backup og meta

Meganeuron : मेगान्यूरॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Meganeuron : मेगान्यूरॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

मेगान्यूरॉन (Meganeuron) कैसे काम करता है?

मेगान्यूरॉन (Meganeuron) एक न्यूरोपैथी दवा है, जिसे कई तरह की समस्याओं में इस्तेमाल किया जाता है। जैसे- मांसपेशियों की जकड़न में की जाने वाली एडजंक्ट थेरेपी में, डायबिटीज में, वजन में कमी होने पर, बर्निंग माउथ सिंड्रोम होने पर, फॉलिक एसिड की कमी के कारण होने वाले एनीमिया में, फोलिक एसिड की कमी के कारण मेगैलोब्लास्टिक एनीमिया के इलाज में। मेगान्यूरॉन (Meganeuron) तीन फॉर्मूला से मिल कर बना होता है, अल्फा लिपोइक एसिड 100 mg (Alpha Lipoic Acid), फॉलिक एसिड 1.5 mg (Folic Acid) और मेकोबैल्मिन 750 mcg (Mecobalamin) होता है। ये सभी दवाएं मिल कर मेगैलोब्लास्टिक बोन मैरो से नॉर्मोब्लास्टिक बोन मैरो का निर्माण कराती हैं। नॉर्मोब्लास्टिक बोन मैरो रेड ब्लड सेल्स के प्रोडक्शन में इजाफा करता है।

और पढ़ें : Sporidex: स्पोरिडेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

इस दवा के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

[mc4wp_form id=’183492″]

मेगान्यूरॉन (Meganeuron) की खुराक मिस हो जाए तो क्या करें?

मेगान्यूरॉन (Meganeuron) की खुराक अगर छूट जाए या मिस हो जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आ सके, उतने जल्दी ही आपको दवा का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके नेक्स्ट डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

अगर गलती से आपने इस दवा का ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।

और पढ़ें : Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

मेगान्यूरॉन (Meganeuron) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

मेगान्यूरॉन (Meganeuron) दवा का सेवन आप चाहें तो खाली पेट और खाना खाने के बाद अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार पानी के साथ ले सकते हैं। लेकिन आपके लिए खाने के बाद इसका सेवन करना फायदेमंद होगा। इससे पेट संबंधी परेशानी, जैसे- गैस, पेट दर्द आदि की समस्या नहीं होगी। लेकिन जरूरी है कि बिना डॉक्टर के सलाह के मेगान्यूरॉन (Meganeuron) ना ली जाए। डॉक्टर के परामर्श के बाद ही टैबलेट का सेवन शुरू करें। डॉक्टर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन दवा के डोज लेते समय जरूर करना चाहिए। वहीं इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि डॉक्टर के द्वारा सुझाए गए डोज से न कम और न ही ज्यादा मात्रा का सेवन करना चाहिए। वहीं, दवा का सेवन करने के बाद रिएक्शन हो सकता है। इसके अलावा कोई स्वास्थ्य समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जा कर अपना इलाज कराना चाहिए। वहीं दवा का सेवन बिना डॉक्टर से पूछे बंद ना करें। डॉक्टर से पूछने के बाद और जांच के बाद ही दवा के डोज को बंद करें।

इस दवा का उपयोग निम्न स्वास्थ्य समस्या के इलाज के लिए किया जाता है :

मेगान्यूरॉन (Meganeuron) का उपयोग डॉक्टर निम्न स्वास्थ्य समस्याओं में जरूरत के हिसाब से करते हैं :

और पढ़ें : Cifran CTH : सिफ्रान सीटीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

मेगान्यूरॉन (Meganeuron) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा का सेवन करने से निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे :

और पढ़ें : Librium 10: लिब्रियम 10 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानी और चेतावनी

मेगान्यूरॉन (Meganeuron) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

कब इस दवा का सेवन न करें?

एलर्जी

अगर आपको अल्फा लिपोइक एसिड, फॉलिक एसिड और मेकोबैल्मिन से एलर्जी हो तो इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे आपको सेहत संबंधी समस्या हो सकती है। 

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मेगान्यूरॉन (Meganeuron) को लेना सुरक्षित है?

कोई भी डॉक्टर इस दवा को प्रेग्नेंसी में लेने की सलाह  तभी देते हैं, जब जरूरी हो। ये दवा मां और गर्भ में पल रहे बच्चे के जीवन के लिए हानिकारक हो सकता है। वहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे में कई तरह से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। हालांकि, कोई डॉक्टर ब्रेस्टफीडिंग के टाइम पर ये दवा मां को नहीं देता है।

इसके अलावा निम्न समस्याएं भी हो सकती हैं :

किडनी की समस्या

इस दवा को किडनी की समस्या से पीड़ित मरीजों को नहीं देना चाहिए। इस दवा को किडनी की समस्या से परेशान व्यक्तियों को देने से उनकी किडनी में इंजरी या चोट हो सकती है। इसलिए डॉक्टर के परामर्श पर ही इस दवा का सेवन करना चाहिए।

लो ब्लड शुगर

अगर आप हाइपोग्लाइसीमिया से गुजर रहे हैं यानि कि लो ब्लड शुगर से परेशान हैं को इस दवा का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल और कम हो सकता है। इस कंडीशन में इस कैप्सूल को खाने से हाइपोग्लाइसीमिया से पीड़ित मरीज का ब्लड शुगर लेवल और भी कम हो सकता है। ये स्थिति व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।

थायरॉइड डिसऑर्डर

अगर आपको थायरॉइड से संबंधित कोई समस्या है तो इस दवा का सेवन कत्तई ना करें। इससे आपकी स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है।

और पढ़ें : Glycomet SR 500 : ग्लाइकोमेट एसआर 500 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां मेगान्यूरॉन (Meganeuron) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

यूं तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह मशवरा जरूर कर लें।

क्या मेगान्यूरॉन (Meganeuron) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?

ये दवा भोजन के साथ रिएक्ट करती है या नहीं, अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। 

शराब के साथ इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए, इससे एल्कोहॉलिक सिरोसिस हो सकता है। इसके अलावा शराब के साथ अगर गलती से आपने इस दवा का सेवन कर लिया है तो कुछ स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलें।

और पढ़ें : Mucopain gel: म्यूकोपेन जेल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

इन दवाओं के साथ हो सकता है रिएक्शन

  • क्लोरैम्फेनिकॉल (Chloramphenicol)
  • बार्बीट्यूरेट्स (Barbiturates)
  • सिमेटिडाइन (Cimetidine)
  • कॉल्चिसिन (Colchicine)
  • डाइफेनिल्हाइडेंटोइन (Diphenylhydantoin)
  • फेमोटिडाइन (Famotidine)
  • लैंसोप्राजोल (Lansoprazole)
  • लिवोथाइरॉक्सिन (Levothyroxine)

इन बीमारियों के साथ भी इस दवा के रिएक्शन की संभावनाएं हैं

डिप्रेशन

डिप्रेशन से परेशान व्यक्ति को इस कैप्सूल के सेवन से रिएक्शन हो सकता है। इस दवा के साइड इफेक्ट में ही बताया गया है कि डिप्रेशन को ये दवा बढ़ा सकती है। इसलिए बिना डॉक्टर की हिदायत के ये दवा ना खाएं। अगर दवा खाने के बाद मूड में बदलाव जैसी समस्या सामने आए तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। 

विटामिन बी12 की कमी होना

अगर आपको विटामिन बी12 की कमी है तो इस दवा सेवन नहीं करना चाहिए, इससे स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है। 

लिवर इम्पेरमेंट

अगर आपको लिवर संबंधित समस्या कभी रही हो या अभी है तो आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। ये आपके इस समस्या के साथ रिएक्ट कर सकती है। 

पारनिसियस एनिमिया

पारनिसियस एनिमिया होने पर इस दवा का सेवन करने के लिए डॉक्टर नहीं कहते हैं। ये दवा इस समस्या के साथ रिएक्ट करती है। क्योंकि पारनिसियस एनिमिया विटामिन बी12 की कमी के कारण होती है। इसलिए इस दवा का सेवन अपने डॉक्टर के परामर्श पर ही करें।

और पढ़ें : Fertisure M Tablet : फर्टिश्योर एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज

मेगान्यूरॉन (Meganeuron) को कैसे स्टोर करें?

मेगान्यूरॉन (Meganeuron) को रूम टेम्प्रेचर पर रखना चाहिए, कोशिश करें कि उसे सीधे धूप में ना रखें। मेगान्यूरॉन (Meganeuron) को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। मेगान्यूरॉन (Meganeuron) एक्सपायर होने के पहले ही इसका खा लें, वहीं अगर कैप्सूल का लंबे समय तक सेवन करना हो तो डॉक्टर का सलाह जरूर लें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। कैप्सूल के रैपर को डस्टबिन में डिस्पोज करें ताकि बाद में इसे रिसाइकिल किया जा सके। 

किस रूप में उपलब्ध है?

ये दवा कैप्सूल इंजैक्शन के रूप में उपलब्ध है। 

उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Alpha-lipoic acid https://www.drugs.com/mtm/alpha-lipoic-acid.html Accessed on 13/7/2020

Folic Acid https://www.drugs.com/folic_acid.html Accessed on 13/7/2020

Mecobalamin https://www.drugs.com/international/mecobalamin.html Accessed on 13/7/2020

Mecobalamin https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/18491996/ Accessed on 13/7/2020

Folic Acid (Folate) Deficiency https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK535377/ Accessed on 13/7/2020

Folic acid https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2592326/ Accessed on 13/7/2020

Current Version

13/07/2020

Shayali Rekha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Niharika Jaiswal


संबंधित पोस्ट

Mifegest Kit : मिफेजेस्ट किट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Meprate Tablet : मेप्रेट टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shayali Rekha द्वारा लिखित · अपडेटेड 13/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement