backup og meta

ALCAPA सिंड्रोम क्या है? जानिए दिल से जुड़ी इस बीमारी के बारे में

ALCAPA सिंड्रोम क्या है? जानिए दिल से जुड़ी इस बीमारी के बारे में

छोटे से दिल में कई तरह की बीमारियों का खतरा बना रहता है। कुछ हार्ट डिजीज (Heart disease) उम्र बढ़ने, अनहेल्दी लाइफस्टाइल या किसी अन्य हेल्थ कंडिशन के कारण होती है, लेकिन कुछ ऐसी भी हार्ट डिजीज हैं, जो जन्म से ही साथ आती हैं। ऐसी ही एक हार्ट से जुड़ी समस्या है एलसीएपीए सिंड्रोम (ALCAPA syndrome)। ALCAPA सिंड्रोम रेयर डिजीज मानी जाती है। हालांकि, रेयर डिजीज के बारे में शायद आपको पढ़ने, सुनने या देखने के लिए कम मिले, लेकिन इन बीमारियों को समझना जरूरी है। कहते हैं ना अवेयरनेस जरूरी है। इसलिए आज इस आर्टिकल में ALCAPA सिंड्रोम (ALCAPA syndrome) क्या है, ALCAPA सिंड्रोम के लक्षण (Symptoms of ALCAPA syndrome) और इससे जुड़े अन्य सवालों का जवाब जानेंगे।

और पढ़ें : नवजात में होने वाली रेयर हार्ट डिजीज ‘ट्रंकस आर्टेरियोसस’ का इलाज है संभव!

ALCAPA सिंड्रोम क्या है?

ALCAPA सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं?

ALCAPA सिंड्रोम के कारण क्या है?

ALCAPA सिंड्रोम का निदान क्या है?

ALCAPA सिंड्रोम का इलाज क्या है?

चलिए अब एक-एक कर ALCAPA सिंड्रोम (ALCAPA syndrome) से जुड़े सवालों का जवाब जानते हैं।

ALCAPA सिंड्रोम (ALCAPA syndrome) क्या है?

ALCAPA सिंड्रोम (ALCAPA syndrome)

ALCAPA सिंड्रोम को एनोमलस लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी फ्रॉम द पल्मोनरी आर्टरी (Anomalous left coronary artery from the pulmonary artery) कहा जाता है। हार्ट से जुड़ी समस्या ALCAPA सिंड्रोम जन्मजात हृदय दोष है। दरअसल लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी (left coronary artery) एब्नॉर्मल होते हैं। हार्ट के ठीक तरह से काम करने के लिए लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी का निर्माण एओर्टा (Aorta) से होता है, हार्ट को ब्लड एवं ऑक्सिजन सप्लाई करने का काम करती है। अगर हार्ट तक किसी भी कारण से ब्लड सप्लाई या ऑक्सिजन सप्लाई से जुड़ी परेशानी होती है, तो ऐसे में हार्ट मसल्स कमजोर पड़ने लगते हैं। अगर ALCAPA सिंड्रोम की समस्या को इग्नोर किया जाए, तो हार्ट अटैक की संभावना बढ़ सकती है या हार्ट मसल्स के डैमेज होने की वजह से कार्डियोमायोपैथी (Cardiomyopathy) और हार्ट फेलियर (Heart failure) की स्थिति भी बन सकती है। इसलिए ALCAPA सिंड्रोम के लक्षणों को समझना जरूरी है।

और पढ़ें : Ventricular septal defect: वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (जन्मजात हृदय दोष) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

ALCAPA सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of ALCAPA syndrome)

एनोमलस लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी फ्रॉम द पल्मोनरी आर्टरी (ALCAPA सिंड्रोम) के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:

  • फीडिंग के दौरान बच्चे का रोना (Crying) या पसीना (Sweating) आना।
  • शिशु का ठीक तरह से फीडिंग (Poor feeding) नहीं कर पाना।
  • तेजी से सांस (Breathing) लेना।
  • बच्चे का परेशान (Distress) रहना।
  • चेहरे का रंग हल्का (Pale skin) पड़ना।

यूएस डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसिस (U.S. Department of Health and Human Services) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार ALCAPA सिंड्रोम के लक्षण शिशु के जन्म के बाद और दो महीने के दौरान समझे जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से कंसल्टेशन जरूरी है।

और पढ़ें : कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज के ट्रीटमेंट में एंजियोटेंसिन II रिसेप्टर ब्लॉकर्स की भूमिका के बारे में जानें!

ALCAPA सिंड्रोम के कारण क्या है? (Cause of ALCAPA syndrome)

नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार ALCAPA सिंड्रोम के मुख्य कारण हैं लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी (Left coronary artery) का एब्नॉर्मल होना। हार्ट के ठीक तरह से काम करने के लिए लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी का निर्माण एओर्टा (Aorta) से होता है, जिससे हार्ट को ब्लड एवं ऑक्सिजन सप्लाई करने का काम करती है। लेकिन ALCAPA सिंड्रोम की वजह से हार्ट तक ब्लड (Blood) और ऑक्सिजन (Oxygen) सप्लाई में बाधा पहुंचती है।

और पढ़ें : क्यों नवजात शिशुओं को ज्यादा परेशान करती है हायपरविस्कोसिटी सिंड्रोम की समस्या?

ALCAPA सिंड्रोम का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of ALCAPA syndrome)

ALCAPA सिंड्रोम जन्मजात दोष है, लेकिन यूएस डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसिस (U.S. Department of Health and Human Services) में पॉलिश्ड रिपोर्ट के अनुसार ALCAPA सिंड्रोम की जानकारी बचपन में या किशोरावस्था में लक्षणों के आधार समझे जा सकते हैं। ALCAPA सिंड्रोम के निदान के लिए निम्नलिखित टेस्ट किये जा सकते हैं। जैसे:

  • इकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram)- इकोकार्डियोग्राम की मदद से हार्ट के स्ट्रक्चर और ब्लड फ्लो की जानकारी मिलती है।
  • एलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (Electrocardiogram)- हार्ट के इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी की जानकारी एलेक्ट्रोकार्डियोग्राम यानी ECG से मिलती है।
  • चेस्ट एक्स-रे (Chest x-ray)- चेस्ट की एक्स-रे के दौरान हृदय के कार्यप्रणाली को समझा जाता है।
  • एमआरआई (MRI)- एमआरआई की सहायता से हार्ट की पूरी जानकारी मिलती है। अगर एक्स-रे से हार्ट के कंडिशन की जानकारी नहीं मिल पाती है, तो एमआरआई का विकल्प चुना जाता है।
  • कार्डियक कैथीटेराइजेशन (Cardiac catheterization)- हार्ट तक ब्लड प्रेशर (Blood pressure) और ऑक्सिजन लेवल (Oxygen levels) की जानकारी के लिए कार्डियक कैथीटेराइजेशन की मदद ली जाती है।

इन ऊपर बताये टेस्ट के साथ-साथ डॉक्टर ALCAPA सिंड्रोम के डायग्नोसिस के दौरान हार्ट से जुड़ी निम्नलिखित कंडिशन का भी ध्यान रखते हैं। जैसे:

इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ALCAPA सिंड्रोम का इलाज डॉक्टर शुरू करते हैं।

और पढ़ें : पल्पिटेशन के लिए घरेलू उपाय: दिल की धड़कनों को संभालने के लिए आसान उपाय हैं यहां!

