मिक्स्ड इंकॉन्टीनेंस (Mixed incontinence)
मिक्स्ड इंकॉन्टीनेंस का रोग तब होता है, जब रोगी को स्ट्रेस और अर्ज यूरिनरी इंकॉन्टीनेंस (Urge Urinary incontinence) दोनों परेशानियां होती हैं। अब जानते हैं एक्सरसाइज इंड्यूज यूरिनरी इंकॉन्टीनेंस (Exercise induced urinary incontinence) के बारे में।

और पढ़ें: यूरिनरी हेसिटेंसी : केवल पुरुषों में ही नहीं, बल्कि महिलाओं में भी सामान्य है यह बीमारी
एक्सरसाइज इंड्यूज यूरिनरी इंकॉन्टीनेंस (Exercise induced urinary incontinence)
जैसा कि पहले ही बताया गया है कि एक्सरसाइज इंड्यूज यूरिनरी इंकॉन्टीनेंस (Exercise induced urinary incontinence) की समस्या महिलाओं को अधिक होती है। खासकर उन महिलाओं में जिनके बच्चे हुए हैं। तो क्या बच्चे के जन्म के दौरान उनके पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों में आई कमजोरी इंकॉन्टीनेंस का कारण बनती है क्योंकि, वे हाय इंपैक्ट एक्सरसाइज का अपोज करने के लिए बहुत कमजोर होती हैं? या क्या हाय इंटेंसिटी एक्सरसाइज के दौरान पड़ने वाला प्रभाव, समय के साथ पेल्विक फ्लोर को कमजोर कर देता है? रनिंग और स्पोर्ट्स जैसी एक्टिविटीज जो जंपिंग और लैंडिंग से जुडी हुई हैं, उनसे पेल्विक फ्लोर मसल्स (Pelvic floor muscles) में प्रेशर बढ़ता है और इंकॉन्टीनेंस के चान्सेस भी बढ़ते हैं। खासतौर, पर अगर कोफाउंडिंग फैक्टर्स जैसे वीक कोर मसल्स और बैक पैन की हिस्ट्री आदि हों।
हैवी लिफ्टिंग से भी समस्याएं बढ़ सकती हैं अगर वेट ट्रेनिंग अनुचित तरीके से सांस रोककर किया जाता है, जिससे पेट के दबाव में वृद्धि होती है और इसलिए पेल्विक फ्लोर मसल्स (Pelvic floor muscles) पर दबाव पड़ता है। जिससे यह समस्या हो सकती है। पेल्विक फ्लोर मसल्स (Pelvic floor muscles) ब्लैडर सहित पेल्विक और एब्डोमिनल कंटेंट को सपोर्ट देने के लिए इम्पेक्ट के ऑपोजीशन में काम करती हैं। यानी, अगर पेल्विक फ्लड मसल्स एक्सरसाइज जैसी गतिविधियों के इम्पेक्ट फोर्सेज के ओपोज में बहुत वीक हैं, तो इन फोर्सेज का सामना करने में असमर्थता के कारण यूरिन लीक हो सकता है।
आसान शब्दों में कहा जाए तो यह एक पानी के गुब्बारे को स्क्वीज करने जैसा है, जहां ओपनिंग इतनी मजबूत नहीं होती, कि गुब्बारे को लीक होने से बचाया जा सके। यदि गुब्बारे पर दबाव अधिक है, तो आपको इसकी ओपनिंग को मजबूत करने की आवश्यकता है। ऐसे ही अगर आप डायबिटीज में एक्सरसाइज इंड्यूज यूरिनरी इंकॉन्टीनेंस (Exercise induced urinary incontinence) की समस्या को लेकर परेशान हैं, तो आपको अपनी पैल्विक फ्लोर मसल्स को मजबूत करने पर विचार करना चाहिए। जिसके लिए पेल्विक फ्लोर एक्सरसाइज को बेहतरीन माना गया है। आइए जानें डायबिटीज और एक्सरसाइज इंड्यूज यूरिनरी इंकॉन्टीनेंस के बीच के लिंक के बारे में।
डायबिटीज (Diabetes) और एक्सरसाइज इंड्यूज यूरिनरी इंकॉन्टीनेंस (Exercise induced urinary incontinence) में क्या है लिंक?
समय के साथ डायबिटीज कई अन्य समस्याओं का कारण बन सकती है। ऐसा ही कुछ यूरिनरी इंकॉन्टीनेंस और एक्सरसाइज इंड्यूज यूरिनरी इंकॉन्टीनेंस के मामले में भी है। डायबिटीज और एक्सरसाइज इंड्यूज यूरिनरी इंकॉन्टीनेंस (Exercise induced urinary incontinence) के बीच के लिंक के बारे में सही जानकारी नहीं है। किंतु, चार पॉसिबल तरीके हैं, जिनके कारण डायबिटीज इस समस्या का कारण बन सकती है, जैसे: