लेजर आई ट्रीटमेंट को मेडिकल भाषा में लेसिक आई सर्जरी कहते हैं। LASIK का पूरा नाम लेजर इन सीटू केराटोमीलेयसिस (laser in situ keratomileusis) है। लेजर आई ट्रीटमेंट दूर और पास की नजर को ठीक करने के लिए किया जाता है, लेकिन लेजर आई ट्रीटमेंट और सर्जरी को लेकर लोगों के मन में कई तरह की गलतफहमियां रहती हैं। लेजर आई ट्रीटमेंट से जुड़े मिथ और फैक्ट्स के बारे में जानने से पहले आपको लेजर आई ट्रीटमेंट के बारे में जानना जरूरी है।