backup og meta

रिसर्च के अनुसार एचआईवी भी दिल की बीमारी का एक कारण है!

रिसर्च के अनुसार एचआईवी भी दिल की बीमारी का एक कारण है!

क्या आप जानते हैं, एचआईवी इंफेक्शन आपके दिल को भी बीमार बनाता है। एचआईवी वायरस (HIV Virus) सबसे पहले व्यक्ति की बीमारियों से लड़ने की क्षमता छीन लेता है और इंसान को कमजोर बनाता है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार एचआईवी संक्रमण (HIV Infection) की वजह से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा उन लोगों में बढ़ जाता है, जिन्हें दिल की बीमारी (Heart disease) नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि एचआईवी वायरस की वजह से शरीर में मौजूद ब्लड वेसल्स में सूजन हो सकती है, जिसका असर हमारे कार्डियोवैस्क्यूलर सिस्टम (ह्रदय प्रणाली) पर पड़ता है। इससे दिल पर दवाब बढ़ जाता है। यही नहीं, एचआईवी ब्लड में फैट (Fat) लेवल को भी बढ़ाने में सक्रिय हो सकता है। ब्लड में फैट बढ़ने की वजह से शुगर लेवल (Sugar level) भी बढ़ जाता है और फिर दिल की बीमारी के समस्या शुरू हो सकती हैं।  

और पढ़ें : अपनी दिल की धड़कन जानने के लिए ट्राई करें हार्ट रेट कैलक्युलेटर

एचआईवी पॉजिटिव के लक्षण (Symptoms of HIV Positive)

1.थकावट महसूस होना (Feeling Tired)

एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) होने पर शुरुआती लक्षणों में थकावट का एहसास ज्यादा होता है। शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immune power) कम होने की वजह से ऐसा होता है।

[mc4wp_form id=”183492″]

2.सिर दर्द (Headache)

लगातार सिर में तेज दर्द (Headache) होना भी शुरुआती एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) लक्षणों में से एक माना जाता है।  

3.बुखार  (Fever)

शरीर का तापमान का बढ़ना या फिर बार-बार बुखार होना। बुखार की वजह से सोते वक्त पसीना भी आता है।

4.चेहरे पर निशान (Scar at face)

थकावट और लगातार सिरदर्द (Headache) की वजह से नींद नहीं आना और ऐसे में चेहरे पर निशान आने लगते हैं। ये निशान ठीक भी नहीं होते हैं।

5.वजन कम होना (Lose weight)

शरीर में होने वाले अलग-अलग तरह की परेशानी की वजह से शरीर का वजन (Body weight) भी लगातार कम होता जाता है।

6.काम पर फोकस ना कर पाना (Inability to focus on work)

लगातार शरीर में हो रही कमजोरी की वजह से किसी भी काम में ध्यान केंद्रित करने में परेशानी सकती है। 

7.जोड़ों में दर्द (Joint Pain)

ऐसा माना जाता है की जोड़ों में दर्द सिर्फ वृद्धा अवस्था में ही शुरू होती है, लेकिन एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) के मरीजों में भी ये लक्षण देखने को मिलते हैं।

और पढ़ें : एचआईवी (HIV) से पीड़ित महिलाओं के लिए गर्भधारण सही या नहीं? जानिए यहां

एचआईवी: हार्ट के लक्षणों को कैसे समझें?

एचआईवी पॉजिटिव होने पर अगर दिल से जुड़ी तकलीफ शुरू होती है, तो ऐसी स्थिति में निम्नलिखित लक्षण देखे जा सकते हैं। जैसे:

  1. दिल का तेजी से या फिर धीरे धड़कना (Irregular heart beat)।
  2. सीने में दर्द (Chest pain) या फिर असहज महसूस करना।
  3. सीने में भारीपन महसूस होना।
  4. बहुत जल्दी थकावट महसूस करना।

किसी भी बीमारी का इलाज असंभव अब ऐसा नहीं कहा जा सकता। हम कई बीमारियों से बचने और उनके खतरनाक परिणामों को काफी हद तक रोक सकते हैं। इसी तरह आप एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) की वजह से बढ़ रही दिल की बीमारियों को भी रोक सकते हैं। एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसे मरीज जिनमें एचआईवी पॉजिटिव है उनमें दिल की बीमारियां बढ़ रही है। पूरे विश्व में तीन करोड़ से ज्यादा एचआईवी पॉजिटिव मरीज हैं और इसके आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

और पढ़ें : कैंसर, हार्ट अटैक और HIV जैसी इन 5 समस्याओं में फायदेमंद है दालचीनी, जानें इसके चमत्कारी गुणों को

एचआईवी से कैसे बचें? 

एचआईवी से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि असुरक्षित तरीके से शारीरिक संबंध (Physical relation) न बनाएं। सेक्स के दौरान निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें, जैसे:

  • सेक्स करते समय हमेशा कंडोम (Condom) का इस्तेमाल करें
  • सिर्फ एक ही व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाए। यह भी ध्यान रखें की वह व्यक्ति एचआईवी संक्रमित (HIV Infected) नहीं होना चाहिए।
  • एल्कोहॉल (Alcohol) और ड्रग्स (Drugs) का सेवन न करें। इससे आप सही निर्णय ले सकते हैं।
  • सिगरेट (Cigrate) या तंबाकू का सेवन भी बंद कर दें।
  • एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति के ब्लड के संपर्क में न आएं।

क्या मां से शिशु भी एचआईवी (HIV) से हो सकता है संक्रमित?

एवर्ट की साल 2017  के एक रिपोर्ट अनुसार प्रेग्नेंसी के 2 हफ्ते बाद ही गर्भ में पल रहे शिशु में एचआईवी  की जानकारी मिल जाती है। साऊथ एशिया में 17 प्रतिशत, ईस्टर्न यूरोप एंड सेंट्रल एशिया में 51 प्रतिशत, लेटिन अमेरिका और कैरिबियन में 45 प्रतिशत, मिडिल ईस्ट और नार्थ अफ्रीका में 28 प्रतिशत, ईस्ट और साऊथ अफ्रीका में 52 प्रतिशत और वेस्ट और सेंट्रल अफ्रीका में 20 प्रतिशत तक शिशु गर्भावस्था में एचआईवी (HIV during pregnancy) से इंफेक्टेड हो जाते हैं। ऐसा नहीं है कि ये आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। गर्भावस्था में एचआईवी और AIDS दोनों से कैसे बचा जाए इस पर रिसर्च जारी है। आज जानेंगे गर्भावस्था में एचआईवी और AIDS कैसे गर्भ में पल रहे शिशु को इंफेक्ट कर देता है।

महिलाओं और बच्चों में एचआईवी और AIDS काफी तेजी से फैलता है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार भारत में 38 प्रतिशत महिलाएं एचआईवी और AIDS से पीड़ित हैं। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर गर्भावस्था में एचआईवीऔर AIDS की बीमारी है, तो जन्म लेने वाला शिशु भी एचआईवी और AIDS के संक्रमण का शिकार हो सकता है।

और पढ़ें: एचआईवी (HIV) और एड्स(AIDS) के बारे में आप जो जानते हैं, वह कितना है सही!

गर्भ में पल रहे शिशु तक एचआईवी कैसे पहुंच सकता है?

गर्भावस्था के दौरान मां से शिशु में लेबर, बेबी डिलिवरी (Baby delivery) या फिर ब्रेस्टफीडिंग (Breastfeeding) के दौरान एचआईवी का संक्रमण (HIV Infection) फैल सकता है। इसे मेडिकल टर्म में पेरिनेटल ट्रांसमिशन (Perinatal transmission) कहते हैं। बच्चों में एचआईवी इंफेक्शन का सबसे अहम कारण पेरिनेटल एचआईवी ट्रांसमिशन ही माना जाता है। इंडियन जर्नल ऑफ पब्लिक हेल्थ (Indian Journal of Public Health) के अनुसार एचआईवी इंफेक्टेड मां और शिशु की संख्या कई देशों में बढ़ी हैं। इसलिए गर्भावस्था में एचआईवी और AIDS जैसी बीमारी है तो सचेत रहें।

  • हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार गर्भावस्था के दौरान प्लेसेंटा से शिशु तक संक्रमण पहुंच सकता है।
  • शिशु के जन्म के समय वजायना से तरल पदार्थ भी निकलता है। इसके संपर्क में रहने से भी शिशु में एचआईवी का खतरा हो सकता है।
  • शिशु को स्तनपान करवाने के दौरान भी एचआईवी (HIV) का खतरा हो सकता है।

इन तीन अहम कारणों से शिशु में एचआईवी की संभावना बढ़ जाती है।

एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिलाओं की देखभाल दिन-प्रतिदिन बेहतर होती जा रही है। यदि एचआईवी का उपचार ठीक से किया जाए तो संक्रमित मांओं के गर्भ से जन्म लेने वाले 200 में से केवल एक शिशु ही इस विषाणु की चपेट में आ सकता है।

गर्भावस्था में दवाएं लेने से वायरस का अपरा से होते हुए शिशु तक पहुंचने की आशंका काफी हद तक कम हो जाती है। इसलिए, अगर आपको एचआईवी है तो सही उपचार और देखभाल शिशु को सुरक्षित रखने में काफी मदद करती है।

हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख में एचआईवी से जुड़ी जानकारी दी गई है। यदि आपको इससे जुड़ी अन्य कोई जानकारी चाहिए तो बेहतर होगा इसके लिए आप अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।

[embed-health-tool-heart-rate]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

HIV and Heart Disease/https://www.hopkinsmedicine.org/heart_vascular_institute/cardiovascular-research/hiv-and-heart-disease.html/Accessed on 18/08/2021

HIV Infection and Incidence of Cardiovascular Diseases: An Analysis of a Large Healthcare Database/https://www.ahajournals.org/doi/full/10.1161/JAHA.119.012241/Accessed on 18/08/2021

HIV and Heart Disease: What Cardiologists Should Know/https://www.revespcardiol.org/en-hiv-heart-disease-what-cardiologists-articulo-S1885585716302122/Accessed on 18/08/2021

Other Health Issues of Special Concern for People Living with HIV https://www.hiv.gov/hiv-basics/staying-in-hiv-care/other-related-health-issues/other-health-issues-of-special-concern-for-people-living-with-hiv Accessed on 05/12/2019

HIV/AIDS  https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/hiv-aids/symptoms-causes/syc-20373524Accessed on 05/12/2019

HIV/AIDS https://www.who.int/news-room/fact-sheets/detail/hiv-aids Accessed on 05/12/2019

The Social and Health Problems of People Living with HIV/AIDS in Izmir, Turkey  https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4261415/ Accessed on 05/12/2019

https://www.heart.org/en/health-topics/heart-failure/what-is-heart-failure/ 27/05/2022

Current Version

27/05/2022

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

और द्वारा फैक्ट चेक्ड Manjari Khare

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

खतरा! वजन नहीं किया कम तो हो सकते हैं हृदय रोग के शिकार?

मधुमेह और हृदय रोग का क्या है संबंध?


और द्वारा फैक्ट चेक्ड

Manjari Khare


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/05/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement