डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स ….इस सेंटेंस से वो लोग अच्छी तरह से परिचित हो सकते हैं, जो डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी की समस्या से पीड़ित हों या किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में हों जिन्हें डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी की समस्या है या पहले कभी हुई हो। इसलिए आज इस आर्टिकल में डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी एवं डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स (Dilated cardiomyopathy treatment in ACE inhibitors) की लिस्ट में शामिल दवाओं के बारे में जानेंगे।
डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी (Dilated cardiomyopathy) क्या है?
डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी …अगर यह शब्द आपको टेक्निकल लग रहें हैं, तो ये दिल की मांसपेशियों से जुड़ी समस्या है। डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी के दौरान ब्लड पंप नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति होने पर हार्ट मसल्स ठीक तरह से काम नहीं कर पाते हैं। इस बीमारी को शुरुआती दिनों में समझ पाना बेहद कठिन होता है, जिस वजह से हार्ट के दोनों वेंट्रिकल्स पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है। कई बार स्थिति कंट्रोल में ना होने की वजह से ईरेगुलर हार्ट बीट (Irregular heartbeats), ब्लड क्लॉट (Blood clots) हार्ट फेल (Heart failure) या सडेन डेथ (Sudden death) होने की संभावना बढ़ सकती है। हालांकि ऐसा नहीं है कि डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी इलाज संभव नहीं है। इसलिए भारत के डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स (Dilated cardiomyopathy treatment in ACE inhibitors) से जुड़ी जानकारी आपसे शेयर करेंगे।
डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स के बारे में जानेंगे, लेकिन उससे पहले एसीई इनहिबिटर्स के बारे में जान लेते हैं।
और पढ़ें : वैलव्युलर हार्ट डिजीज: दिल से जुड़ी इस बीमारी की पूरी जानकारी जानें यहां!
एसीई इनहिबिटर्स (ACE inhibitors) क्या है?
एसीई इनहिबिटर्स में एसीई का अर्थ है एंजियोटेंसिन कंवर्टिंग एंजाइम (Angiotensin Converting Enzyme [ACE])। एसीई इनहिबिटर्स मुख्य रूप से हाय ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure), हार्ट डिजीज (Heart disease), स्ट्रोक (Strok) या लिवर (Liver) से संबंधित बीमारियों के इलाज में सेवन की जाने वाली दवाएं हैं। आज आर्टिकल में विशेष रूप से डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स के बारे में समझेंगे।
डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स (Dilated cardiomyopathy treatment in ACE inhibitors)
नोट: डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स में शामिल 9 दवाओं की जानकारी नीचे शेयर की जा रहीं हैं, लेकिन इन दवाओं के सेवन की सलाह हैलो स्वास्थ्य आपको नहीं देता है। आप इन दवाओं का सेवन डॉक्टर से कंसल्ट करने के बाद ही करें।
1. एसिओन (Aceon)
डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स में सबसे पहले जानते हैं एसिओन (Aceon) के बारे में। एसिओन (Aceon) का सेवन कोरोनरी आर्टरी डिजीज, हार्ट अटैक (Heart attack) एवं हाय ब्लड प्रेशर की तकलीफों को दूर करने के लिए किया जाता है। इसकी कीमत 500 रूपए से शुरू होती है अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत अलग भी हो सकती है। गर्भवती महिलाओं को एसिओन (Aceon) का सेवन नहीं करना चाहिए और अगर आप सेवन करने के दौरान प्रेग्नेंट हो गईं हैं, तो डॉक्टर को इसकी जानकारी जल्द से जल्द दें।
2. बेनाजेप्रिल (Benazepril)
हाय ब्लड प्रेशर या हायपरटेंशन, हार्ट अटैक, स्ट्रोक या किडनी से जुड़ी बीमारियों के इलाज में डॉक्टर्स द्वारा बेनाजेप्रिल (Benazepril) के सेवन की सलाह दी जाती है। बेनाजेप्रिल (Benazepril) के सेवन से ब्लड वेसेल्स को रिलैक्स (Blood vessels) करने में मदद मिलती है और दिल के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों में भी ब्लड फ्लो बेहतर होता है। इसलिए इस दवा को भारत के डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स (Dilated cardiomyopathy treatment in ACE inhibitors) लिस्ट में शामिल किया गया है। बेनाजेप्रिल (Benazepril) एसीई इनहिबिटर्स के एक स्ट्रिप्स की कीमत 1000 रूपए है।
3. लिसीनोप्रिल (Lisinopril)
डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स की लिस्ट में शामिल लिसीनोप्रिल (Lisinopril) के सेवन की सलाह मायोकार्डियल इंफ्रेक्शन (Myocardial infarction) के इलाज में किया जाता है। दरअसल हार्ट अटैक का कारण मायोकार्डियल इंफेक्शन भी माना जाता है। इसके अलावा हार्ट फेल या हायपरटेंशन के इलाज में भी सेवन की जाने वाली मेडिसिन है। लिसीनोप्रिल (Lisinopril) का स्टार्टिंग प्राइस 55 रूपए है।
और पढ़ें : ये लक्षण आपमें हो सकते हैं मैलिग्नेंट हायपरटेंशन के, संकट से बचने के लिए इसे न करें अनदेखा…
4. रैमीप्रील (Ramipril)
डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स (Dilated cardiomyopathy treatment in ACE inhibitors) की लिस्ट में शामिल रैमीप्रील (Ramipril) हाय ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के साथ-साथ स्ट्रोक, हार्ट अटैक और किडनी की समस्याओं को कम करने में मदद मिलती है। वहीं रैमीप्रील (Ramipril) का सेवन हाई रिस्क वाले हार्ट डिजीज या डायबिटीज के पेशेंट को दी जाती है। अगर किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक हुआ है, तो उन्हें भी रैमीप्रील (Ramipril) प्रिस्क्राइब की जा सकती है। भारत में रैमीप्रील (Ramipril) की स्टार्टिंग प्राइस 51 रूपए है।
5. मोएक्सिप्रिल (Moexipril)
डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट के दौरान मोएक्सिप्रिल (Moexipril) लेने की सलाह दी जाती है। इस दवा का सेवन हायपरटेंशन स्ट्रोक या दिल से जुड़ी बीमारियों को ठीक करने की सलाह दी जाती है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार गर्भवती महिलाओं को मोएक्सिप्रिल (Moexipril) का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दवा की कीमत ब्रांड और शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। भारत में मोएक्सिप्रिल (Moexipril) की स्टार्टिंग प्राइस 136 रूपए है।
6. क्विनाप्रिल (Quinapril)
अलग-अलग आकार में मिलने वाली डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स क्विनाप्रिल (एक्यूप्रिल) दिल से जुड़ी बीमारियों और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने के लिए सेवन की सलाह दी जाती है। डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स (Dilated cardiomyopathy treatment in ACE inhibitors) क्विनाप्रिल (Quinapril) तनाव (Tension) को कम करने में भी मददगार माना जाता है। इंडिया में क्विनाप्रिल (Quinapril) की स्टार्टिंग प्राइस 152 रूपए है।
7. फोसिनोप्रिल (Fosinopril)
डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स फोसिनोप्रिल (Fosinopril) भी हार्ट पेशेंट विशेष रूप से वैसे पेशेंट जिनमें हार्ट अटैक या हार्ट फेल की संभावना ज्यादा होती है, उन्हें एसीई इनहिबिटर्स फोसिनोप्रिल (Fosinopril) लेने की सलाह दी जाती है। फोसिनोप्रिल (Fosinopril) हाय ब्लड प्रेशर के पेशेंट्स को भी प्रिस्क्राइब की जा सकती है, क्योंकि इसके सेवन से बढ़े हुए ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) को कंट्रोल में रखना आसान हो सकता है। फोसिनोप्रिल (Fosinopril) की कीमत भारतीय बाजारों में 250 रूपए से शुरू है।
8. कैप्टोप्रिल (Captopril)
डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स की लिस्ट में एक और दवा कैप्टोप्रिल (Captopril) भी शामिल है। इस दवा के सेवन से हार्ट फेल, हार्ट अटैक, स्ट्रोक एवं ब्लड प्रेशर को सामान्य बनाये रखने में सहायता मिलती हैं। कैप्टोप्रिल (Captopril) का स्टार्टिंग प्राइस 15-25 रूपए है।
9. एनालाप्रिल (Enalapril)
डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स एनालाप्रिल (Enalapril) हाय ब्लड प्रेशर को कम करके स्ट्रोक, हार्ट अटैक, और किडनी की समस्या से बचने में सहायता करती है। यही नहीं इसका सेवन हार्ट फेलियर और लोगों में दिल से जुड़ी हुई समस्याओं (Left Ventricular Dysfunction) को रोकने में किया जाता है, जिससे हार्ट फेलियर की स्थिति पैदा होती है। एनालाप्रिल (Enalapril) एसीई इनहिबिटर्स की एक मेडिसिन की कीमत 19 रूपए से शुरु होती है।
डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स (Dilated cardiomyopathy treatment in ACE inhibitors) की लिस्ट में शामिल ये 9 दवाओं से जुड़ी जानकारी आपको दी गई है। एसीई इनहिबिटर्स मुख्य रूप से हार्ट डिजीज, हाय ब्लड प्रेशर एवं किडनी डिजीज में ली जाने वाली दवाएं है। हालांकि कई ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें एसीई इनहिबिटर्स से एलर्जी हो सकती है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों को एसीई इनहिबिटर्स से एलर्जी की समस्या होती है, तो ऐसी स्थिति में एंजियोटेंसिन II रिसेप्टर ब्लॉकर्स (Angiotensin II receptor blockers) पेशेंट को दी जाती है।
नोट: इन दवाओं का सेवन अपनी मर्जी से ना करें। दवाओं के नाम सिर्फ आपकी जानकारी के लिए दी गईं हैं। इन दवाओं के सेवन से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें, क्योंकि इनके सेवन से साइड इफेक्ट्स की भी संभावना हो सकती है।
और पढ़ें : हृदय और फेफड़ों में संबंध : थोड़ी सी लापरवाही, बन सकती है जान का खतरा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स के साइड इफ्केट्स क्या हैं? (Side effects of Dilated cardiomyopathy treatment in ACE inhibitors)
अगर आप किसी कारण डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स का सेवन कर रहें हैं, तो इससे निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। जैसे:
- बार-बार खांसी होना।
- ब्लड में पोटैशियम की कमी होना।
- थका हुआ महसूस होना।
- कमजोरी महसूस होना ।
- चक्कर आना उल्टी होना।
एसीई इनहिबिटर्स के सेवन से ऊपर बताई गई परेशानियां हो सकती हैं। हालांकि ये परेशानी अगर ज्यादा हो, तो डॉक्टर को इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को अवश्य दें।
अगर आप डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी या डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स (Dilated cardiomyopathy treatment in ACE inhibitors) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी (Dilated cardiomyopathy) से पीड़ित हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर और डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स लेने की सलाह दी जाती है।
[embed-health-tool-heart-rate]