backup og meta

वजन कम करने के लिए चबाएं च्यूइंगम, होते हैं दूसरे फायदे भी

वजन कम करने के लिए चबाएं च्यूइंगम, होते हैं दूसरे फायदे भी

हम सभी ने बचपन में च्यूइंगम चबाई होगी या फिर कुछ को आज भी यह आदत होगी। हमें अक्सर यह भी बताया जाता है कि इसे निगलना खतरनाक हो सकता है और इसे खाते समय सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है। आइए आपको बताते हैं कि आप च्यूइंगम के फायदे और च्यूइंगम चबाते हैं, तो क्या होता है …

क्या आप जानते हैं कि आपकी यह च्यूइंगम चबाने की आदत आपका वजन कम करने में भी मददगार साबित हो सकती है? हां, आपको यह जानकर थोड़ा आश्चर्य जरूर हो सकता है। लेकिन, यह सच है।

और पढ़े: क्यों बादाम को भिगोकर खाने की दी जाती है सलाह? जानें भीगे हुए बादाम के फायदे

वजन घटाने के लिए चबाएं च्यूइंगम (Chewing gum for weight loss)

कई अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि च्यूइंगम आपकी क्रेविंग्स (Cravings) को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है। इससे आप ओवर ईटिंग करने से बच जाएंगे। इस तरह यह ओवर ईटिंग के कारण अतिरिक्त वजन को बढ़ने से रोकने में मदद कर सकती है। क्या आप अब भी सोच रहे हैं कि च्यूइंगम इस चमत्कार से आपकी मदद कैसे कर सकती है? हम आपको बताते हैं:

[mc4wp_form id=’183492″]

क्या कहती है च्यूइंगम से जुड़ी रिसर्च

कई अध्ययनों से इस बात का पता चला है कि च्यूइंगम चबाने से कैलोरी बर्न करने में भी मदद मिल सकती है। अमेरिका स्थित रोड आइलैंड यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए शोध में पाया गया कि जो लोग हर दिन गम चबाते हैं, वे 68 कैलोरी कम ले रहे थे। इतना ही नहीं, ये लोग च्यूइंगम न चबाने वालों की तुलना में पांच प्रतिशत ज्यादा कैलोरी बर्न भी कर रहे थे। लुइजियाना स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए एक अन्य अध्ययन में पाया गया कि च्यूइंगम भूख को नियंत्रित करने में मददगार है। इस कारण अध्ययन में शामिल प्रतिभागियों ने दिन में 40 कैलोरी तक का कम सेवन किया।

और पढ़ें: डायट, वर्कआउट के साथ फिटनेस मिशन बनाकर कम किया मोटापा 

कब खाएं च्यूइंगम?

जब आप फ्री हो और आपको स्नैक्स खाने की क्रेविंग हो, ऐसे में आप च्यूइंगम चबा सकते हैं। इसके अलावा खाना खाने के तुरंत बाद मीठा खाने की क्रेविंग होने पर भी आप एक गम चबा सकते हैं। आप हमेशा गम के पैकेट को आपने साथ कैरी कर सकते हैं। इसके अलावा जो लोग कुकिंग करते हैं, वे खाना बनाते समय भी अगर इसे चबाएं, तो खाना बनाते वक्त कुछ भी काटते या छिलते समय होने वाली क्रेविंग से बचा सकता है।

इन बातों का भी रखें ख्याल

क्योंकि हर छोटी कोशिश मायने रखती है। ऐसे ही एक दिन में 50 कैलोरी भी मायने रखती हैं। लेकिन ध्यान रखें, यह तब तक वजन कम करने में आपकी मदद नहीं करेगा, जब तक कि आप हेल्दी न खाएं और नियमित रूप से व्यायाम न करें। लाइफस्टाइल में छाटे बदलाव करना जैसे कि लिफ्ट के बजाए सीढ़ियां चढ़ना, अपने कुत्ते को घुमाना, खुद से खाना बनाना और साफ-सफाई करना लंबे समय में बहुत बड़ी मदद कर सकते हैं।

और पढ़ें: वजन कम करने में सहायक डीटॉक्स ड्रिंक

च्यूइंगम चबाते समय इन टिप्स को फॉलो करें (Follow these tips while chewing gum)

किसी भी चीज की अधिकता आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। ऐसा ही च्यूइंगम चबाने के मामले में भी है। इसके अलावा शुगर-फ्री गम को चुनें क्योंकि सामान्य गम की तुलना इसमें कम कैलोरी होती हैं। लगातार गम चबाने से शरीर में अतिरिक्त हवा जाने की आशंका हो सकती है, जो ब्लोटिंग का कारण बन सकती है। एक दिन में पांच-छह ही गम चबाएं।

च्यूइंगम के फायदे (Benefits of chewing gum)

च्यूइंगम के फायदे: मेमोरी को बेहतर बनाने में च्यूइंगम (Improve memory)

