बच्चों का आहार उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी होता है। बच्चों को भोजन में विभिन्नता, स्वाद के साथ-साथ कुछ ऐसा देना चाहिए जिससे उसे पर्याप्त पौष्टिक तत्व (Healthy elements) मिले। दलिया यानी ओटमील उन्हीं में से एक है। अपने बच्चे के लिए दलिया हर मां के लिए पहली चॉइस होती है। लेकिन बच्चे एक ही तरह के आहार से जल्दी बोर हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप दलिया को विभिन्न तरीको से बना कर बच्चे को खिलाएं ताकि वो आराम से इसे खाएं। तो आज जानिए दलिया खिचड़ी रेसिपी (Dalia khichdi recipe) और इसकी अन्य रेसिपीज के बारे में।