backup og meta

पहली बार जानें खाने से जुड़े 13 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

पहली बार जानें खाने से जुड़े 13 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

कहते है की इंसान ऑक्सीजन या पानी के बिना नहीं रह सकता पर यकीनन आप खाने के बिना भी नहीं रह सकते हैं क्यूंकि यह आपके शरीर के लिए फ्यूल का काम करता है।  जिससे आपके शरीर की गाड़ी आगे बढ़ती रहती है। क्या आपको पता है आपके खाने से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts about foods) जो की आपको हैरत में डाल सकते हैं। यकीनन अपने उनके बारे में पहले नहीं सुना होगा तो चलिए ज्यादा भूमिका न बनाते हुए बात करते हैं खाने से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में।  

खाने से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts about foods)

1. खाने से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts about foods): बियर एक सॉफ्ट ड्रिंक थी

आपको शायद इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा की 2011 से पहले बियर या कोई भी एल्कोहोलिक पेय जिसका ABV  10 प्रतिशत से कम था उसे सॉफ्ट ड्रिंक की श्रेणी में रखा गया था। दरअसल रूस ने एल्कोहल के कम सेवन और स्वास्थ्य के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए बियर की सेल को कम करने के लिए यह कनून पेश किया था।  

2. खाने से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts about foods) : खाने में सबसे ज्यादा चीज चोरी होता है

निश्चित रूप से यह बात आपको सोच में डाल सकती है की दुनिया में सबसे ज्यादा चोरी होने वाला खाद्य पदार्थ वास्तव में फैट चीज है। दुनियाभर में जितना भी चीज बनता है उसका करीब 4 % चोरी हो जाता है। यहां तक की इसका एक ब्लैक मार्केट भी है जिस बारे में हम बात नहीं करेंगे। 

3.  केला बेरी है पर स्ट्रॉबेरी नहीं (Banana is Berry but Strawberry is not)

यह एक ऐसा तथ्य है जिसे बॉटनी (वनस्पति विज्ञान ) पढ़ने वालों के अलावा शायद ही कोई जनता हो की केला, कीवी और खीरा इन्हे बेरी के रूप में वर्गीकृत किया गया है लेकिन स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी और रसभरी को बेरी की श्रेणी में नहीं रखा गया। यहीं नहीं केला पानी में तैर सकता है। केला आपके मूड को बेहतर बनाता है साथ ही ब्लड प्रेशर को नियंत्रित भी करता है। मच्छर के काटने पर केले के छिलके को रगड़ने से खुजली से बचा जा सकता है।

और पढ़ें: एक्सरसाइज के बारे में ये फैक्ट्स पढ़कर कल से ही शुरू कर देंगे कसरत

4.  फ्रूट स्टिकर्स खाए जा सकते हैं (Can eat fruit stickers)

अगर अगली बार सेब खाते समय आप गलती से उसपर लगे फ्रूट स्टिकर्स को खा लें तो घबराइएगा मत ये नॉन टॉक्सिक और खाने योग्य ( इडेबल ) होते हैं। इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है की अब से आप स्टिकर्स निकले बिना ही फल खाने लगें।  

5. सबसे पहले डार्क चॉकलेट (Dark chocolate) बार में देखी गई थी

आपको जानकर हैरानी होगी कि डार्क चॉकलेट सबसे पहले 1910 में एक बार में देखी गई थी। डार्क चॉकलेट कोकोआ ट्री के बींस को रेस्ट करके बनाई जाती है और इसके कई स्वास्थ्य संबंधी फायदे होते हैं। यह बैड कोलेस्ट्रॉल में सुधार कर ब्लड प्रेशर को मेंटन करने में मदद करती है। इशके साथ ही यह स्ट्रेस को दूर कर आंखों की रोश्नी को बरकरार रखने के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है। हार्वर्ड की एक स्टडी के अनुसार, दो कप हॉट चॉकलेट रोजाना पीने से मेमोरी को कमजोर होने से रोका जा सकता है। तो सोच क्या रहे हैं जमकर डार्क चॉकलेट खाएं और हॉट चॉकलेट पीएं।

और पढ़ें: कॉफी से जुड़े फैक्ट: क्या जानवरों की पॉटी से बनती है बेस्ट कॉफी?

6. खाने से जुड़े रोचक तथ्य: सैंडविच का अविष्कार गैम्बलिंग में हुआ (The sandwich was invented in gambling)

खाने से जुड़े रोचक तथ्य में सैंडविच से जुड़ा भी एक फैक्ट शामिल है। सैंडविच का अविष्कार यह बताता है की मनुष्य कितना चतुर है। सैंडविच के बनने के पीछे एक कहानी है। जॉन मोटेंगु नाम का आदमी 24 की गैम्बलिंग स्ट्रीक पर था और उसे भूख लगने लगी पर वह अपने कार्ड्स नीचे नहीं रख सकता था और उसे खाना भी खाना था। वहीं से सैंडविच का अविष्कार हुआ।

7. खाने से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts about foods) : मशरूम को ज्यादा न पकाए (don’t overcook the mushrooms)

अगर अपने खाने में मशरूम बनाने का सोचा है तो ध्यान रखे कि इसे ज्यादा न पकाए क्योंकि इसमें एक स्पेशल पॉलीमर होता है जो की उसके स्वाद को सुनिश्चत करता है। ज्यादा पकाने से स्वाद बिगड़ जाता है।

8. मक्खी नहीं तो चॉकलेट (Chocolate) नहीं

यह सुनकर निश्चित तौर पर आप अगली बार किसी मक्खी को हर्ट नहीं करेंगे। क्यूंकि मक्खियों की एक प्रजाति कोको प्लांट के परागण (पॉलिनेशन) के लिए जरूरी है।

और पढ़ें: पतले होने का फायदा: सीट हो या कपड़े हर जगह हो जाते हैं फिट!

9. खाने से जुड़े रोचक तथ्य: हेल्दी फूड (Healthy food) जंक फूड (Junk food) से महंगा है

बाहर का चटर पटर खाते टाइम हमें लगता है कि बड़े पैसे खर्च हो गए पर सच यह है कि हेल्दी फूड जंक फूड से ज्यादा महंगा है।

10. कॉफी (Coffee) से ज्यादा एनर्जी एक सेब (Apple) से मिलती है

आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है। जब भी आप कभी दिन के समय लो फील करें तो आप एक कप कॉफी न लेकर एक सेब का सेवन करें। आपको यह बाद खुद-ब-खुद समझ आ जाएगी। सेब में उच्च मात्रा में फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन-सी र मिनिरल कंटेंट होता है, जो आपको दिनभर एनर्जेटिक रखने में मदद करता है।

और पढ़ें: जानिए क्या हैं कान से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

11. खाने से जुड़े रोचक तथ्य: पिस्ता असल में एक फ्रूट है

कई लोगों का पिस्ता पसंदीदा ड्राय फ्रूट होता है। असल में यह एक फल का बीज होता है। दूसरे नट्स की तरह पिस्ता प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और खनिजों का एक समृद्ध स्रोत है। इसका सेवन वजन प्रबंधन, मधुमेह और उच्च रक्तचाप से बचाने और पाचन में सुधार करने में मदद कर सकता है। पिस्ता में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड रक्तचाप को कम कर सकता है और हृदय रोग के जोखिम को भी कम कर सकता है।

12. एवेकाडो (Avocado) असल में फल होता है

आप बहुत सारी रेसिपी में एवोकैडो का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं यह एक फल है। एवोकैडो को एक बड़े बीज के साथ बेरी के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। स्पेन और मैक्सिको में इसे इसके आकार, ऊबड़ खाबड़ हरे रंग की स्किन के कारण ‘एलिगेटर पियर’ कहा जाता है। जबकि भारत और चीन में इसे ‘बटर पियर’ कहा जाता है। विटामिन सी, ई, के और बी-6 युक्त यह फल स्वास्थ्य के लिए वरदान समान होता है।

13. खाने से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts about foods) : सिर्फ खाने के लिए नहीं, खीरे के ओर भी हैं कई इस्तेमाल

सैलेड में खीरा बहुत खाया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं खीरे को दूसरे कई कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। यदि आपके बाथरूम के शीशे में हॉट शॉवर लेने के बाद हर बार फॉग हो जाता है तो आप शीशे पर खीरे की स्लाइस को रब कर सकते हैं। ये फॉग को खत्म कर सूदिंग स्पा जैसी खुशबू प्रदान करेगा।

खाने से जुड़े इतने रोचक तथ्य शायद आपको पहले न पता हों पर सुनने में भले ही यह सब आपको अजीब लगे पर यह सच है। हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में खाने से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts about foods) के बारे में बताया गया है। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हम अपने एक्सपर्ट्स द्वारा आपके सवालों का उत्तर दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। यदि आप इससे जुड़ी अन्य कोई जानकारी पाना चाहते हैं तो बेहतर होगा किसी विशेषज्ञ से कंसल्ट करें।

[embed-health-tool-bmr]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

10 facts on food safety: https://www.who.int/features/factfiles/food_safety/en/ Accessed August 07, 2020

Junk food/ https://www.healthywa.wa.gov.au/Articles/J_M/Junk-food/ Accessed on 24th September 2021

Hass Avocado Composition and Potential Health Effects/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3664913/Accessed on 24th September 2021

Apple Health benefits/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC442131/#:~:text=In%20the%20laboratory%2C%20apples%20have,of%20which%20are%20strong%20antioxidants./Accessed on 24th September 2021

Dark Chocolate/ https://www.hsph.harvard.edu/nutritionsource/food-features/dark-chocolate/Accessed on 24th September 2021

Current Version

24/09/2021

Priyanka Srivastava द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

जानें नींद से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting Facts About Sleep)

Fun Facts: कर्ली बालों वाली लड़कियों को हर किसी से मिलता है इस तरह का ज्ञान


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Priyanka Srivastava द्वारा लिखित · अपडेटेड 24/09/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement