आभार व्यक्त करें
अगर किसी ने आपकी किसी भी तरह की मदद की है, तो उसका आभार जरूर अदा करें। ऐसा करने से आपके मन में उस व्यक्ति द्वारा किए गए एहसान का बोझ महसूस नहीं होगा और मन भी हल्का महसूस करेगा।
खुश रहने के तरीके – हर दिन किसी एक व्यक्ति की मदद करें
चाहें आप घर पर हैं, ऑफिस में हैं या कहीं किसी रास्ते पर टहल रहे हों। उस दौरान किसी न किसी एक व्यक्ति की मदद जरूर करें। जैसे अगर आप घर में हैं, तो आप घर के काम-काज में मां, पत्नी, बहन या किसी भी अन्य सदस्य की मदद कर सकते हैं। हो सके, तो घर से बाहर निकलते समय अपने साथ एक टिफिन भी ले जाएं, ताकि आप किसी जरूरतमंद को खाना भी खिला सकें।
यह सिर्फ आप पर निर्भर करता है कि आप कैसे अपने लिए खुश रहने के तरीके ढूंढना चाहते हैं।
और पढ़ें: असफलता का ‘डर’ भगाने से ही जाएगा, जानें इस डर को कैसे भगाएं दूर
क्या अकेलेपन में भी खुश रहा जा सकता है?
कुछ लोगों को जहां अपने आस-पास लोगों का एक समूह देखने से खुशी का अनुभव होता है, वहीं ऐसे भी लोगों की कमी नहीं है, जिन्हें अकेलेपन में खुशी का एहसास होता है। तो अगर आप भी इन्हीं में से कोई एक हैं, तो इसे लेकर किसी तरह की चिंता या शर्म महसूस न करें। बस इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको अकेले रहना अच्छा लगता है, तो अकेले रहें। आप अपने पसंदीदा जगह पर अकेले घूम भी सकते हैं और अकेले ही अपना पसंदीदा कार्य भी कर सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि आपको खुश रहने के तरीकों के बारे में पर्याप्त जानकारी मिल गई होगी। बस इस बात का ध्यान रखें कि हर किसी के लिए खुशी का मतलब और उसे पाने का तरीका अलग-अलग हो सकता है। आपको खुद पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाना चाहिए। अगर आपको इसके बाद भी किसी तरह की शंका या सवाल है, तो आप मनोचिकित्सक की मदद ले सकते हैं।