एफडीए वेबसाइट के अनुसार, इमरजेंसी के वक्त किट का यूज किया जा सकेगा। आपको बताते चलें कि एफडीए ने एक दर्जन से अधिक परिक्षणों को मंजूरी दे दी है। फिलहाल घर पर टेस्ट करने वाली किट को पहली बार मंजूरी दी गई है। जो भी लो कोविड-19 एट-होम टेस्ट किट को खरीदना चाहते हैं, उन्हें पहले पिक्सेल वेबसाइट में जाकर कुछ प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। किट को FedEx के माध्यम से डिलिवर किया जाएगा। जो भी व्यक्ति किट को खरीदेगा, उसेस्वैब की सहायता नोज को रब करना पड़ेगा। फिर स्वैब को पैकेज की हेल्प से LabCorp में भेज दें। आपको टेस्ट का रिजल्ट ऑनलाइन भेज दिया जाएगा। रिजल्ट आ जाने के बाद पता चल जाएगा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है या फिर नहीं।
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस फैक्ट चेक: कोरोना वायरस की इन खबरों पर भूलकर भी यकीन न करना, जानें हकीकत
तो क्या सेफ है कोविड-19 एट-होम स्क्रीनिंग टेस्ट ?
एफडीए ने इस बारे में जानकारी देते हुए अपनी साइट में बताया है कि हमने LabCorp के साथ काम किया है और ये सुनिश्चित भी किया है कि कोविड-19 एट-होम टेस्ट पूरी तरह से सुरक्षित रहे जैसा कि लैब में होता है। यानी बिना किसी परेशानी के जांच का सटीक रिजल्ट दिया जा सके। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर व्यक्ति किट की मांग कर सकता है और रिजल्ट भी जल्द पता कर सकता है। लैबकॉर्पने ये भी कहा कि होम कलेक्शन से वायरस के स्प्रेड होने का खतरा भी कम रहेगा। लैब टेक्नीशियन लोगों का टेस्ट करने के लिए नेसलस्वैब का इस्तेमाल करते हैं। लैबकॉर्पने एक अन्य रिलीज में इस बात की भी जानकारी दी है कि कोविड-19 एट-होम टेस्ट के लिए FDA की ओर से EUA के तहत अधिकृत किया गया है। साथ ही ये भी जानकारी दी है कि किट केवल कोविड-19 का ही टेस्ट करेगी, न कि किसी अन्य पैथोजन या वायरस का।
भारत में कोविड-19 एट-होम स्क्रीनिंग टेस्ट
भारत में स्टार्टअप कंपनी बायोन ने अप्रैल के पहले सप्ताह में जानकारी दी थी उन्होंने कोरोना के संक्रमण के लिए जांच किट बनाई है। ‘रैपिड कोविड-19 एट-होम स्क्रीनिंग टेस्ट किट’ की हेल्प से घर पर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की जा सकती है। कंपनी के अनुसार किट पांच से दस मिनट में ही परिणाम बताने में सक्षम है। आपको बताते चले कि किट की कीमत दो से तीन हजार के बीच में है। किट में कार्टेज से ब्लड के नमूने कि जांच पांच से दस मिनट जांच के बाद पता चल जाएगा कि व्यक्ति को कोरोना वायरस है या फिर नहीं। कंपनी की ओर से ये भी कहा गया है कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोरोना वायरस के लक्षण नजर आते हैं तो लैब में टेस्ट जरूर कराएं। भारत में जांच के लिए सरकारी और निजी लैब का सहारा लिया जा रहा है। अभी कंपनी USFDA के और भी साझेदारों से मंजूरी पाने की प्रक्रिया में है।
COVID-19 Outbreak updates
Country:India
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में भारत कितना है दूर? बाकी देशों का क्या है हाल, जानें यहां
क्या लैब टेस्ट है अधिक महंगा ?
फिलहाल घर में टेस्ट के बाद भी कंपनी लैब टेस्ट के लिए कह रही हैं। सरकार ने कोविड-19 टेस्ट की कीमत 4500 रुपये रखी है। यह रकम तब देनी है जब आपके घर से सैंपल लिया जाएगा और अगर आप अस्पताल में सैंपल देते हैं तो इसकी कीमत कम हो जाएगी। तब आपको 3500 रुपये चुकाने होंगे। यह तब होगा जब आप निजी लैब में जांच करवाते हैं। अगर सरकारी लैब में कोविड-19 की जांच हो रही है तो ये निशुल्क होगी। वैसे भारत में कोविड-19 टेस्ट की दर को बढ़ाएं जाने के संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने अब तक एकमात्र भारतीय टेस्ट किट को मंजूरी दी है। महामारी बढ़ने के साथ ही दुनिया भर में किट की मांग भी तेजी से बढ़ गई है और आयात में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।