घर पर वर्कआउट (Work out at home) में कौन-सी एक्सरसाइज करें?
कुछ एक्सरसाइज भी हैं, जिनके लिए आपको कोई भी उपकरण की आवश्यकता नहीं होती है। आप इन एक्सरसाइज के लिए सिर्फ अपने आपको तैयार कर लें और घर पर ही मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुश अप्स और सिट अप्स ऐसे आसान वर्कआउट हैं, जो किसी भी मशीन के बिना किए जा सकते हैं। इन एक्सरसाइज को एक आरामदायक चटाई पर म्यूजिक सुनते हुए करने से आप ज्यादा देर तक इन्हें कर सकते हैं। इसके अलावा फ्लोर पर भी पुश अप्स किए जा सकते हैं। इन एक्सरसाइज की मदद से आप घर पर वर्कआउट (Work out at home) या होम वर्कआउट कर लेते हैं।
घर पर किये जाने वाले वर्कआउट इस प्रकार हैं:
- स्क्वॉट्स (squats)- घर पर वर्कआउट (Work out at home) या होम वर्कआउट कर रहें हैं, तो स्क्वॉट्स बॉडी को फिट रखने के लिए बेस्ट एक्सरसाइज में से एक है। स्क्वॉट्स व्यायाम रोजाना करने से शरीर के अतिरिक्त वजन को कम करने के साथ-साथ मफिन टॉप (पेट की चर्बी) को भी कम करने में मदद मिल सकती है।
- क्रंचेस (crunches)- क्रंचेस वर्कआउट करने के लिए एक्विपमेंट की नहीं होती है। रोजाना कुछ देर क्रचेस एक्सरसाइज करने से बॉडी का वेट कम किया जा सकता है। पेट की चर्बी को भी कम किया जा सकता है। क्रंचेस से लव हैंडल्स (कमर के पास बढ़े हुए एक्स्ट्रा फैट) को कम किया जा सकता है।
- स्किपिंग रोप (Skipping)- रस्सी कूदना भी फिट रहने का सही तरीका है। इसके लिए सिर्फ आपको रस्सी खरीदने की जरूरत होगी। शुरुआत में इसे ज्यादा देर तक करना कठिन होगा। लेकिन धीरे-धीरे टाइमिंग को बढ़ाया जा सकता है। इससे काफी मात्रा में कैलोरीज बर्न की जा सकती है।
- डांसिंग (Dancing)- म्यूजिक की धुन पर भी वर्कआउट किया जा सकता है। डांसिंग से शरीर पर फैट जमा नहीं हो पाता है और हमेशा फिट रहा जा सकता है। फिटनेस के साथ-साथ डांसिंग से स्ट्रेस भी कम किया जा सकता है।
- वॉकिंग और जॉगिंग (Walking & jogging)- वॉकिंग और जॉगिंग भी शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं। टहलना या वाकिंग नियमित रूप से करने से बॉडी को लाभ मिल सकता है। अगर आप घर से बाहर नहीं जा रहें हैं, तो भी आप घर के अंदर ही चलें या म्यूजिक के साथ एक ही स्थान पर जॉगिंग कर सकते हैं।
- हाई नीज (High knees)- घर पर हाई नीज वर्कआउट का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस एक्सरसाइज के दौरान अपने पैर के घुटने को अपने सीने के सामने तक ले कर आएं। इसी प्रक्रिया को दोनों पैरों से एक-एक कर करें।
- जम्पिंग जैक्स (Jumping jacks)- ये एक्सरसाइज आपको देखने में जितनी आसान लगेगी आपके शरीर के लिए उतनी ही कारगर साबित होगी। इसमें आपको एक पैर सीधे रखें और दूसरे पैर को पीछे की तरफ पंजे के बल रखें। अब हवा में उछल कर पैरों को बदलें और लगातार 2 मिनट तक करें। इससे आपके पैरों के साथ साथ पूरे शरीर पर प्रभाव पड़ेगा
- स्टेपर (Stepper)- आपको स्टेपर खरीदने की जरूरत नहीं है। आप स्टेपर की जगह सीढ़ियों का प्रयोग कर सकते हैं। 10 से 15 मिनट रोजाना सीढ़ियों पर चढ़ें और उतरें। ऐसा करने से आपका वजन संतुलित रहेगा। इस वर्कआउट को करना का सबसे अच्छा विकल्प है सीढ़ियों की जगह लिफ्ट का इस्तेमाल करना।
- घरेलू काम (Household chores)- झाड़ू-पोछा करना हर दिन तो संभव नहीं हो पाता, लेकिन सप्ताह में दो दिन भी ऐसा करना पूरी बॉडी के लिए लाभदायक हो सकता है और इससे घर पर वर्कआउट (Work out at home) होम वर्कआउट हो जाएगा।
और पढ़ें : रीढ़ की हड्डी के लिए फायदेमंद ऊर्ध्व मुख श्वानासन को कैसे करें, क्या हैं इसे करने के फायदे जानें
घर पर वर्कआउट (Work out at home) में पुश-अप्श को करें शामिल
घर पर वर्कआउट (Work out at home) या होम वर्कआउट करने के लिए रिपलाइट पुश-अप्स भी किए जा सकते हैं। जैसे आप नार्मल पुश-अप्स लगाते हैं वैसे ही जमीन पर पोजीशन बना लें। बस इस एक्सरसाइज में अपने एक पैर को घुटने के बल मोड़कर हवा में रखें। अब पुश-अप्स करना शुरु करें। जितने पुश-अप्स आप एक पैर उठाकर करें उतने ही पुश-अप्स आप दूसरे पैर को उठाकर करें। अगर आप चाहें तो आप लगातार पैर बदल कर भी ये एक्सरसाइज कर सकते हैं।