और पढ़ें: खतरा! वजन नहीं किया कम तो हो सकते हैं हृदय रोग के शिकार
हार्ट कंडिशन वाले लोगों के लिए वर्कआउट से पहले और बाद में फ्यूल के रूप में खाना चुनने के लिए जानें ये बातें (Food As Fuel Before And After Workout For People With Heart Conditions)

जैसा कि सभी जानते हैं, हमारा शरीर एक गाड़ी की तरह है। जिसे ठीक ढंग से फ्यूल मिलना जरूरी माना जाता है। जब शरीर रूपी गाड़ी को ठीक ढंग से फ्यूल मिलता है, तो हमारा शरीर ठीक ढंग से काम करता है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन में छपी एक खबर के मुताबिक सही रूप में खाना और फ्लुइड एक्सरसाइज से पहले और बाद में लिया जाना चाहिए। जिससे व्यक्ति का ब्लड ग्लूकोज लेवल ठीक बना रहे। इससे हार्ट डिजीज (Heart disease) से ग्रसित व्यक्ति की वर्कआउट परफॉर्मेंस बेहतर बन सकती है। खास तौर पर यह बात उन एथलीट्स पर कारगर साबित होती है, जो एक्सरसाइज से पहले और बाद में अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहना चाहते हैं। एक्सरसाइज के दौरान शरीर में पानी की कमी होती है, इसलिए यह जरूरी है कि एक्सरसाइज से पहले और बाद में ठीक ढंग से खाना खाया जाए और फ्लुइड इनटेक पर ध्यान रखा जाए। आइए अब जानते हैं हार्ट कंडिशन वाले लोगों के लिए वर्कआउट से पहले और बाद में फ्यूल के रूप में खाना (Food As Fuel Before And After Workout For People With Heart Conditions) किस तरह मैनेज किया जाना चाहिए। साथ ही हार्ट कंडिशन वाले लोगों के लिए वर्कआउट से पहले और बाद में फ्यूल के रूप में खाना ठीक ढंग से लेना क्यों जरूरी है।
एक्सरसाइज से पहले (Food before exercise)
अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के मुताबिक हार्ट से संबंधित समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए वर्कआउट के 2 घंटे पहले सही खाना खाना बेहद जरूरी है। एक्सरसाइज के 2 घंटे पहले यदि इन बातों का ध्यान रखा जाए, तो हार्ट डिजीज (Heart disease) के साथ वर्कआउट को ठीक ढंग से मैनेज किया जा सकता है। वर्कआउट से 2 घंटे पहले भरपूर पानी पिएं। इस दौरान हेल्दी कार्बोहाइड्रेट जैसे होल ग्रेन सीरियल्स, होल व्हीट टोस्ट, लो फैट या फैट फ्री योगर्ट, होल ग्रेन पास्ता, ब्राउन राइस, फ्रूट और वेजिटेबल्स इत्यादि का सेवन किया जा सकता है। वर्कआउट के 2 घंटे पहले सैचुरेटेड फैट (Saturated fat) और जरूरत से ज्यादा हेल्दी प्रोटीन खाने की सलाह नहीं दी जाती। इस तरह का खाना आमतौर पर धीरे-धीरे डायजेस्ट होता है और इसके लिए शरीर को ज्यादा ऑक्सीजन खर्च करने की जरूरत होती है। यही वजह है कि वर्कआउट से 2 घंटे पहले हेल्दी कार्बोहाइड्रेट आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। यदि वर्कआउट से पहले आपके पास सिर्फ 5 या 10 मिनट का समय है, तो आप किसी भी हेल्दी फ्रूट जैसे सेब या केले का सेवन कर सकते हैं। दरअसल वर्कआउट से पहले आपको सिर्फ एक बात का ध्यान रखने की जरूरत होती है। आपको ऐसे कार्बोहाइड्रेट का सेवन करना होता है, जो आसानी से पचाया जा सके, जिससे आप आसानी से वर्कआउट पर ध्यान दे सकें।
वर्कआउट के दौरान (Food during exercise)
हार्ट डिजीज के साथ वर्कआउट करने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। यही वजह है कि हार्ट कंडिशन वाले लोगों के लिए वर्कआउट से पहले और बाद में फ्यूल के रूप में खाना (Food As Fuel Before And After Workout For People With Heart Conditions) बेहद जरूरी माना जाता है। अब हम बात करने जा रहे हैं वर्कआउट के दौरान किस तरह के फ्लूइड लिए जा सकते हैं। प्रोफेशनल एथलीट और हार्ट डिजीज से ग्रसित किसी भी व्यक्ति के लिए कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। यदि आप लगातार कई घंटों के लिए वर्क आउट कर रहे हैं, तो आपको शरीर को हायड्रेट रखने की जरूरत पड़ती है। इसलिए आपको समय-समय पर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी पीना जरूरी माना जाता है। क्योंकि आप वर्कआउट के दौरान खा नहीं सकते, इसलिए आपके शरीर को एनर्जी से भरपूर और हायड्रेट रखने के लिए आपको जरूरत के मुताबिक पानी पीना चाहिए। साथ ही आपको हाय इंटेंसिटी वर्कआउट (High intensity workout) के दौरान हर आधे घंटे में 50 से 100 कैलोरी लेने की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए आपको कार्बोहाइड्रेट जैसे लो फैट योगर्ट, किशमिश या एक केला खाने की जरूरत पड़ सकती है। आइए अब बात करते हैं वर्कआउट के बाद किस तरह का खाना आपके लिए जरूरी माना जाएगा।
और पढ़ें: हार्ट अटैक और स्ट्रोक का कारण बन सकता है हाय ब्लड प्रेशर!
वर्कआउट के बाद (Food after exercise)
हार्ट कंडिशन वाले लोगों के लिए वर्कआउट से पहले और बाद में फ्यूल के रूप में खाना (Food As Fuel Before And After Workout For People With Heart Conditions) बेहद जरूरी होता है। लेकिन अक्सर लोग वर्कआउट से पहले और वर्कआउट के दौरान लिए जाने वाले खाने पर ही ध्यान देते हैं। जबकि वर्कआउट के बाद भी आपको सही अमाउंट में खाना चाहिए। वर्कआउट के करीब 20 से 60 मिनट बाद आप तीन तरह की चीजें ले सकते हैं, जिसमे फ्लुइड, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन का समावेश होता है। फ्लुइड के तौर पर आप सही मात्रा में पानी पी सकते हैं। साथ ही साथ आप सौ प्रतिशत जूस, जैसे कि ऑरेंज जूस और उस तरह के पेय जिसमें कार्बोहाइड्रेट मौजूद हो इत्यादि ले सकते हैं। कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate) के तौर पर आपको सही मात्रा में खानपान का चुनाव करना पड़ता है। वर्कआउट के दौरान आपके शरीर से एनर्जी कम होती है और आपका शरीर बड़ी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट बर्न करता है। इसलिए आपके शरीर को रिकवरी के लिए सही मात्रा में कार्बोहाइड्रेट की जरूरत पड़ती है। इसी तरह प्रोटीन भी एक ऐसा तत्व है, जिसकी जरूरत वर्कआउट के बाद आपके शरीर को पड़ती है। सही मात्रा में प्रोटीन का सेवन करना आपके मसल्स ग्रोथ के लिए जरूरी माना जाता है।
आमतौर पर हार्ट कंडिशन वाले लोगों के लिए वर्कआउट से पहले और बाद में फ्यूल के रूप में खाना बेहद जरूरी माना जाता है। लेकिन अलग-अलग लोगों में इसकी जरूरत अलग-अलग तरह से हो सकती है। इसलिए हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लेकर खानपान का चुनाव करना चाहिए। हृदय रोग से जुड़ी समस्याएं आपके खानपान से प्रभावित होती है, इसलिए हार्ट कंडिशन वाले लोगों के लिए वर्कआउट से पहले और बाद में फ्यूल के रूप में खाना (Food As Fuel Before And After Workout For People With Heart Conditions) हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए। जिससे किसी भी तरह का गलत प्रभाव आपके हृदय स्वास्थ्य पर ना पड़े और आप ह्रदय रोग के साथ भी ठीक ढंग से वर्कआउट पर ध्यान दे सकें।