मच्छरों से होने वाली बीमारी से कैसे बचा जाए?
मच्छरों के काटने से बचने के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाएं:
- सफाई- पुराने कचरे के डिब्बे, गटर, पूल कवर, कार कवर, कूलर से पानी को साफ और सूखा करें। आपके घर के पास फूल के बर्तन, ड्रम, बोतलें, गड्ढे वाले क्षेत्र। आपके घर या कार्यस्थल के आसपास कहीं भी पानी को स्थिर न रहने दें।
- कवर- अगर आप शाम को बाहर जा रहे हैं, तो अपने आप को फुल स्लीव कपड़े, मोजे, जूते, लंबी पैंट से जरूर कवर करें। इससे मच्छरों के प्रकोप से आप बच सकते हैं।
- दरवाजे- खिड़की बंद रखें- शाम के वक्त दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें। ऐसा करने से मच्छरों को घर में प्रवेश करने से रोका जा सकता है। अपने आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई बनाएं रखें।
ध्यान रखें स्वच्छ वातावरण में मच्छर न के बराबर होते हैं। इसलिए वातावरण को साफ-सुथरा बनाए रखें और किसी भी बीमारियों से दूर रहें। आइए अब जानते हैं, मच्छर से होने वाली खतरनाक बीमारी डेंगू के बारे में :
और पढ़ें : डेंगू से बचाव के लिए मददगार साबित हो सकते हैं ये फल
डेंगू क्या है?
डेंगू (Dengue) एक संक्रामक रोग है, जो मच्छर के काटने से होता है। डेंगू को अंग्रेजी में ब्रेक-बोन फीवर (Break-Bone Fever) यानी हड्डी तोड़ बुखार कहा जाता है। क्योंकि डेंगू बुखार में मरीज को हड्डी टूटने जैसा दर्द होता है। डेंगू के वजह से तेज बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते, जोड़ों के दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। लेकिन डेंगू का समय पर इलाज न करने से खून बहना और ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट जैसी समस्याएं भी सामने आती हैं। गंभीर मामलों में डेंगू के कारण व्यक्ति की मौत भी हो जाती है।