पैरानॉयड पर्सनेल्टी डिसऑर्डर (Paranoid Personality Disorder) वह डिसऑर्डर है जिसमें लोगों के व्यवहार में सनकीपन आ जाता है। उस व्यक्ति का व्यवहार दूसरों के प्रति अजीब और असामान्य हो जाता है। इस डिसऑर्डर से ग्रस्त व्यक्ति सोचता है कि दूसरे लोग उसके साथ विश्वासघात, शोषण या उसका नुकसान करना चाहते हैं। यह डिसऑर्डर युवाओं में ज्यादा देखने को मिलता है। पैरानॉयड पर्सनेल्टी डिसऑर्डर वाले लोग वास्तविकता में नहीं रहते और ना ही वे इस बात को वे स्वीकार करते हैं। इसी वजह से उनके उपचार में समस्या आती है।