इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (Indian Council for Medical Research) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार साल 2025 तक भारत में कैंसर पेशेंट्स की संख्या 26.7 मिलियन से बढ़कर 29.8 मिलियन हो सकती है। कैंसर की समस्या अलग-अलग होती है और जिस ऑर्गन में कैंसर की समस्या हो उसे उसी से जोड़कर बोला जाता है जैसे लंग्स में कैंसर होने पर लंग कैंसर कहा जाता है या ब्रेस्ट में कैंसर होने पर ब्रेस्ट कैंसर। आज इस आर्टिकल में लंग कैंसर स्टेज (Lung Cancer Stages) को समझेंगे। वैसे तो कैंसर गंभीर और जानलेवा बीमारियों में से एक है, लेकिन अगर कैंसर का सही वक्त या शुरुआती स्टेज में इलाज शुरू किया जाए तो कैंसर से भी बचाव संभव है। इसलिए लंग कैंसर स्टेजिंग (Lung cancer staging) को समझना जरूरी है।