और पढ़ें: हार्ट पेशेंट्स के लिए योग है बेहतर उपाय लेकिन ये योग कहीं पैदा न कर दें खतरा!
अल्ट्रा प्रोसेस्ड डायट और टीन्स में हार्ट रिस्क से संबंधित स्टडी
शोधकर्ताओं ने एक बड़े राष्ट्रीय सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 12 से 19 वर्ष की आयु के 5,565 लोगों को स्टडी के दौरान शामिल किया गया। स्टडी के दौरान पाया गया कि एडल्ट्स की तुलना में टीन्स अधिक अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स खाते हैं। उन्हें करीब 66 प्रतिशत कैलोरी अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स से ही मिलती है। किशोरों की पसंद के कारण उनके हार्ट को खतरा बढ़ जाता है। लंबे समय तक इस तरह के फूड्स का सेवन करने से टीन्स में लंबे समय के लिए हार्ट से संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। शिकागो में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी फीनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन में पिडिएट्रिक और प्रिवेंटिव मेडिसिन के सहायक प्रोफेसर डॉ अमांडा मार्मा पेराक ने कहा कि निष्कर्ष चौंकाने वाले थे – किशोरों ने अल्ट्रा-प्रोसेस्ड भोजन से करीब 42% से 88% कैलोरी का कंज्यूम की। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की ये रिपोर्ट वाकई चौंकाने वाली है।
और पढ़ें: हार्ट ब्लॉकेज में योगा : इस कठिन समस्या का आसान समाधान
ये सच है कि बच्चों के लिए या फिर टीन्स के लिए किसी भी ऐसे खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करना आसान है जो स्वादिष्ट होते हैं और साथ ही आसानी से उपलब्ध भी हो जाते हैं। टीन्स इन खाद्य पदार्थों को अधिक खा सकते हैं, भले ही वे भूखे न हों। अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन अधिक मात्रा पर करने पर आपच की समस्या भी हो सकती है क्योंकि इनमें फाइबर अधिक मात्रा में नहीं होता है। फाइबर की कमी होने के कारण कब्ज की समस्या भी पैदा हो सकती है। कब्ज की समस्या एक नहीं बल्कि कई बीमारियों को जन्म देने का काम कर सकती है। इसीलिए लोगों को रीयल फूड्स या नैचुरल फूड्स को खाने की सलाह दी जाती है। पैकिट बंद फूड्स को खाने से बेहतर होता है कि आप उन्हें फ्रेश खाएं। अल्ट्रा प्रोसेस्ड डायट और टीन्स में हार्ट रिस्क के बारे में डॉक्टर से जरूर पूछें।
बच्चों को समझाएं पोषण का मतलब!
अल्ट्रा प्रोसेस्ड डायट और टीन्स में हार्ट रिस्क एक दूसरे से संबंधित है। टीन्स को इससे बचाने के लिए आपको बचपन से ही उन्हें पोषण के बारे में जानकारी देनी पड़ेगी।अगर बचपन से ही बच्चों को हेल्दी फूड के बारे में जानकारी दी जाती है, तो उन्हें हेल्दी खाने का मतलब समझ आएगा। आप बच्चों को ऐसी रेसिपीज बना कर खिलाएं, जो उन्हें बेहद पसंद आए। ऐसा करने पर यकीनन बच्चों को फ्रेश वेजिटेबल्स और फ्रूट्स से बनी रेसिपी पसंद आएगी। आप बच्चों को हेल्दी फूड्स के फायदों के बारे में बताएं। साथ ही ये भी बताएं कि किन फूड्स से उन्हें अधिक न्यूट्रीशन मिलता है और क्या खाने पर न्यूट्रिशन नहीं मिल पाता है। आप चाहे तो बच्चों के साथ मिलकर रेसिपी भी तैयार कर सकते हैं। ऐसा करने से उनकी खाने की प्रति उत्सुकता बढ़ेगी और साथ ही वो अल्ट्रा-प्रोसेस्ड डाइट के बारे में नहीं सोचेंगे। हेल्दी चॉइस हार्ट हेल्थ को बेहतर बना सकता है। अगर आप बच्चों को इस बारे में जानकारी देंगे तो यकीनन वह ऐसे फू्डस से दूरी बना लेंगे, जो उनकी हार्ट हेल्थ को खराब करता है।