लेकिन वर्तमान में मौजूद सभी डायबिटीज पैचेस सही नहीं है। क्योंकि यह पैचेस हमारे स्किन से इंसुलिन के शॉट देते हैं। वहीं इसके लिए जो सेंसर आपने पहना होता है उसके सेंसर पर भरोसा करना होता है, क्योंकि वो शरीर में ब्लड ग्लूकोज लेवल के अनुसार खुराक देते हैं। यह डायबिटीज पैचेस कोई फेंसी स्टीकर नहीं है। बल्कि डायबिटीज मैनेजमेंट सिस्टम का हिस्सा है, ये फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन सिस्टम (एफडीए) से मान्यता प्राप्त हैं और इंसानों पर इसका सुरक्षित परीक्षण भी किया जा चुका है।
और पढ़ें : ब्लड शुगर कैसे डायबिटीज को प्रभावित करती है? जानिए क्या हैं इसे संतुलित रखने के तरीके
ऑनलाइन बिक्री होने के साथ बाजार में आसानी से मिलता है डायबिटीज पैचेस (Diabetes patches)
मौजूदा समय में डायबिटीज पैचेस ऑनलाइन उपलब्ध होने के साथ कई दवा दुकानों में यह उपलब्ध है। डायबिटीज पैचेस बेचने वाले कई दावा करते हैं कि यह डायबिटीज के लक्षणों का इलाज करने के साथ हर्ब को स्किन में डालते हैं। लेकिन ऐसे डायबिटीज पैचेस के नतीजों के सबूत नहीं है, वहीं इसपर काफी कम शोध हुए हैं। इसलिए जरूरी है कि बिना डॉक्टरी सलाह के डायबिटीज पैचेस को नहीं खरीदना चाहिए।
भारत की मेडिकल दुकानों के साथ ऑनलाइन यह प्रोडक्ट उपलब्ध है। लेकिन सबसे अहम यह है कि इसे खरीदने के पहले कंपनी का नाम, जहां से आप खरीद रहे हैं साइट का नाम और उसकी विश्वसनियता को ध्यान में रखकर खरीदें। लोगों को हर्बल पैचेस पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, इसको लेकर हमेशा डॉक्टरी सलाह लेने के बाद और उनसे परामर्श हासिल करने के बाद ही खरीदारी करनी चाहिए।
डायबिटीज के मरीज एक्सपर्ट की राय लेकर बढ़ाएं इम्युनिटी देखें वीडियो