ALCAPA सिंड्रोम का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for ALCAPA syndrome)

ALCAPA सिंड्रोम का इलाज ज्यादातर सर्जरी की मदद से ही की जाती है। सर्जरी के दौरान डैमेज वॉल्व को ठीक किया जाता है, जिससे हार्ट तक ब्लड सप्लाई और ऑक्सिजन सप्लाई बेहतर हो सके। अगर ALCAPA सिंड्रोम (ALCAPA syndrome) से पीड़ित बच्चे का हार्ट पूरी तरह से डैमेज है, तो ऐसी स्थिति में हार्ट ट्रांसप्लांट (Heart transplant) किया जा सकता है। सर्जरी के बाद बच्चे को वॉटर पिल्स (Water pills) दी जाती है और ऐसी दवा दी जाती है, जिससे हार्ट मसल्स पंप हो सके। इसलिए बीटा-ब्लॉकर्स (Beta-blockers) एवं एसीई इन्हिबिटर्स (ACE inhibitors) प्रिस्क्राइब की जाती है।

नोट: ऊपर बताई गई मेडिकेशन सिर्फ जानकारी के लिए दी गई है। इन दवाओं का सेवन अपनी इच्छा से करने पर या दिए जाने से शरीर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

और पढ़ें : जन्मजात हृदय दोष होने पर दी जाती हैं ये दवाएं, जानिए बीटा ब्लॉकर्स के बारे में

डॉक्टर से कब करें कंसल्टेशन?

निम्नलिखित स्थितियों में डॉक्टर से कंसल्टेशन है जरूरी। जैसे:

  • तेजी से सांस लेना।
  • त्वचा का रंग अत्यधिक हल्का पड़ना।
  • बच्चे का हमेशा रोना।
  • बच्चे का हमेशा परेशान रहना।

ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द डॉक्टर से कंसल्टेशन करना चाहिए।

और पढ़ें : गर्भावस्था के दौरान बेटनेसोल इंजेक्शन क्यों दी जाती है? जानिए इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स

बेबी डिलिवरी के बाद महिलाएं मानसिक परेशानियों का शिकार हो सकती हैं। इसलिए मेंटल स्ट्रेस को दूर रखने का क्या है आसान तरीका जानिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर।

और पढ़ें : Heartbeat Vector: तेज दिल की धड़कन? कहीं हार्ट बीट वेक्टर की राह में तो नहीं आप!

शिशु को अगर ALCAPA सिंड्रोम (ALCAPA syndrome) है, तो ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं, क्योंकि इसका इलाज किया जा सकता है। अगर आप ALCAPA सिंड्रोम या ALCAPA सिंड्रोम के इलाज या सर्जरी से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब देंगे। हालांकि अगर आपके शिशु को ALCAPA सिंड्रोम (ALCAPA syndrome) की समस्या है, तो डॉक्टर से संपर्क में रहें। क्योंकि हेल्थ एक्सपर्ट बच्चे की पूरी हेल्थ कंडिशन (Babies health condition) एवं ALCAPA सिंड्रोम गंभीरता को ध्यान में रखकर इलाज करते हैं।

नवजात शिशु की देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकरी जानने के लिए नीचे दिए इस क्विज को खेलिए।

[embed-health-tool-heart-rate]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Anomalous Left Coronary Artery from the Pulmonary Artery (ALCAPA)/https://www.childrenshospital.org/conditions-and-treatments/conditions/a/alcapa/Accessed on 13/08/2021

ALCAPA Syndrome: Not Just a Pediatric Disease/https://pubs.rsna.org/doi/10.1148/rg.292085059/Accessed on 13/08/2021

Anomalous left coronary artery from the pulmonary artery/https://radiopaedia.org/articles/anomalous-left-coronary-artery-from-the-pulmonary-artery/Accessed on 13/08/2021

Anomalous Left Coronary Artery from the Pulmonary Artery/https://medlineplus.gov/ency/article/007323.htm/Accessed on 13/08/2021

ALCAPA syndrome: not just a pediatric disease/https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/19325065/Accessed on 13/08/2021

Adult-type ALCAPA syndrome: A rare coronary artery anomaly/https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/29749648/Accessed on 13/08/2021

Current Version

16/02/2022

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Sayali Chaudhari

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

सर्क्युलेटरी सिस्टम डिजीज: इन 7 बीमारियों के बारे में जानना है जरूरी

Dextrocardia: अगर दिल बायीं की जगह हैं दायीं ओर तो आपको है डेक्स्ट्रोकार्डिया


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Sayali Chaudhari

फार्मेकोलॉजी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 16/02/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement