ये भी पढ़ेंः क्या हैं वह 10 सामान्य मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम्स (Mental Health Problems) जिनसे ज्यादातर लोग हैं अंजान?
स्किजोफ्रेनियाः यह एक ऐसी मानसिक बीमारी है जिससे ग्रसित इंसान वास्तविक और काल्पनिक वस्तुओं को समझने में भूल कर बैठता है और वह यूं ही खोया-खोया रहता है।दुनिया भर में लगभग 23 मिलियन लोगों को इस स्किजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी ने घेर रखा है। इस समस्या से पीड़ित रोगी के लिए काम करना, पढ़ाई करना या सामाजिक रूप से बातचीत करना बहुत मुश्किल हो जाता है। हालांकि स्किज़ोफ्रेनिया अन्य मानसिक बीमारियों की तरह आम नहीं है,और इसके लक्षण बहुत ही अलग हो सकते हैं।
स्किजोफ्रेनिया वाले लोगों को आजीवन इलाज की जरुरत होती है। शुरु में होने वाले इलाज इसकी गंभीर परेशानियों शुरु होने से पहले लक्षणों को नियंत्रण में लाने में मदद कर सकता है और इसके आगे के लिए इसको बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।
फिल्म को देखने के बाद इसपर लोगों का अलग-अलग रिएक्शन था और लोगों ने अपने रिएक्शन टिव्टर पर भी शेयर किए। यहां देखेंः
JOKER| the perfect depiction of how cruel the worlds toward marginalise group & what happens when (yes, society) doesn't take mental illness seriously. it definitely tackles how deep & far you can fall due to mental health. you wanted superheroes? fighting scenes? not for u then
— kay (@joaqnphoenix) October 4, 2019
डिसोसिएटिव आईडेंटिटी डीसॉर्डरः डिसोसिएटिव आईडेंटिटी डीसऑर्डर (DID) को पहले कई मल्टीपल डिसऑर्डर कहा जाता था। डिसोसिएटिव आईडेंटिटी डिसऑर्डर वाले लोग एक या एक से अधिक व्यक्तित्व विकसित करते हैं जो व्यक्ति के सामान्य व्यक्तित्व के साथ या बिना उसके अलग से काम करता रहता है।
डिसोसिएटिव आईडेंटिटी डीसॉर्डर (DID), डिसोसिएटिव डिसॉर्डर नाम के ग्रुप की एक समस्या है।डिसोसिएटिव डिसऑर्डर एक मानसिक बीमारी हैं जो यादों के टूटने से लेकर, जागरूकता, पहचान और/या धारणा पर सीधा असर करती हैं। जब इनमें से एक या अधिक कामों में हल्की सी भी रुकावट आती हैं, तो डिसोसिएटिव के लक्षण दिखने लगता हैं। ये लक्षण शुरुआत में कम हो सकते हैं, लेकिन वे इतने भी गंभीर हो सकते हैं जहां वे किसी व्यक्ति के सामान्य कामकाज, व्यक्तिगत जीवन और काम में रुकावट डाल सकते हैं।
साइकोसिसःसाइकोसिस (मनोविकृति) ज्यादातर लोग साइकोसिस को दुनिया से ब्रेक लेना मानते हैं और कहीं ना कहीं इसका मतलब यहीं होता भी है। सोइकोसिस यानि की मनोविकृति को किसी व्यक्ति के विचारों और धारणाओं में रुकावट के रूप में जाना जाता है जो उनके लिए यह पहचानना मुश्किल बना देता है कि वास्तविक (सच्चाई) क्या है और क्या नहीं है। इन रुकावटों की वजह से अक्सर उन चीजों को देखने, सुनने और विश्वास करने के रूप में अनुभव किया जाता है जो वास्तविकता से अलग या थोड़ा अजीब हैं, और जो आम विचारों, व्यवहार और भावनाओं के साथ नहीं होते हैं। साइकोसिस एक लक्षण है, बीमारी नहीं है, और यह जितना आप सोच सकते हैं उससे कहीं ज्यादा सामान्य है।
मनोविकृति के अलग-अलग लक्षण हो सकते है लेकिन आम तौर पर यह दो इसके मुख्य लक्षण हैं:
हैल्यूसिनेशन (भ्रम) ऐसी चीज़ों को देख, सुन या महसूस कर रहे हैं जो आपके आसपास है ही नहीं, जैसे कि:
- अलग-अलग आवाजें सुनना (ऑडिटरी हैल्यूसिनेशन)
- अजीब संवेदनाएं या अनमने भाव
- उन वस्तुओं या लोगों की झलक देखना जो वहां नहीं हैं।
डिल्यूशन इस तरह का भ्रम मजबूत विश्वास हैं जो व्यक्ति की संस्कृति के अनुसार नहीं हैं, जिसमें सच होने की संभावना नहीं है और जो दूसरों के लिए तर्कहीन लग सकते हैं, जैसे कि:
- इस बात पर विश्वास करना कि आप बाहरी बल विचारों, भावनाओं और व्यवहारों को नियंत्रित कर सकते हैं,
- यह मानना तुच्छ टिप्पणियों, घटनाओं या वस्तुओं का व्यक्तिगत अर्थ या महत्व है,
- यह सोचना कि आपके पास खास शक्तियां हैं,या आप एक स्पेशल मिशन पर हैं या यहां तक कि आप भगवान हैं।
पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डरः पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर एक ऐसी स्थिति है जिसका सीधा संबंध व्यक्ति के साथ घटी एक दर्दनाक या भयानक घटना के साथ होता है। जैसे यौन या शारीरिक उत्पीड़न, कोई गंभीर दुर्घटना, किसी प्रियजन की अस्वाभाविक मौत आदि। इस तरह की घटनाओं को या तो व्यक्ति अनुभव कर चुका होता है या उसे देख चुका होता है। हालांकि शारीरिक रूप से ऐसा व्यक्ति ठीक दिखता है लेकिन मानसिक रूप से वे काफी छतिग्रस्त होते हैं। इस तरह के मेंटल डिसऑर्डर से पीड़ित इंसान लंबे समय तक उन भयानक घटनाओं से उबर नहीं पाता है जिससे उसके जीवन का हर एक पहलू प्रभावित होता है।
जहां एक तरफ लोग दिमागी बीमारी को छुपाने और इसके बारे में बात करने से कतराते हैं वहीं जोकर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म ने लोगों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया है कि लोग खुलकर मेंटर हेैल्थ के बारे में बात करें।
और पढ़ेंः
पैरानॉयड पर्सनेल्टी डिसऑर्डर (Paranoid Personality Disorder) : जानें इसके कारण लक्षण और उपचार
ब्रेस्ट कैंसर से डरें नहीं, खुद को ऐसे मेंटली और इमोशनली संभाले
मेंटल स्ट्रेस कम करना है तो करें ईवनिंग वॉक, और भी हैं कई हेल्थ बेनिफिट्स
जोकर फिल्म ने मेंटल हेल्थ के प्रति लोगों को किया अवेयर, किसी को भी हो सकते हैं ये 5 तरह के डिसऑर्डर