किसी भी प्रकार की वेट ट्रेनिंग या हाय इंटेंसिटी एक्सराइज आप ट्रेनर की निगरानी में करेंगे तो आपको किसी प्रकार हेल्थ रिस्क नहीं होगा। ट्रेनर के निगरानी में करना आपके लिए बहुत मददगार होगा, खासकर उनके लिए, जिनके लिए वेट ट्रेनिंग नई है। आपका ट्रेनर आपकी बाॅडी की एनर्जी और डायबिटीज की समस्या को ध्यान में रखते हुए आपका वर्कआउट डिजाइन करेंगे।
और पढ़ें: डायबिटीज पेशेंट हैं, तो विटामिन सी सप्लिमेंट्स के सेवन से इम्यूनिटी को बना सकते हैं स्ट्रॉन्ग!
डायबिटीज में बॉडी बिल्डिंग एक्सरसाइज (Muscle Building with Diabetes)
डायबिटीज मेँ बॉडी बिल्डिंग एक्सरसाइज में आप कई तरह की एक्सरसाइज कर सकते हैं, लेकिन कुछ ऐसी स्ट्रेंथ ट्रेंनिग एक्सरसाइज है, जो आपको मसल्स टोनिंग में बहुत मदद करती हैं, जिनमें शामिल हैं:
डायबिटीज में मसल्स बिल्डिंग एक्सरसाइस: लंजेस (Lunges)
चूंकि आपको डायबिटीज की समस्या है, इसलिए आपको अपने ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के महत्व के बारे में पता होना चाहिए। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग आपके शुगर लेवल को मैंटेन रखने में मदद करती है। स्नायु वह जगह है, जिस हिस्से में आपकी शुगर जमा होती है; इसलिए मसल्स ट्रेनिंग सबसे प्रभावी प्रकार का व्यायाम मानी जाती है।आपकी मांसपेशियों को अधिक ग्लूकोज को अवशोषित करने के लिए आइसोमेट्रिक व्यायाम जैसे सरल एक्सरसाइज नियमित रूप से किए जा सकते हैं। जैसे-जैसे आपकी मसल्स मजबूत होती जाएंगी, आप आसानी से कैलोरी बर्न करते रहेंगे। इसके अलावा आपका तनाव, ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल में भी सुधार होगा। डायबिटीज वाले अधिकांश लोग बिना किसी समस्या के एक्सरसाइज कर सकते हैं। आप डॉक्टर की सलाह के बाद ये चीजे कर सकते हैं:
- आप जॉगिंग, बाइकिंग, स्विमिंग जैसे हार्ट पंपिंग कार्डियो एक्सरसाइज जरूरी होती हैं। आप उन 5 दिनों को सप्ताह में आधे घंटे के लिए कर सकते हैं, या सप्ताह में 3 दिन लगभग 50 मिनट के लिए कर सकते हैं।
- कुछ घरेलू व्यायाम भी कर सकते हैं, जो आपके मांसपेशियों पर प्रमुख रूप से काम करेंती हैं और मसल्स टोन होती हैं।
- डायबिटीज में मसल्स बिल्डिंग को देखते हुए आप लंजेस एक्सरसाइज को आप 8-10 के पेयर में, 4 सेट से शुरू कर सकते हैं। आप वेट ट्रेनिंग कर सकते हैं, जो आपके बॉडी की एनर्जी पर निर्भर करता है।
- मधुमेह के रोगियों के लिए धीमी गति से मांसपेशियों के व्यायाम की भी सलाह दी जाती है। आप ऊपर और नीचे जाने के लिए 10 सेकंड के स्क्वाट कर सकते हैं। ऐसा 5 सेट तक करें। पहले की तरह ही, पिछले वाले को अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
- अगर आप आधे घंटे के लिए वॉक पर जा रहे हैं, तो वॉक को 10 मिनट कम कर दें और उस 10 मिनट में आप उसकी जगह सीढ़ियां चढ़ें। यह अधिक प्रभावी है क्योंकि मधुमेह रोगियों के लिए पैर की मांसपेशियों का निर्माण अधिक महत्वपूर्ण है। लेकिन अगर सीढ़ी चढ़ने पर आपकी सांस फूल रही है, तो आगे एक्सरसाइज न करें और अपने डॉक्टर से बात करें।
और पढ़ें: टाइप 2 डायबिटीज और जंक फूड : यह स्वादिष्ट आहार कहीं बन ना जाए जी का जंजाल!
डायबिटीज में मसल्स बिल्डिंग एक्सरसाइस: स्क्वाट (Squat)
यदि आप स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के लिए एक बिल्कुल नए हैं, तो आपके लिए स्क्वाट एक्सरसाइज मांसपेशियों के निर्माण के लिए काफी प्रभावी होगी। लेकिन शुरुआत कम सेट्स से करें। यदि आप वेट के साथ सक्वाट के में पहले से ही अनुभवी हैं, तो आप कम समय में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन डायबिटीज में मसल्स बिल्डिंग किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।
अन्य एक्सरसाइज (Other Exercise)
यदि आप मसल्स बिल्डिंग में पैर, पीठ और चेस्ट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। तो सबसे प्रभावी मसल्स टोनिंग एक्सरसाइज में डेड-लिफ्ट्स, स्क्वैट्स, बेंच प्रेस, पुल-अप्स (Pull-ups), शोल्डर प्रेस (Shoulder press) और डिप्स, लेग प्रेस (Leg Press) और बेंट-ओवर रो भी कर सकते हैं। आप 8-10 पेयर में 2-3 सेट करें। हर सेट के बीच आप एक मिनट का विश्राम करना न भूलें।
डायबिटीज में मसल्स बिल्डिंग वर्कआउट करने के पहले और बाद के कुछ टिप्स (Workout Tips)