backup og meta

Nucoxia P : न्यूकॉक्सिया पी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Nucoxia P : न्यूकॉक्सिया पी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) क्या है?

दवा का नाम और केटेगरी

न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) टैबलेट एक नॉन-स्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लमेटरी ड्रग (NSAID) है।  

ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) टैबलेट प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है। इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा दवा के पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।

एक्टिव इंग्रिडेंट

इस टैबलेट में सक्रिय तत्व के रूप में एटोरिकॉक्सिब (Etoricoxib) 60 mg और पैरासिटामोल (Paracetamol) 325 mg पाया जाता है।

विशिष्ट उपयोग

न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) टैबलेट का मुख्य इस्तेमाल आर्थराइटिस के इलाज में किया जाता है, जैसे-रूमेटाइड आर्थराइटिस, गाउटी आर्थराइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस आदि।

और पढ़ें : Loxof 500 : लोक्सॉफ 500 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

दवा का उपयोग

न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?

सिरदर्द

सिरदर्द या माइग्रेन की समस्या के लिए इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है।

मांसपेशियों में दर्द

मांसपेशियों में दर्द के इलाज के लिए इस दवा का सेवन किया जाता है। 

पीरियड्स के दर्द में

पीरियड्स में होने वाले दर्द और ऐंठन में इस दवा का इस्तेमाल करने से राहत मिलती है।

बुखार और दर्द

इस टैबलेट का इस्तेमाल पेनकिलर के रूप में भी किया जाता है। इसके साथ ही बुखार होने पर भी डॉक्टर इस दवा का सेवन करने के लिए देते हैं। 

ऑस्टियोऑर्थराइटिस (Osteoarthritis)

ऑस्टियोऑर्थराइटिस में हड्डियों के जोड़ों में सूजन आ जाती है, जिसके लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। 

रूमेटाइड आर्थराइटिस (Rheumatoid Arthritis)

रूमेटाइड आर्थराइटिस में हड्डियों के जोड़ों में सूजन, जकड़न और दर्द जैसे लक्षणों में आराम मिलता है।

एन्काइलॉसिंग स्पॉन्डिलाइटिस (Ankylosing Spondylitis)

एन्काइलॉसिंग स्पॉन्डिलाइटिस के लक्षणोंमें इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। 

गाउट

गाउट में होने वाले जोड़ों के दर्द और सूजन में इस दवा का सेवन किया जाता है।

और पढ़ें : Lupituss Syrup : लूपिटस सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) कैसे काम करती है?

न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) टैबलेट दो जेनेरिक फॉर्मूला से मिल कर बना होता है। जिसमें पैरासिटामोल (Paracetamol) 325 mg की मात्रा में और एटोरिकॉक्सिब (Etoricoxib) 60 mg की मात्रा में पाया जाता है। पैरासिटामोल गठिया संबंधी बीमारियों में होने वाली सूजन को कम करता है। इसके साथ ही शरीर के तापमान को सामान्य करने के लिए प्रेरित करता है। एटोरिकॉक्सिब (Etoricoxib) शरीर में होने वाले दर्द और सूजन को पैदा करने वाले रसायनों को शरीर में कम करता है। 

इस्तेमाल के लिए निर्देश

  • न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) टैबलेट को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार लेना चाहिए।
  • इस दवा को लेते समय लेबल पर लिखे सभी निर्देशों का पालन करें। दवा को डॉक्टर द्वारा बताए गए तय समय पर ही लें।
  • इसका सेवन भोजन के साथ और बिना भोजन के भी किया जा सकता है।
  • इस दवा के सेवन के एक घंटे के अंदर दर्द में राहत मिल सकती है और इस दवा का असर 20 से 22 घंटों तक रह सकता है। 
  • इस दवा का उपयोग बिना डॉक्टरी सलाह के अचानक बंद नहीं करना चाहिए।

सावधानी और चेतावनी

इन स्थितियों में न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) का उपयोग न करें

एलर्जी

अगर आपको एटोरिकॉक्सिब (Etoricoxib) और पैरासिटामोल (Paracetamol) से एलर्जी हो तो इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा अगर आपको नॉन-स्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लमेटरी ड्रग (NSAID) से एलर्जी हो तो इस दवा का सेवन ना करें। क्योंकि इससे आपको सेहत संबंधी समस्या हो सकती है। 

एनालजेसिक नेफ्रोपैथी

अगर आपको किडनी से संबंधित कोई भी समस्या है और अगर आप ज्यादा पेनकिलर का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी हेल्थ और ज्यादा बिगड़ सकती है। अगर आपको किडनी की कोई भी समस्या है तो दवा को लेने से पहले डॉक्टर को जरूर बता दें।

लिवर की समस्या

अगर आपको पहले कभी या फिलहाल में गंभीर लिवर फंक्शन या इम्पेयरमेंट से जुड़ी समस्या रही है तो आप इस दवा का सेवन ना करें। इसके लिए आप अपने डॉक्टर से मिल कर के दवा के डोज में बदलाव करा सकते हैं।

पेप्टिक अल्सर

अगर आपको पेप्टिक अल्सर यानी कि पेट का अल्सर है तो आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपकी सेहत और खराब हो सकती है। 

न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

हैवी मशीन ऑपरेशन या ड्राइविंग करना

अगर दवा का सेवन कर आप ड्राइविंग या हैवी मशीन चलाते हैं तो अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि दवा के सेवन के बाद ऊपर बताए गए साइड इफेक्ट्स, जैसे- सिरदर्द, चक्कर आना आदि में से कोई भी लक्षण महसूस हो सकते हैं। ऐसे में सही यही होगा कि दवा का सेवन करने के बाद ड्राइविंग ना करें और ना ही कोई भारी मशीन को ऑपरेट करें।

बच्चों के लिए नहीं है ये दवा

इस दवा का इस्तेमाल 18 साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं करना चाहिए। इससे बच्चों में साइड इफेक्ट देखने को मिल सकता है।

हार्ट डिजीज

अगर आपको दिल से संबंधी रोग है तो इस दवा का लंबे समय तक सेवन नहीं करना चाहिए। इसके लिए डॉक्टर से किसी अन्य विकल्प के बारे में पूछना बेहतर होगा।

हाई ब्लड प्रेशर

हाई ब्लड प्रेशर के मरीज को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे ब्लड प्रेशर लो होने जैसी समस्या हो सकती है। 

डायरिया

इस दवा का ज्यादा सेवन करने से डायरिया की समस्या हो सकती है। इसलिए अगर आपको ऐसी कोई भी समस्या होती है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

गर्भनिरोधक गोलियों के साथ ना करें सेवन

इस दवा का इस्तेमाल गर्भनिरोधक गोलियों के साथ ना करें, इससे उनमें रिएक्शन देखने को मिल सकते हैं। इसलिए जरूरी होगा कि दवा या गर्भनिरोधक उपायों के अन्य विकल्प तलाशे जाएं।

और पढ़ें : Levolin Respules : लेवोलिन रेसपुल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) लेना सुरक्षित है?

गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने के लिए न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) असुरक्षित है। कोई भी डॉक्टर इस दवा को प्रेग्नेंसी में लेने की सलाह तभी देते हैं, जब ये दवा गर्भवती के लिए बहुत जरूरी हो। ये दवा मां और गर्भ में पल रहे बच्चे के जीवन के लिए हानिकारक हो सकती है। वहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे में कई तरह से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। हालांकि, दवा लेने से पहले डॉक्टर से इस दवा के फायदे, नुकसान और जोखिमों के बारे में जरूर पूछ लें।

साइड इफेक्ट्स

न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

ऊपर बताए गए साइड इफेक्ट्स के अलावा कुछ और भी साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर आपको दवा के इस्तेमाल के दौरान यदि कोई भी असामान्य लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

और पढ़ें : Stalopam : स्टालोपम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

यूं तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।

क्या न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?

कुछ दवाएं ऐसी होती हैं जो फूड्स हम खाते हैं, उसके साथ रिएक्ट करती है। लेकिन ये दवा भोजन के साथ रिएक्ट करती है या नहीं, अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?

यह टैबलेट कुछ स्वास्थ्य स्थितियों के साथ इंटरैक्ट कर सकती है, जैसे :

और पढ़ें : Cifran CTH : सिफ्रान सीटीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) की सामान्य खुराक क्या है?

आर्थराइटिस या दर्द के लिए वयस्क खुराक

यूं तो ये दवा बच्चे के लिए नहीं होती है। इसलिए ये दवा सिर्फ वयस्कों को दिया जाता है। आर्थराइटिस या दर्द के लिए वयस्क में रोजाना 60 से 120 मिलीग्राम की खुराक लेनी चाहिए।

नोट : इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) की खुराक मिस हो जाए तो क्या करें?

न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) की खुराक अगर छूट जाए या मिस हो जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आ सके, उतने जल्दी ही आपको दवा का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

अगर गलती से आपने इस टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।

और पढ़ें : Melacare Cream : मेलाकेयर क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?

  • इस टैबलेट को रूम टेम्प्रेचर पर रखना चाहिए, कोशिश करें कि उसे सीधे धूप में ना रखें। न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।। 
  • दवा की एक्सपायरी हो जाने पर इस टैबलेट का उपयोग न करें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। टैबलेट के रैपर को डस्टबिन में डिस्पोज करें ताकि बाद में इसे रिसाइकिल किया जा सके। इसे टॉयलेट में फ्लश न करें।

उपलब्ध खुराक

यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?

यह दवा टैबलेट के रूप में 60 और 500 मिलीग्राम की स्ट्रेंथ में बाजार में उपलब्ध है।

दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित नहीं है।

उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Nucoxia -P https://www.medindia.net/drug-price/etoricoxib/nucoxia-p.htm Accessed on 14/8/2020

Paracetamol https://www.medicines.org.uk/emc/medicine/18127 Accessed on 14/8/2020

Paracetamol https://www.drugs.com/paracetamol.html Accessed on 14/8/2020

Etoricoxib, paracetamol, and dextropropoxyphene for postoperative pain management: a questionnaire survey of consumption of take-home medication after elective hallux valgus surgery https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/19825698/ Accessed on 14/8/2020

Etoricoxib for arthritis and pain management https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC1661646/ Accessed on 14/8/2020

Current Version

12/05/2021

Shayali Rekha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Toshini Rathod


संबंधित पोस्ट

Dutas T Capsule : डुटास टी कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Digene Tablet : डाइजीन टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shayali Rekha द्वारा लिखित · अपडेटेड 12/05/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement