हो तो वह इस दवा का सेवन न करें।
  • ब्लीडिंग या ब्लड क्लॉटिंग की समस्या से जूझ रहे हैं तो इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • एलर्जिक रिएक्शन होने पर इस दवा को न लें।
  • हार्ट डिजीज होने पर इस दवा का सेवन करना नुकसानदायक हो सकता है। इस बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर करें।
  • लो ब्लड शुगर लेवल होने पर भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लें।
  • थायरॉइड डिसऑर्डर होने पर सर्तकता के साथ डॉक्टर की निगरानी में दवा का उपयोग करें।
  • हाइपरसेंस्टिविटी, किडनी डिजीज और अस्थमा व अन्य सांस संबंधी बीमारी के साथ यह दवा रिएक्शन कर सकती है।

और पढ़ें :Acenext P: एसनेक्स्ट पी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज

बेन्फोमेट प्लस (Benfomet Plus) को कैसे करूं स्टोर?

बेन्फोमेट प्लस टैबलेट को घर के सामान्य रूम टेम्प्रेचर पर सूर्य की किरणों से बचाकर रखें। 25 डिग्री तापमान दवा के लिए बेस्ट है, लेकिन इसे फ्रिज में रखने की गलती न करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो यह दवा सामान्य रूप से काम नहीं कर पाएगी। इसे बच्चों और घर में यदि पालतू जानवर हो तो उनकी पहुंच से दूर रखना चाहिए। एक्सपायरी होने के पहले ही दवा का सेवन करें। दवा को टॉयलेट में फ्लश नहीं करना चाहिए। इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे नष्ट करना है इसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लें।

बेन्फोमेट प्लस (Benfomet Plus) किस रूप में उपलब्ध है?

  • टैबलेट

अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

BENFOMET PLUS/ https://www.ndrugs.com/?s=benfomet%20plus / Accessed on 25 June 2020

INFUVITE PEDIATRIC/ https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/search.cfm?labeltype=all&query=INFUVITE+PEDIATRIC / Accessed on 25 June 2020

S-Benzoylthiamine O-monophosphate/ https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/3032771 / Accessed on 25 June 2020

Pyridoxine/ https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/1054 / Accessed on 25 June 2020

Benfomet Plus/ https://www.drugbook.in/benfomet-plus.html /Accessed on 25 June 2020

Current Version

29/06/2020

Satish singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

Anafortan: एनाफोर्टन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Nurokind Od: न्यूरोकाइंड ओडी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Satish singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement