यह तो थे इस परेशानी के लक्षणों के बारे में जानकारी। पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन की समस्या को मैनेज करने के लिए रोगी के लिए अपनी डायट का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। आइए, जानें पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन डायट (Pulmonary Arterial Hypertension Diet) के बारे में।
और पढ़ें: हायपरटेंशन को मैनेज करने के लिए यह खास फ्रूट्स और फ्रूट जूस हो सकते हैं फायदेमंद!
पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन डायट (Pulmonary Arterial Hypertension Diet): जानिए क्या खाएं और क्या नहीं?
इस बीमारी के रोगियों के लिए विभिन्न तरह के फल, सब्जियों, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन का सेवन करना जरूरी माना गया है। इस दौरान आपकी डायट कैसी होनी चाहिए, इसके लिए आप अपने डॉक्टर और डायटीशियन से बात करें। इसके साथ ही इन चीजों का अवश्य ध्यान रखें:
पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन डायट में नमक कम मात्रा में लें (Eat less salt)
अगर आप पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन (Pulmonary Arterial Hypertension) जैसे क्रॉनिक डिजीज है, तो आपके लिए हेल्दी और बैलेंस्ड डायट का सेवन करना बेहद जरूरी है। इस बात का भी ख्याल रखें कि आपका शरीर सही न्यूट्रिएंट्स प्राप्त करें। ऐसे में अपने आहार में नमक को कम मात्रा में लें। ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए कम मात्रा में नमक का सेवन बेहद जरूरी है। इसलिए, जितना हो सके कम नमक का सेवन करें। पैक्ड को जंक फूड को लेने से भी बचें।

पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन डायट में लिमिटेड फ्लूइड लें (Have limited fluid)
कई आर्टेरियल हायपरटेंशन के रोगियों को रोजाना दो लीटर से कम मात्रा में पानी या तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। क्योंकि, फ्लूइड रिटेंशन (Fluid retention) से हार्ट पर अधिक प्रेशर पड़ता है।
और पढ़ें: हायपरटेंशन में एक्यूप्रेशर भी पहुंचा सकता है आराम, जानिए ब्लड प्रेशर को कम करने वाले पॉइंट्स के बारे में
कैफीन और एल्कोहॉल को अवॉयड करें (Avoid alcohol and caffeine)
पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन डायट (Pulmonary Arterial Hypertension Diet) में यह पॉइंट बेहद महत्वपूर्ण है कि स्टीमुलेंट जैसे कैफीन और एल्कोहॉल का सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। इनकी जगह ऐसे ड्रिंक्स का सेवन करें जो नॉन-कैफीनेटेड और नॉन-एल्कोहॉलिक हों।