backup og meta

Covid-19 test for kids: बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग से पहले और बाद में किन बातों का रखें ध्यान?

Covid-19 test for kids: बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग से पहले और बाद में किन बातों का रखें ध्यान?

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के बढ़ते ग्राफ ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे वक्त में जब लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को अच्छी तरह से समझ चुके हैं, तो इससे बचने के सभी बिंदुओं को ध्यान में रख रहें। बीते दिन यूनाइटेड किंगडम के मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहां कोविड पॉजिटिव बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग (Covid-19 test for kids) से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ बच्चों में कोरोना वायरस के लक्षण को समझना पेरेंट्स के लिए आवश्यक है। इसलिए आज इस आर्टिकल में बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग के साथ-साथ कोविड 19 एवं बच्चों के लिए कोविड 19 वैक्सीन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने जा रहें हैं।    

बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग (Covid-19 test for kids) से जुड़ी जानकारी से पहले इसके लक्षणों को समझना जरूरी है। क्योंकि COVID-19 होम टेस्टिंग किट से जुड़ी चर्चा जोरों पर है और ऐसे में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन लोगों में लक्षण नजर आ रहे हैं या जो लोग हाल ही के दिनों में संक्रमितों के संपर्क में आए हैं उन लोगों को ही टेस्ट (Test) करना चाहिए। अगर आपमें कोई लक्षण नहीं है, तो COVID-19 होम टेस्टिंग किट (COVID-19 Home Test) से टेस्ट करने की सलाह नहीं दी गई है। टेस्ट से जुड़ी ये जानकारी बच्चों के लिए मानी जानी चाहिए। अगर बच्चे में कोई लक्षण ना हो और बच्चा किसी इन्फेक्टेड व्यक्ति के संपर्क में नहीं आया है, तो पेरेंट्स को बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग (Covid-19 test for kids) करवाने की जरूरत नहीं होगी। 

और पढ़ें: कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन फैक्टर: मास्क पहनने के साथ, इन छोटी-छाेटी बातों की तरफ भी गौर करें!

बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग से पहले समझें बच्चों में इसके लक्षण 

बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग (Covid-19 test for kids)

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Center for Disease Control and Prevention) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार बच्चों में कोरोना वायरस के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:

  • बुखार (Fever) आना। 
  • थकान (Fatigue) महसूस होना। 
  • सिरदर्द (Headache) होना। 
  • मसल्स (Myalgia) में दर्द होना। 
  • कफ (Cough) बनना। 
  • नाक बंद (Nasal congestion) होना। 
  • टेस्ट (Taste) या स्मेल (Smell) नहीं आना। 
  • गले में खराश (Sore throat) होना। 
  • सांस (Shortness of breath) लेने में तकलीफ होना। 
  • पेट दर्द (Abdominal pain) होना। 
  • डायरिया (Diarrhea) होना। 
  • जी मिचलाना (Nausea) या उल्टी (Vomiting) होना। 
  • भूख (Poor appetite) नहीं लगना। 

अगर बच्चे ऊपर बताये गए लक्षणों को महसूस कर रहें हैं या आपसे इस बारे में कहते हैं तो इसे टाले नहीं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से कंसल्ट करना आवश्यक है। 

और पढ़ें: क्या कोरोना वायरस म्यूटेशन बन रहा है भारत में होने वाली मौतों की वजह?

बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग: कोविड टेस्ट के लिए बच्चे को कैसे तैयार करें? 

बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग पेरेंट्स के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति हो सकती है। लगातार दो सालों से कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी जितनी पेरेंट्स रखते हैं उतनी ही उनको भी टीवी, सोशल मीडिया या घर में बात करने पर मिल जाती है, लेकिन कम उम्र के बच्चे कोविड टेस्ट करने के तरीकों और पीपीई किट में लोगों को देख डर सकते हैं जो किसी भी पेरेंट्स के लिए कठिन हो सकता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि आप बच्चों को समझा नहीं सकते हैं। इसलिए अगर बच्चों में कोरोना वायरस के लक्षण समझ आ रहें हैं या बच्चा किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ चूका है, तो ऐसी स्थिति में बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग आवश्यक मानी गई है।  

और पढ़ें: कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद ऐसे बढ़ाएं इम्यूनिटी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताए कुछ आसान उपाय

बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग (COVID 19 Testing for kids)

बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग (Covid-19 test for kids)

बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग पेरेंट्स के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति हो सकती है। लगातार दो सालों से कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी जितनी पेरेंट्स रखते हैं उतनी ही उनको भी टीवी, सोशल मीडिया या घर में बात करने पर मिल जाती है, लेकिन कम उम्र के बच्चे कोविड टेस्ट करने के तरीकों और पीपीई किट में लोगों को देख डर सकते हैं जो किसी भी पेरेंट्स के लिए कठिन हो सकता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि आप बच्चों को समझा नहीं सकते हैं। इसलिए अगर बच्चों में कोरोना वायरस के लक्षण समझ आ रहें हैं या बच्चा किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ चूका है, तो ऐसी स्थिति में बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग आवश्यक मानी गई है। इसलिए बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग करवाने से पहले निम्नलिखित बातों को ध्यान रखें। जैसे: 

  • बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग करवाने से पहले उन्हें इस बारे में बताएं। 
  • बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग के निगेटिव रिपोर्ट्स से उन्हें डराएं नहीं। 
  • कोविड 19 टेस्टिंग के दौरान अगर टाइम ज्यादा लगे तो बच्चे को उस दौरान समझाएं और किसी और के टेस्ट दौरान बच्चे को दिखाकर डराएं नहीं। 
  • अगर घर के कई सदस्य कोविड 19 टेस्ट करवा रहें हैं, तो सबसे पहले उन्हें टेस्ट करवाने दे जो रिलैक्स हों। 
  • बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग शुरू होने से पहले उन्हें उनके अनुसार रिलैक्स पोजीशन में बैठाएं। 
  • टेस्ट के दौरान बच्चे को डीप ब्रीदिंग करने के साथ-साथ ऊपर देखने की सलाह दें और आंखें बंद करने के लिए कहें। 

