backup og meta

Types of lung cancer: कितने प्रकार के हो सकते हैं लंग कैंसर?

Types of lung cancer: कितने प्रकार के हो सकते हैं लंग कैंसर?

फेफड़ों का कैंसर यानी लंग कैंसर (Lung cancer) एक तरह का कैंसर है, जिसकी शुरुआत लंग्स यानी फेफड़ों से होती है। लंग्स चेस्ट में दो स्पॉन्जी ऑर्गन्स होते हैं जो हमारे सांस लेने पर ऑक्सीजन लेते हैं और जब हम सांस छोड़ते हैं तो कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं। जो लोग स्मोकिंग करते हैं, उनमें लंग कैंसर का रिस्क होता है। हालांकि, जो लोग स्मोकिंग नहीं करते हैं उनमें भी यह रोग हो सकता है। यह कैंसर कई प्रकार के होते हैं। आज हम लंग कैंसर के टाइप्स (Types of lung cancer) के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं। लंग कैंसर के टाइप्स (Types of lung cancer) से पहले जान लेते हैं लंग कैंसर (Lung cancer) के बारे में।

लंग कैंसर (Lung cancer) किसे कहा जाता है?

फेफड़ों का कैंसर (Lung cancer) एक खतरनाक रोग है लेकिन सही से निदान व ट्रीटमेंट से रोगी की स्थिति में सुधार हो सकता है। जैसा कि पहले ही बताया गया है कि इस कैंसर की शुरुआत लंग्स से होती हैं। शुरुआती स्टेजेज में इस कैंसर का कोई भी लक्षण नजर नहीं आता है। लेकिन, जब यह रोग एडवांस्ड लेवल तक पहुंच जाता है तो इसके लक्षण सामने आने लगते हैं। लंग कैंसर (Lung cancer) के लक्षण इस प्रकार हो सकते हैं:

अब जान लेते हैं लंग कैंसर के टाइप्स (Types of lung cancer) के बारे में विस्तार से।

लंग कैंसर के टाइप्स,Types of lung cancer

और पढ़ें: इन चीजों को करके अपनी डायट में शामिल कर बनाए रखें लंग्स को हेल्दी!

लंग कैंसर के टाइप्स (Types of lung cancer): पाएं पूरी जानकारी

इस को ब्रॉडली दो प्रकारों में क्लासिफाइड किया जाता है: स्मॉल सेल लंग कैंसर (Small cell lung cancers) या एससीएलसी (SCLC) और नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर (Non-small cell lung cancers) या एनएससीएलसी (NSCLC)। यह क्लासिफिकेशन ट्यूमर सेल्स की माइक्रोस्कॉपिक अपीयरेंस पर बेस्ड होती है। यह दो तरह के कैंसर विभिन्न तरह से ग्रो, स्प्रेड और ट्रीट किए जाते हैं। ऐसे में कैंसर सेल्स के दो प्रकारों के बीच में डिफरेंशियेट करना बेहद जरूरी है। अब जान लेते हैं इन लंग कैंसर के टाइप्स (Types of lung cancer) के बारे में।

लंग कैंसर के टाइप्स (Types of lung cancer): स्मॉल सेल लंग कैंसर (Small cell lung cancers)

डायग्नोज्ड प्रत्येक 100 लंग कैंसर के मामलों में से लगभग 15 से 20 इस प्रकार के होते हैं। इस प्रकार के लंग कैंसर (Lung cancer) को सबसे एग्रेसिव और लंग कैंसर के सब टाइप्स में से सबसे अधिक ग्रोइंग माना जाता है। ऐसा भी माना जाता है कि यह कैंसर, स्मोकिंग करने वाले लोगों में सामान्य है। एससीएलसी शरीर के भीतर कई साइटों पर तेजी से मेटास्टेसाइज करता है और इसे बड़े पैमाने पर स्प्रेड होने के बाद अक्सर डिस्कवर किया जाता है।

और पढ़ें: लंग कैंसर में योगा करने के क्या है लाभ? जानिए कुछ आसान योगासनों के बारे में!

नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर (Non-Small cell lung cancers)

नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर सबसे सामान्य लंग कैंसर (Lung cancer) है और ऐसा माना जाता है कि लंग कैंसर के 85% मामले इसी टाइप के होते हैं। ट्यूमर में पाए जाने वाले सेल्स के प्रकार के अनुसार नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर के तीन मुख्य टाइप्स हैं। आइए जानें इन लंग कैंसर के टाइप्स (Types of lung cancer) के बारे में:

लंग कैंसर के टाइप्स (Types of lung cancer): एडेनोकार्सिनोमा (Adenocarcinomas)

यह नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर (Lung cancer) का सबसे सामान्य प्रकार है। हालांकि, इस कैंसर को अन्य लंग कैंसरस की तरह स्मोकिंग के साथ लिंक किया जाता है लेकिन नॉन-स्मोकर्स को भी यह समस्या हो सकती है। अधिकतर एडेनोकार्सिनोमाज, लंग्स के आउटर और पेरीफेरल एरियाज में होता है। इनमें लिम्फ नोड्स और उससे आगे फैलने की क्षमता भी होती है। सीटू में एडेनोकार्सिनोमा (Adenocarcinoma in situ)

एडेनोकार्सिनोमा का एक सबटाइप है, जो लंग की कई साइट्स में डेवलप होता है और पहले से मौजूद एलवीलर वॉल्स (Alveolar walls) के साथ फैलता है।

यह कैंसर चेस्ट एक्स-रे पर निमोनिया की तरह दिखाई देता है और कैंसर महिलाओं में कॉमन है। इस प्रकार के लंग कैंसर वाले लोगों में अन्य प्रकार के लंग कैंसर (Lung cancer) वाले लोगों की तुलना में बेटर प्रोग्नोसिस (Prognosis) होता है।

और पढ़ें: लंग कैंसर के लिए इम्यूनोथेरिपी (Immunotherapy for lung cancer) कितनी प्रभावी है?

स्क्वामस सेल कार्सिनोमा (Squamous cell carcinoma)

लंग कैंसर के टाइप्स (Types of lung cancer) में यह प्रकार एडेनोकार्सिनोमा से भी अधिक कॉमन है। यह कैंसर ब्रांकाई (bronchi) में सेंट्रल चेस्ट एरिया में अधितर फ्रीक्वेंटली होता है। लंग कैंसर का यह प्रकार अधिकतर लंग में होता है, लिम्फ नोड्स में फैलता है और धीरे-धीरे अधिक ग्रो हो कर कैविटी बनाता है।

लार्ज सेल कार्सिनोमा (Large cell carcinoma)

लार्ज सेल कार्सिनोमा को अनडिफ्रेंशिएटेड कार्सिनोमा (undifferentiated carcinoma) भी कहा जाता है। यह नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर (Non-Small cell lung cancers) का सबसे दुर्लभ प्रकार है। इस तरह के कैंसर की लिम्फ नोड और डिस्टेंट साइट्स पर फैलने की क्षमता अधिक होती है। यह तो थी लंग कैंसर के टाइप्स (Types of lung cancer) के बारे में जानकारी। अब जानते हैं इसके अन्य प्रकारों के बारे में।

और पढ़ें: स्क्वामस सेल कार्सिनोमा: लंग कैंसर के इस टाइप के बारे में जानते हैं आप? स्मोकिंग है इसका पहला कारण

लंग में होने वाले अन्य कैंसर कौन से हैं?

लंग कैंसर (Lung cancer) को मुख्यतया दो टाइप्स में बांटा गया है, लेकिन इसके कुछ दुर्लभ प्रकार भी हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में:

  • ब्रोंकाइल कार्सिनॉइड्स (Bronchial carcinoids): लंग कैंसर में इस कैंसर के मामले केवल पांच प्रतिशत या इससे भी कम पाए जाते हैं। यह ट्यूमर निदान के समय आमतौर पर स्मॉल होते हैं और अधिकतर चालीस साल से कम उम्र के लोगों में यह समस्या होती है। स्मोकिंग से अनरिलेटेड, कार्सिनॉइड ट्यूमर को मेटास्टेसाइज्ड किया जा सकता है, और इन ट्यूमर का एक छोटा हिस्सा हार्मोन जैसे पदार्थों को सेक्रेट करता है। कार्सिनॉइड, ब्रोंकोजेनिक कैंसर की तुलना में अधिक धीरे से ग्रो और स्प्रेड करता है। इनका जल्दी निदान होने से इन्हें सर्जिकली रिमूव किया जा सकता है।
  • लंग टिश्यूज को सपोर्ट करने वाले कैंसर जैसे स्मूथ मसल,ब्लड वेसल्स, या इम्यून रिस्पांस में शामिल सेल्स का लंग में  होना भी दुर्लभ हैं।

जैसे कि पहले ही बताया गया है कि शरीर में अन्य प्रायमरी ट्यूमर से मेटास्टैटिक कैंसर अक्सर लंग में पाए जाते हैं। ट्यूमर, शरीर में कहीं से भी ब्लडस्ट्रीम या लिम्फेटिक सिस्टम के माध्यम से या सीधे आस-पास के अंगों से लंग्स में फैल सकता है। मेटास्टेटिक ट्यूमर अक्सर मल्टीपल होते हैं, पूरे लंग में बिखरे होते हैं और ऑर्गन के सेंट्रल एरियाज के बजाय बाहरी एरियाज में केंद्रित होते हैं। यह तो थी जानकारी लंग कैंसर के टाइप्स (Types of lung cancer) के बारे में। लंग कैंसर के निदान के बाद उपचार के लिए मेडिकेशन्स, सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी, स्टेरोटेक्टिक बॉडी रेडियोथेरेपी, टार्गेटेड ड्रग थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी आदि शामिल है। अब जानते हैं कि लंग कैंसर से कैसे बचा जा सकता है?

लंग कैंसर के टाइप्स,Types of lung cancer

और पढ़ें: Lung cancer treatment: लंग कैंसर ट्रीटमेंट कैसे किया जाता है, जानिए इसके बारे में विस्तार से!

लंग कैंसर (Lung cancer) से कैसे बचें?

हालांकि, लंग कैंसर (Lung cancer) से बचाव पॉसिबल नहीं है। इस कंडिशन के रिस्क को कम करने के लिए कई स्टेप्स उठाये जा सकते हैं। इनमें यह सब शामिल है:

  • स्मोकिंग से बचें (Quit smoking): लंग कैंसर से बचने के लिए स्मोकिंग छोड़ना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं। इसके साथ ही सेकंडहैंड स्मोकिंग से भी बचें।
  • बैलेंस्ड डायट लें (Follow a balanced diet): लंग कैंसर से बचने के लिए सही और पौष्टिक आहार का सेवन करना भी आवश्यक है। इसलिए, अपने आहार में अधिक से अधिक फल और सब्जियों को शामिल करें।
  • रेडॉन के एक्सपोजर से बचें (Avoid exposure to radon): रेडॉन एक रंगरहित और गंधरहित गैस है, जो लंग कैंसर (Lung cancer) का कारण बन सकती है। घर पर इसके स्तर को जांचने के लिए टेस्टिंग किट बाजार में उपलब्ध है। इसके साथ ही जो लोग ऐसी जगह पर काम करते हैं जहां रेडॉन एक्सपोजर का रिस्क अधिक होता है उन्हें अधिक सेफ्टी से काम करना चाहिए ताकि स्वास्थ्य को कोई नुकसान न हो।

और पढ़ें: डायबिटीज और लंग डिजीज में क्या संबंध है? शुगर के मरीज पहले से रहें अलर्ट!

उम्मीद है कि लंग कैंसर के टाइप्स (Types of lung cancer) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। यह एक तरह का गंभीर कैंसर है, जिसके जल्दी निदान से सर्वाइवल के चांसेज बढ़ जाते हैं। जिन लोगों को इस कैंसर के होने का जोखिम अधिक होता है, उन्हें रेगुलर स्क्रीनिंग करानी चाहिए। इससे जल्दी लक्षणों को पहचानने और कैंसर के फैलने से पहले उपचार में मदद मिल सकती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर अवश्य बात करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Lung Cancer Types. https://www.hopkinsmedicine.org/health/conditions-and-diseases/lung-cancer/lung-cancer-types#:~:text=The%20most%20common%20types%20of,t%20originate%20in%20the%20lung. Accessed on 13/5/22

Lung Cancer. https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/4375-lung-cancer . Accessed on 13/5/22

Lung Cancer. https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/lung-cancer/symptoms-causes/syc-20374620 . Accessed on 13/5/22

Lung Cancer types. https://medlineplus.gov/lungcancer.html . Accessed on 13/5/22

four main types of lung cancer. https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/22749746/

. Accessed on 13/5/22

Current Version

18/05/2022

AnuSharma द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

स्टमक कैंसर कीमोथेरिपी (Stomach cancer chemotherapy): कब जरूरत पड़ती है पेट के कैंसर में कीमोथेरिपी!

Anaplastic Thyroid Cancer: रेयर है 'एनाप्लास्टिक थायरॉइड कैंसर'!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


AnuSharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 18/05/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement