और पढ़ें: कॉफी से जुड़े फैक्ट: क्या जानवरों की पॉटी से बनती है बेस्ट कॉफी?
6. खाने से जुड़े रोचक तथ्य: सैंडविच का अविष्कार गैम्बलिंग में हुआ (The sandwich was invented in gambling)
खाने से जुड़े रोचक तथ्य में सैंडविच से जुड़ा भी एक फैक्ट शामिल है। सैंडविच का अविष्कार यह बताता है की मनुष्य कितना चतुर है। सैंडविच के बनने के पीछे एक कहानी है। जॉन मोटेंगु नाम का आदमी 24 की गैम्बलिंग स्ट्रीक पर था और उसे भूख लगने लगी पर वह अपने कार्ड्स नीचे नहीं रख सकता था और उसे खाना भी खाना था। वहीं से सैंडविच का अविष्कार हुआ।
7. खाने से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts about foods) : मशरूम को ज्यादा न पकाए (don’t overcook the mushrooms)
अगर अपने खाने में मशरूम बनाने का सोचा है तो ध्यान रखे कि इसे ज्यादा न पकाए क्योंकि इसमें एक स्पेशल पॉलीमर होता है जो की उसके स्वाद को सुनिश्चत करता है। ज्यादा पकाने से स्वाद बिगड़ जाता है।
8. मक्खी नहीं तो चॉकलेट (Chocolate) नहीं
यह सुनकर निश्चित तौर पर आप अगली बार किसी मक्खी को हर्ट नहीं करेंगे। क्यूंकि मक्खियों की एक प्रजाति कोको प्लांट के परागण (पॉलिनेशन) के लिए जरूरी है।
और पढ़ें: पतले होने का फायदा: सीट हो या कपड़े हर जगह हो जाते हैं फिट!
9. खाने से जुड़े रोचक तथ्य: हेल्दी फूड (Healthy food) जंक फूड (Junk food) से महंगा है
बाहर का चटर पटर खाते टाइम हमें लगता है कि बड़े पैसे खर्च हो गए पर सच यह है कि हेल्दी फूड जंक फूड से ज्यादा महंगा है।
10. कॉफी (Coffee) से ज्यादा एनर्जी एक सेब (Apple) से मिलती है
आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है। जब भी आप कभी दिन के समय लो फील करें तो आप एक कप कॉफी न लेकर एक सेब का सेवन करें। आपको यह बाद खुद-ब-खुद समझ आ जाएगी। सेब में उच्च मात्रा में फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन-सी र मिनिरल कंटेंट होता है, जो आपको दिनभर एनर्जेटिक रखने में मदद करता है।
और पढ़ें: जानिए क्या हैं कान से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
11. खाने से जुड़े रोचक तथ्य: पिस्ता असल में एक फ्रूट है
कई लोगों का पिस्ता पसंदीदा ड्राय फ्रूट होता है। असल में यह एक फल का बीज होता है। दूसरे नट्स की तरह पिस्ता प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और खनिजों का एक समृद्ध स्रोत है। इसका सेवन वजन प्रबंधन, मधुमेह और उच्च रक्तचाप से बचाने और पाचन में सुधार करने में मदद कर सकता है। पिस्ता में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड रक्तचाप को कम कर सकता है और हृदय रोग के जोखिम को भी कम कर सकता है।