इन 6 बातों को बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग के दौरान फॉलो करें और टेस्ट के बाद उनसे समझें और उनसे पूछे की टेस्ट के दौरान क्या किया गया। ऐसा करने से वे परेशान कम होंगे और टेस्ट के बारे में शेयर करने में व्यस्त हो जायेंगे। 

नोट: सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Center for Disease Control and Prevention) के अनुसार बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण तभी देखे गए हैं जब उनके माता या पिता या फिर परिवार के अन्य सदस्य में कोरोना वायरस से पीड़ित हुए हैं। यह संक्रमण कोरोना वायरस के संपर्क में आने से ही होता है।

और पढ़ें: Hepatitis B Vaccine: जानिए हेपेटाइटिस बी एवं हेपेटाइटिस बी वैक्सीन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

बच्चों को कोविड 19 टेस्ट कब नहीं करवाना चाहिए?

निम्नलिखित स्थितियों में कोविड 19 टेस्ट नहीं करवाने की सलाह दी जा सकती है। जैसे:

  • बच्चे को टेस्ट के 48 घंटे के पहले नाक से ब्लीडिंग हुई हो।
  • बच्चे को हाल के दिनों में फेशियल इंजुरी (Facial injury) हुई हो।
  • बच्चे को ब्लीडिंग डिसऑर्डर (Bleeding disorder) की समस्या हो।
  • बच्चे का हाल के दिनों में नाक (Nasal) या फेशियल सर्जरी (Facial surgery) हुई हो।

ऐसी स्थिति में बच्चों को कोविड 19 टेस्ट की सलाह नहीं दी जा सकती है, लेकिन अगर बच्चों में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आ रहें हों तो जल्द से जल्द डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें और इस दौरान पेरेंट्स या परिवार के अन्य सदस्य पैनिक ना करें।

और पढ़ें : Japanese Encephalitis: जैपनीज इंसेफेलाइटिस क्या हैं? जानिए इसके लक्षण और इलाज

बच्चों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए क्या करें?

बच्चों के लिए Covid-19 टेस्टिंग (Covid-19 test for kids)

बच्चों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए निम्नलिखित टिप्स फॉलो करें। जैसे:

  • बच्चों की नाक साफ करने के लिए रूमाल के बजाय टिश्यू पेपर का प्रयोग करें। क्योंकि रूमाल कुछ देर में गंदा हो जाता है।
  • बच्चों को दूसरे बीमार बच्चों से दूर रखना चाहिए ।
  • बच्चों की निजी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।
  • उनके सभी जरूरी वैक्सीन समय पर लग जाने चाहिए ।
  • बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता (Immune power) को बढ़ाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार देना चाहिए ।
  • माता-पिता को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए ताकि वायरल इंफेक्शन बच्चों को न पहुंचे।

नोट: बच्चों को कोविड 19 वैक्सीन जरूर लगवाएं। अगर आपके बच्चे में कोई शारीरिक परेशानी है या बच्चा किसी हेल्थ कंडिशन का शिकार है तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से सलाह लेकर वैक्सिनेशन जरूर करवाएं।

अगर आपका बच्चा कोविड 19 के बारे में बार-बार पूछता है, तो उसे कोरोना वायरस के साथ-साथ अन्य बीमारियों एवं इन्फेक्टेड डिजीज की भी जानकारी दें। जैसे H1N1 (स्वाइन फ्लू) सबसे पहले नार्थ अमेरिका में शुरू हुआ था और इस बीमारी से भी लोग परेशान हुए थे लेकिन, इसका अब इलाज संभव है। इसी तरह कोरोना वायरस इंफेक्शन से भी लड़ा जा सकता है। पेरेंट्स इस समय जब एक बार से इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है, तो कोरोना वायरस के निमयों का पालन करें और बच्चे को भी घर में रहने के लिए समझाएं।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

kids and corona virus :https://www.mohfw.gov.in/pdf/Corona_comic_PGI.pdf/Accessed on 10/01/2022

Coronavirus Disease-2019 (COVID-19) and Children/https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/prepare/children-faq.html/Accessed on 10/01/2022

Coronavirus (COVID-19)/https://kidshealth.org/en/parents/coronavirus.html/Accessed on 10/01/2022

Interim Guidance for Preventing the Spread of Coronavirus Disease 2019 (COVID-19) in Homes and Residential Communities. https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/hcp/guidance-prevent-spread.html./Accessed on 10/01/2022

Guidelines for Management of COVID-19
in Children (below 18 years/https://www.mohfw.gov.in/pdf/GuidelinesforManagementofCOVID19inCHILDREN18June2021final.pdf/Accessed on 10/01/2022

Testing for COVID-19/https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/testing/index.html/Accessed on 10/01/2022

Coronavirus (COVID-19) PCR home test: step-by-step guide/https://www.gov.uk/government/publications/testing-for-coronavirus-at-home/covid-19-home-test-step-by-step-guide-adults-and-children/Accessed on 10/01/2022

Current Version

11/01/2022

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Sayali Chaudhari

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

Omicron: कितना घातक है कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन, पाएं पूरी जानकारी

क्या कोरोना वायरस म्यूटेशन बन रहा है भारत में होने वाली मौतों की वजह?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Sayali Chaudhari

फार्मेकोलॉजी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 11/01/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement