और पढ़ें: जानें कैसा होना चाहिए आपका वर्कआउट प्लान!
किसी जुम्बा एक्सपर्ट की देखरेख में जुम्बा करना शरीर और दिमाग के लिए लाभदायक हो सकता है। अगर आपको कोई शारीरिक समस्या या कोई बीमारी है, तो जुम्बा प्रोग्राम शुरु करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है।
बच्चे भी कर सकते हैं जुम्बा
वर्कआउट की बात जबभी हम करते हैं, तो बच्चों को ऐसे किसी भी एक्सरसाइज से दूर रखा जाता है। हालांकि ऐसा नहीं करना करना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट और फिटनेस एक्सपर्ट्स के अनुसार उम्र और शारीरिक क्षमता के अनुसार ही वर्कआउट करना चाहिए। कुछ जुम्बा वर्कआउट ऐसे भी हैं, जिसे सिर्फ बच्चों के लिए बेहतर माना जाता है। दरअसल जुम्बा किड्स प्रोग्राम के अंतर्गत आने वाला एक्सरसाइज चार से बारह साल के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। किड्स जुम्बा से बढ़ रहे बच्चे का शारीरिक विकास ठीक तरह से होने के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। इसलिए पेरेंट्स अपने साथ-साथ बच्चों को भी वर्कआउट, योगा, वॉकिंग या स्विमिंग करने के लिए प्रेरित करें।
मुंबई की रहने वाली 27 वर्षीय प्रीती महेश्वरी कहती हैं कि ‘मुंबई जैसे शहर में रहकर रोजाना वर्कआउट के लिए जाना संभव नहीं पा रहा था। इसलिए मैंने अपने आपको फिट रखने के लिए जुम्बा डांस क्लास जॉइन कर ली। यह मेरा दो दिनों का वीकेंड क्लास रहता है। जहां में प्रत्येक शनिवार और रविवार ढ़ाई से तीन घंटे जुम्बा डांस वर्कआउट करती हूं। इन दो दिनों में नियमित एक्सरसाइज करना मेरे लिए काफी लाभकारी साबित हुआ। मैंने तीन से चार महीने में ही अपना अतिरिक्त बढ़ा हुआ वजन संतुलित कर लिया। इसलिए मैं नियमित तौर से वीकेंड क्लास जाती हूं।’
वैसे अगर आप एक्सरसाइज या जुम्बा करते हैं, तो फिट रहने के लिए अपने आहार पर भी विशेष ध्यान दें। अपने आहार में नियमित रूप से हरी सब्जियां, साग, मौसमी फल, साबुत अनाज, अंकुरित अनाज, डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध, दही और पनीर, मछली और मीट का सेवन करें। फिट रहने के लिए रोजाना दो से तीन लीटर पानी का सेवन करें। वर्कआउट के दौरान शरीर को डिहाइड्रेट न होने दें। इसलिए पानी पीते रहें। जुम्बा क्लास के दौरान भी अपने साथ पानी की बोतल जरूर साथ ले जायें।
अगर आप जुम्बा डांस से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।