फंक्शन
मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) काम कैसे करता है?
मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) जिसे इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इरेक्टाइल डिसफंक्शन को हिंदी में स्तंभन दोष भी कहा जाता है। इरेक्टाइल डिसफंक्शन में पुरुष खुद को सेक्स के लिए तैयार नहीं कर पाता है या सेक्स के दौरान पेनिस इरेक्शन नहीं हो पाता है। जिससे सेक्स लाइफ का आनंद पूरी तरह से नहीं मिल पाता है। इस स्थिति में डॉक्टर ये टैबलेट देते हैं। वहीं, मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) दो जेनेरिक फॉर्मूला को मिला कर बनाई गई दवा है। जिसमें सिल्डेनाफिल 50 mg (Sildenafi) और डैपोक्सटाइन 30 mg (Dapoxetine) का मिश्रण होता है।
सिल्डेनाफिल और डैपोक्सटाइन का कॉम्बिनेशन इरेक्टाइल डिसफंक्शन को ठीक करता है। सिल्डेनाफिल पेनिस के मांसपेशियों में मौजूद खून की नसों को रिलैक्स करने में मदद करती है। डैपोक्सटाइन केमिकल मैसेंजर की तरह काम करता है, जो इरेक्शन के लिए पेनिस के नर्व को तैयार करते हैं। ये दवा सिर्फ पुरुषों के लिए होता है, महिलाओं और बच्चों को ये दवा नहीं दी जाती है।
और पढ़ें : Glizid M : ग्लिजिड एम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डोसेज
इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
[mc4wp_form id=’183492″]
मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?
मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) का डोज अगर छूट जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आ सके, उतनी जल्दी आपको टैबलेट खा लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ नहीं लें। इससे आपकी हेल्थ को नुकसान हो सकता है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
अगर गलती से आपने इस टैबलेट का ओवर डोज या डबल डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।
और पढ़ें : Fertisure M Tablet : फर्टिश्योर एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
उपयोग
मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) का सेवन खाना खाने के पहले या खाना खाने के बाद अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार पानी के साथ ले सकते हैं। लेकिन खाना खाने के बाद ही दवा खाना सही होता है। इससे पेट संबंधी परेशानी हो सकती है, जैसे- गैस, पेट दर्द आदि की समस्या नहीं होगी। लेकिन जरूरी है कि बिना डॉक्टर के सलाह के इस टैबलेट ना ली जाए। डॉक्टर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन दवा के डोज लेते समय जरूर करना चाहिए। वहीं इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि डॉक्टर के द्वारा बताए गए डोज से ना तो कम और ना ही ज्यादा मात्रा का सेवन करना चाहिए। वहीं, इस दवा का सेवन करने के बाद रिएक्शन भी हो सकता है या कोई स्वास्थ्य समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जा कर अपना इलाज कराना चाहिए। वहीं दवा का सेवन बिना डॉक्टर से पूछे बंद ना करें। डॉक्टर से पूछने के बाद और जांच के बाद ही दवा की खुराक को बंद करें।
इस दवा का उपयोग निम्न स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है :
प्रीमेच्योर इजैक्यूलेशन या शीघ्रपतन
इस दवा का उपयोग शीघ्रपतन या प्रीमेच्योर इजैक्यूलेशन के लिए किया जाता है। शीघ्रपतन में सेक्स शुरू करते ही वीर्य स्खलन हो जाता है और ऑर्गेज्म की प्राप्ति नहीं हो पाती है। इस दवा के सेवन से सेक्सुअल इंटरकोर्स के दौरान इजैक्यूलेशन पर कंट्रोल किया जा सकता है।
इरेक्टाइल डिसफंक्शन या स्तंभन दोष
स्तंभन दोष पेनिस में ब्लड फ्लो के धीमे होने के कारण होता है। जिसके लिए बेनिजन प्रोस्टेटिक हाइपरट्रॉफी (BPH), डायबिटीज, न्यूरोपैथी, प्रोस्टेट कैंसर, एंग्जायटी, स्ट्रेस, डिप्रेशन आदि होने के कारण इरेक्टाइल डिसफंक्शन हो जाता है। इसके इलाज के लिए डॉक्टर ये दवा देते हैं।
साइड इफेक्ट्स
मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस दवा का सेवन करने से निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे :
- चक्कर आना
- सिर भारी लगना
- डायरिया
- भ्रमित होना
- नींद आना
- धुंधला दिखाई देना
- कान बजना
- अनियिमत हार्ट बीट होना
- मुंह सूखा महसूस होना
- ज्यादा थकान महसूस होना
- ब्लड प्रेशर का बढ़ जाना
- एंग्जायटी होना
- सिरदर्द होना
- असामान्य से सपने आना
- पेशाब करने में दर्द होना
- हाथों-पैरों में सून्नपन, दर्द या जलन महसूस होना
- ज्यादा वक्त तक इरेक्शन होना और इस दौरान दर्द भी होना
सावधानी और चेतावनी
मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
कब इस दवा का सेवन न करें?
एलर्जी
अगर आपको सिल्डेनाफिल से और डैपोक्सटाइन से एलर्जी हो या फिर सिल्डेनाफिल और डैपोक्सटाइन का कॉम्बिनेशन से एलर्जी क्रिएट करता हो तो इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे आपको सेहत संबंधी समस्या हो सकती है।
हार्ट फेलियोर
अगर आपको पहले कभी हार्ट फेलियोर हुआ हो या आप दिल के मरीज हैं को इस दवा का सेवन ना करें। ये आपकी स्थिति और ज्यादा बिगाड़ सकती है।
हार्ट रिदम डिसऑर्डर
अगर दिल के धड़कनों के अनियमित होने की समस्या है तो आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
बाइपोलर डिसऑर्डर
अगर बाइपोलर डिसऑर्डर यानी कि गंभीर डिप्रेशन से गुजर रहे हैं तो आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। जिससे आपकी स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है।
किडनी डिजीज
अगर आपको किडनी फंक्शन की कोई समस्या है तो इस दवा का सेवन ना करें। आपको डॉक्टर से अपनी स्वास्थ्य समस्या के बारे में जरूर बता देने चाहिए।
लिवर डिजीज
अगर आपको लिवर संबंधित समस्या है तो आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर इस दवा का सेवन आप ऐसी स्थिति में करते हैं तो आपकी स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) को लेना सुरक्षित है?
मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) सिर्फ पुरुषों के लिए होता है। ऐसे में ये दवाएं महिलाओं के लिए नहीं होती है।
इसके अलावा अन्य स्थितियों में भी सावधानी बरतनी चाहिए :
अन्य दवाओं के साथ ना लें
अगर आप किसी सप्लीमेंट्स या दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो इस दवा का सेवन ना करें। नहीं तो ये दवा अन्य दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकती है।
एक हेल्दी पुरुष को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए
अगर आप हेल्दी हैं और आपको स्तंभन दोष या शीघ्रपतन की समस्या का सामना नहीं कर रहे हैं तो आपको इस दवा का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
सेक्सुअल डिसफंक्शन की जांच कराए बिना इस दवा ना करें
अगर आपको इस दवा का सेवन करना है तो आप पहले सेक्सुअल डिसफंक्शन की जांच करा लें। अगर रिपोर्ट में सामने आता है कि आपको सेक्सुअल डिसफंक्शन की समस्या नहीं है तो आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
बच्चों को ना दें ये दवा
18 साल से कम उम्र के बच्चों के ये दवा नहीं लेनी चाहिए। इसके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
ब्लीडिंग डिसऑर्डर
अगर आपको ब्लीडिंग डिसऑर्डर है तो आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। नहीं तो आपको और ज्यादा ब्लीडिंग हो सकती है।
सीज़र डिसऑर्डर
अगर आपको मिर्गी के दौरे पड़ने की कोई मेडिकल हिस्ट्री है या आप अभी भी इसके शिकार रहे हैं तो इस दवा का सेवन ना करें। ये मिर्गी के रिस्क को और ज्यादा बढ़ा सकता है। इसलिए अगर आपको ऐसी कोई भी समस्या है तो अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
हाइपोटेंशन या लो ब्लड प्रेशर
अगर आप लो ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये दवा ब्लड प्रेशर को लो करती है। ये इस दवा के साइड इफेक्ट के रूप में गिना जाता है। इसलिए आपको लो ब्लड प्रेशर में इस दवा के सेवन से बचना चाहिए।
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
यूं तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
क्या मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?
ये टैबलेट ग्रेपफ्रूट जूस के साथ रिएक्ट करती है। इसलिए इस दवा का सेवन ग्रेपफ्रूट जूस के साथ ना करें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। शराब के साथ इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे पेट और आंतों में ब्लीडिंग हो सकती है। शराब के साथ अगर गलती से आपने इस दवा का सेवन कर लिया है तो कुछ स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलें।
इन दवाओं के साथ हो सकता है रिएक्शन
- अल्मोडिपिन (amlodipine)
- कार्बामाज़ेपाइन (Carbamazepine)
- डेक्सामेथासोन (Dexamethasone)
- क्लैरिथ्रोमाइसिन (clarithromycin)
- फ्लुकोनाज़ोल (Fluconazole)
- इरीथ्रोमाइसीन (Erythromycin)
- इमैटिनिब मेसीलेट (Imatinib Mesylate)
- लिथियम (Lithium)
- किटोकोनाजोल (Ketoconazole)
- ट्रामाडोल (tramadol)
- एटजानाविर (Atazanavir)
- वारफैरिन (Warfarin)
- टैम्सुलोसिन (Tamsulosin)
- नाइट्रोग्लिसरीन (Nitroglycerin)
- आइसोनियाजिड(isoniazid)
- टेराजोसिन (terazosin)
- रिटोनाविर (ritonavir)
- वेरापामिल (Verapamil)
इन बीमारियों के साथ भी मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) के रिएक्शन की संभावनाएं हैं :
- इम्पेयर्ड लिवर फंक्शन
- बाइपोलर डिप्रेशन
- ग्लॉकोमा
- इम्पेयर्ड किडनी फंक्शन
- कार्डियोवैस्कुलर डिजीज
- रेटिना की बीमारी
स्टोरेज
मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) को कैसे स्टोर करें?
मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) को कमरे के तापमान में रखना चाहिए, कोशिश करें कि उसे सीधे धूप में ना रखें। मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट (Manforce Staylong Tablet) एक्सपायर होने के पहले ही इसका खा लें, वहीं अगर टैबलेट का लंबे समय तक सेवन करना हो तो डॉक्टर का सलाह जरूर लें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। टैबलेट के रैपर को डस्टबिन में डिस्पोज करें ताकि बाद में इसे रिसाइकिल किया जा सके।
किस रूप में उपलब्ध है?
ये दवा टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
[embed-health-tool-bmi]