कई रिसर्च में सामने में आया कि च्यूइंगम याददाशत और फोकस को बढ़ाने में सहायक साबित होती है। ऐसा माना जाता है कि च्यूइंगम चबाने से दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है। कुछ रिसर्च के अनुसार, च्यूइंगम चबाने से ब्लड सर्कुलेशन 25-40 फीसदी तक बढ़ जाता है। इस कारण दिमाग मे ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचती है। यह ऑक्सीजन याददाश्त और बौद्धिक क्षमताओं को बढाने में मदद करती है।

च्यूइंगम के फायदे: च्यूइंगम डायजेशन में सुधार करता है (Chewing gum helps improve digestion)

च्यूइंगम सीधे तौर पर खाने कोक पचाने में मदद नहीं करती है, लेकिन ये पाचन तंत्र के प्रदर्शन में सुधार करती है। यह मुंह में लार के प्रवाह को उत्तेजित करता है। इससे खाने को निगलने में बढ़ावा मिलता है और साथ ही ये पाचन प्रक्रियाओं को सक्रिय रखता है, जिसमें पित्त के प्रवाह और भोजन को पचाने वाले अन्य सहायक एसिड और एंजाइम शामिल हैं। खाना खाने के बाद च्यूइंगम खाने से अपच की दिक्कत नहीं होती है।

च्यूइंगम के फायदे: च्यूइंगम से बढ़ती है अलर्टनेस (Increases Alertness)

एक्सपर्ट मानते हैं कि च्यूइंगम चबाने से चेहरे की मसल्स एक्टिव रहती हैं। कई रिसर्च में सामने आया है कि च्यूइंगम चबाने से ध्यान केंद्रित करने में भी मदद मिलती है। च्यूइंग चबाने से नसों और दिमाग एक्टिव बना रहता है और साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी तेज होता है। उदाहरण के लिए अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं या कोई ऐसा काम कर रहे हैं, जिससे आप उब गए हैं, तो ऐसे में च्यूइंगम खाने से आपको ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है।

च्यूइंगम के फायदे: च्यूइंगम तनाव को कम करने में भी करता है मदद (Helps in reducing stress)

कुछ रिसर्च में सामने आया है कि च्यूइंगम चबाना तनाव हॉर्मोन कोर्टिसोल के लेवल को कम करता है। इस कारण तनाव कम होता है। इसके अलावा च्यूइंग चबाना नाखून चबाने, पैर हिलाने या घबराहट जैसी स्थितियों में भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

च्यूइंगम के फायदे: दांतों के लिए भी फायदेमंद हैं च्यूइंगम (Beneficial for teeth)

शुगर फ्री च्यूइंगम चबाने से दांतो पर हानिकारक एसिड के असर को कम करने में मदद मिलती है। अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन के अनुसार, खाना खाने के बीस मिनट बाद च्यूइंगम चबाने से प्लाक को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा कैविटी को कम करने और मसूढ़ों को मजबूत बनाने में भी मदद मिल सकती है।

च्यूइंगम के फायदे: सीने में जलन को कम करता है (Reduce Heartburn)

च्यूइंगम चबाने से आपके इसोफेगस में एसिड लेवल कम करने में मददगार है। इससे एसिड रिफलेक्स और हार्टबर्न की समस्या भी दूर होती है।

और पढ़ें: लो कैलोरी डाइट प्लान (Low Calorie Diet Plan) क्या होता है? 

च्यूइंगम के फायदे: डिप्रेशन को कम करता है (Lessen depression)

2011 में की गई एक स्टडी के अनुसार, दो हफ्ते तक रोजाना दो बार च्यूइंगम चबाने से एंग्जायटी, डिप्रेशन, थकान और अन्य मानसिक बीमारियों में सुधार देखने को मिला।

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में च्यूइंगम के फायदे से जुड़ी जानकारी दी गई है। यदि आप च्यूइंगम चबाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें। हम सभी की बॉडी एक जैसी नहीं होती है। इसलिए जरूरी नहीं कि आपको इसको चबाने से ये फायदे हो। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए एक बार किसी विशेषज्ञ से जरूर संपर्क करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Surprising Benefits of Chewing Gum: https://selecthealth.org/blog/2017/04/surprising-benefits-of-chewing-gum  Accessed on 21/01/2020

Smoking – quitting tips – https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/HealthyLiving/smoking-quitting-tips – Accessed on 21/01/2020

AICR Health Talk/https://www.aicr.org/press/health-features/health-talk/2016/05-may/chewing-gum-weight-loss.html/Accessed on 13/12/2019

Chewing gum benefits: https://www.lifehack.org/355556/10-surprising-benefits-chewing-gum Accessed on 21/01/2020

Current Version

10/05/2021

Govind Kumar द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr. Shruthi Shridhar

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

बुजुर्गों को क्यों है क्रिएटिव माइंड की जरूरत? जानें रचनात्मकता को कैसे सुधारें

वैज्ञानिकों की बड़ी खोज, माइक्रोब से मलेरिया की रोकथाम हो सकेगी


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr. Shruthi Shridhar


Govind Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 10/05/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement